Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Paper

Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा विज्ञप्ति संख्या 03/उअसेचआ/2015 Date – 20 November, 2015 के पोस्ट Code-04 Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 हेतु Group C भर्ती परीक्षा 2017 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 20 November, 2015 में विज्ञापित, पदनाम – Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3, पद कोड – 4, हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 10 जनवरी, 2017 को आयोजित की गयी थी ।

UKSSSC द्वारा आयोजित Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 हेतु Group C भर्ती परीक्षा 2017 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)

पद नाम : Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3
पद कोड : 04
परीक्षा तिथि : 10 जनवरी, 2017
कुल प्रश्न : 100

इस प्रश्न पत्र को यदि आप PDF में Download करना चाहते हैं तो पोस्ट के अन्त में देए Download Botton में क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। 

1. निम्नांकित में व्यंजनों का सही क्रम है –
(A) क वर्ग, ट वर्ग, त वर्ग, च वर्ग
(B) क वर्ग, प वर्ग, ट वर्ग, च वर्ग
(C) क वर्ग, त वर्ग, प वर्ग, च वर्ग
(D) क वर्ग, च वर्ग, ट वर्ग, प वर्ग

ANS : D

2. जिसके रूप में कोई विकार न आये, जो सदैव एक सा रहे, वह शब्द कहलाता है –
(A) क्रियाविशेषण
(B) संज्ञा
(C) सर्वनाम
(D) अव्यय

ANS : D

3. निम्नलिखित वर्ग–विच्छेद का सही शब्द है –
उ + ज् + ज् + व् + अ + ल् + अ
(A) उज्वल
(B) उज्जवल
(C) उजवल
(D) उज्ज्वल

ANS : D

4. कौन सा शब्द बहुवचन है ?
(A) दूध
(B) प्राण
(C) गेहूँ
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

5. निम्नांकित में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए –
(A) अंतर्द्वन्द्व
(B) अंतर्द्वन्द
(C) अंर्तदन्द्व
(D) अन्तरद्वंद्व

ANS : A

6. प्रेम मगन मुख वचन न आवा।
पुनि-पुनि पद सरोज सिर नावा।।
उपर्युक्त पंक्तियाँ हैं –
(A) दोहा
(B) चौपाई
(C) सोरठा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

7. राधा मुख को चन्द्रसा, कहते हैं मतिरंक।
निष्कलंक है ये सदा, उसमें प्रगट कलंक।।
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ?
(A) व्यतिरेक
(B) भ्रान्तिमान
(C) अन्योक्ति
(D) अतिशयोक्ति

ANS : A

8. ‘इति’ शब्द का विलोम है –
(A) अंत
(B) अथ
(C) अति
(D) अध

ANS : B

9. ‘गोसांई दत्त’ मूल नाम निम्नांकित में से किस रचनाकार का है ?
(A) गोस्वामी तुलसीदास
(B) शेखर जोशी
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

10. हिन्दी की कितनी उपभाषाएँ मानी गई हैं ?
(A) चार
(B) आठ
(C) पाँच
(D) सत्रह

ANS : C

11. ‘तिनके की ओट में पहाड़’ का अर्थ है –
(A) छोटी सी बात में बड़ा रहस्य छिपा होना।
(B) असम्भव की कल्पना करना।
(C) कल्पना में तथ्य की तलाश।
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

12. छन्दशास्त्र के प्रथम प्रणेता निम्नांकित में से कौन हैं ?
(A) आचार्य भामह
(B) भरतमुनि
(C) आचार्य पिंगल
(D) आचार्य विश्वनाथ

ANS : C

13. खेतड़ी किस उद्योग के लिये प्रसिद्ध है ?
(A) तांबा
(B) एलुमिनियम
(C) सीसा
(D) जस्ता

ANS : A

14. एफ. टी. पी. (FTP) है –
(A) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
(B) फाइल ट्रान्समिशन प्रोटोकॉल
(C) फाइल ट्रान्समिशन प्रोसेसिंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ANS : A

15. भारतीय कृषि शोध संस्थान अवस्थित है –
(A) भोपाल
(B) वाराणसी
(C) कटक
(D) नई दिल्ली

ANS : D

16. ‘जीवन’ का सम्बन्ध ‘मृत्यु से है ठीस इसी तरह आशा का सम्बन्ध ………….. ?
(A) दुःखी
(B) निराशा
(C) रोना
(D) पीड़ा

ANS : B

17. राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान स्थित है –
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) नई दिल्ली
(D) कटक

ANS : D

18. निषेचन के बिना फल के विकास को कहते हैं –
(A) बैक क्रास
(B) पार्थेनोकाप
(C) एपोमिक्सिस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ANS : B

19. यूनिक्स (UNIX) है –
(A) मल्टीयूजर ओएस
(B) टाइम-शेयर्ड ओएस
(C) मल्टी प्रोग्राम्ड ओएस
(D) उपरोक्त सभी

ANS : D

20. निम्नलिखित में किस पदार्थ का उपयोग अम्लीय मृदा के सुधार में किया जाता है ?
(A) यूरिया
(B) पाइराइट
(C) चूना
(D) जस्ता

ANS : C

21. भारत : मोर :: रूस:?
(A) पांडा
(B) हाथी
(C) चीता
(D) भालू

ANS : D

22. धान के लिये सर्वोत्तम जैविक खाद है –
(A) राइजोबियम मेलीलोटाई
(B) बेसीलस पोलीमिक्सा
(C) बेसीलस मेगाथेरियम
(D) एजोला पिन्नाटा

ANS : D

23. निम्न में से किस राज्य में सर्वाधिक जूट का उत्पादन होता है ?
(A) असम
(B) पं0 बंगाल
(C) बिहार
(D) उड़ीसा

ANS : B

24. मधुमक्खी के लिए कौन सा कीटनाशक हानिरहित है ?
(A) एण्डोसल्फान
(B) परमेथ्रिन
(C) बी0एच0सी0
(D) 2, 4-डी

ANS : A

25. निम्न में से कौन प्वाइंटिंग डिवाइस नहीं है ?
(A) माउस
(B) ट्रैकबॉल
(C) बारकोड स्कैनर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ANS : C

26. साइकोसील है एक –
(A) वृद्धि हार्मोन
(B) वृद्धि अवरोधक
(C) उर्वरक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ANS : B

27. सब्जी के लिये काम आने वाले पौधे के अध्ययन को कहते हैं –
(A) फ्लोरीकल्चर
(B) पोमोलॉजी
(C) हॉर्टिकल्चर
(D) ओलेरीकल्चर

ANS : D

28. एल.डी.आर. में अधिकतम लाभ कब होगा ?
(A) MC = MP
(B) MC > MP
(C) MP = TP
(D) MP > TP

ANS : D

29. ओ.एम.आर, है –
(A) ओपन मार्क रीडर
(B) ओपन मशीन रीडर
(C) ओपन मार्क रिकार्डर
(D) ऑप्टिकल मार्क रीडर

ANS : D

30. अम्लीय वर्षा में मुख्यतः पाया जाता है –
(A) PO4
(B) NO2
(C) NO3
(D) CH4

ANS : B

31. निम्न में से कौन बागाती कृषि की उपज नहीं है ?
(A) चाय
(B) कहवा
(C) गन्ना
(D) नारियल

ANS : C

32. A, B से लम्बा है किन्तु C से छोटा है। E, B से लम्बा है किन्तु A से छोटा है। D, A से लम्बा है किन्तु C से छोटा है। सबसे छोटा कौन है ?
(A) B
(B) A
(C) D
(D) E

ANS : A

33. पोमोलोजी में अध्ययन करते हैं –
(A) फलों का
(B) वनों का
(C) फूलों का
(D) कीटों का

ANS : A

34. गेहूं की फसल को कितनी बार सींचित करने की आवश्यकता होती है ?
(A) छ: (06)
(B) दस (10)
(C) दो (02)
(D) एक (01)

ANS : A

35. दशमलव संख्या प्रणाली निम्न दो अंकों पर आधारित है –
(A) 1, 2
(B) 1, 0
(C) 1, 5
(D) 1, 9

ANS : B

36. निम्न में से कौन नदी का पंक्षी पंजा’ आकार का डेल्टा है ?
(A) डेन्यूब
(B) नाइजर
(C) नील
(D) मिसीसीपी

ANS : D

37. क्षारत की दृष्टि से निम्न में से कौन सी फसल ज्यादा संवेदनशील है ?
(A) चना
(B) मक्का
(C) सरसों
(D) आलू

ANS : A

38. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) सतलज
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) ब्रह्मपुत्र

ANS : C

39. A और B भाई हैं। C और D बहनें हैं। A का बेटा D का भाई है, तो B, C से किस तरह सम्बन्धित है ?
(A) चाचा
(B) पिता
(C) भाई
(D) दादा

ANS : A

40. कपास का रेशा मुख्य रूप से बना होता है –
(A) लिग्निन से
(B) स्टार्च से
(C) सेल्यूलोज से
(D) इनमें से किसी से नहीं

ANS : C

41. पौधों पर कैल्शियम की कमी के लक्षण सर्वप्रथम कहाँ प्रदर्शित होते हैं ?
(A) निचली पत्तियों पर
(B) बीच की पत्तियों पर
(C) किनारे की पत्तियों पर
(D) सभी पत्तियों पर

ANS : C

42. कौसानी में लक्ष्मी आश्रम की स्थापना निम्न में से किसने की ?
(A) विद्या देवी
(B) भागीरथी
(C) कुन्ती देवी
(D) सरला बहन

ANS : D

43. ‘एगरिकल्चर’ शब्द लिया गया है –
(A) ग्रीक
(B) लेटिन
(C) अरबिक
(D) फ्रेंच

ANS : B

44. निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन किसी न किसी प्रकार से समान है और एक अपना अलग समूह का निर्माण करते हैं। इनमें से कौन सा एक ऐसा है, जो अन्य तीन से भिन्न है ?
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) धान
(D) सरसों

ANS : D

45. निम्न में से कौन लघु दिवस उपज है ?
(A) मक्का, लोबिया, बाजरा
(B) गेहूं, सरसों, चना
(C) मूग, सोयाबीन, बाजरा
(D) गेहूं, सोयाबीन, बाजरा

ANS : C

46. 0.002 – 0.02 मिमी0 कणों की मृदा कहलाती हैं –
(A) चिकनी मिट्टी
(B) सूक्ष्म रेत
(C) सिल्ट
(D) स्थूल रेत

ANS : C

47. कौन सी नहर अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ती है ?
(A) स्वेज नहर
(B) पनामा नहर
(C) ग्रान्ड नहर
(D) इरी नहर

ANS : B

48. ‘थारू’ शब्द का क्या अभिप्राय है ?
(A) एक प्रकार की वनस्पति
(B) एक प्रकार का भोजन
(C) एक प्रकार की जनजाति
(D) एक प्रकार का पक्षी

ANS : C

49. प्रकाश रसायनिक धूम में कौन सी गैसें आती हैं ?
(A) O3 PAN and CO
(B) O2 PAN and NO2
(C) O3 PAN and NO2
(D) O2 PAN and CO

ANS : C

50. जो भिन्न है उसे ज्ञात करें –
(A) माउस
(B) की-बोर्ड
(C) कम्प्यूटर
(D) मॉनीटर

ANS : C

51. एशिया का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना निम्न में से किस राज्य में है ?
(A) झारखण्ड
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

ANS : A

52. किस फसल की खेती के लिए काली मिट्टी उपयुक्त होती है ?
(A) जूट
(B) कपास
(C) चावल
(D) गेहूँ

ANS : B

53. पौधों में जिंक का मुख्य कार्य क्या है ?
(A) नाइट्रोजन का निर्माण
(B) फास्फोरस का निर्माण
(C) बोरोन की क्रिया को बढ़ाने हेतु
(D) ट्रिप्टोफास के निर्माण हेतु आवश्यक

ANS : D

54. उत्तराखण्ड की प्राचीनतम प्रजाति कौन सी है ?
(A) लोहार
(B) खस
(C) किरात
(D) कोल

ANS : D

55. गाँठ गोभी हेतु किस तरह की मृदा की आवश्यकता है ?
(A) दोमट
(B) चिकनी दोमट
(C) सिल्टी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ANS : A

56. यदि माह का 11वाँ दिन शनिवार है, तो निम्नलिखित में से कौन सा दिन माह में पाँच बार पड़ेगा ?
(A) मंगलवार
(B) रविवार
(C) बुधवार
(D) शनिवार

ANS : C

57. गन्ने का सबसे अधिक हानिकारक रोग है –
(A) लाल सड़न
(B) आर.एस.डी.
(C) जी.एस.डी.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ANS : A

58. रत्ना एक प्रजाति है –
(A) मक्का
(B) चावल
(C) जौ
(D) गेहूँ

ANS : B

59. निम्न में से किस देश में विक्टोरिया झील स्थित है ?
(A) यूगांडा
(B) सोमालिया
(C) तंजानिया
(D) रूवांडा

ANS : A&C

60. कुमायूँ के पहले आयुक्त कौन थे ?
(A) ट्रेल
(B) ई0 गार्डनर
(C) हेनरी रेमजे
(D) पी0 बैरन

ANS : B

61. जमुनापारी नस्ल है –
(A) गाय
(B) बकरी
(C) भैंस
(D) भेड़

ANS : B

62. Kcac: Cack:: XgTF:?
(A) EmgF
(B) EgmX
(C) FmgX
(D) GmeF

ANS : C

63. मुर्रा किसकी प्रजाति है ?
(A) भैंस
(B) गाय
(C) भेड़
(D) बकरी

ANS : A

64. स्तन ग्रंथियों से निकलने वाला प्रथम द्रव्य कहलाता है –
(A) कोलोस्ट्रम
(B) न्यूट्रीफ्लेविन
(C) आक्सीटोसिन
(D) स्तन द्रव्य

ANS : A

65. उत्तराखण्ड का लोक गीत कौन सा है ?
(A) न्यौली
(B) छपेली
(C) चैती
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : D

66. भारत में सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन सा है ?
(A) झरिया
(B) बोकारो
(C) गिरिडीह
(D) रानीगंज

ANS : D

67. चावल की प्रथम बौनी किस्म जो भारत में विकसित हुई –
(A) जया
(B) साकेत-4
(C) गोविंद
(D) नरेन्द्र-97

ANS : A

68. 6 किमी0 चलने के बाद मैं दाँये मुड़ा एवं 2 किमी0 की दूरी तय की तब बॉये मुड़कर 10 किमी की दूरी तय की अन्त में मैं उत्तर की ओर चल रहा था मैने मेरी यात्रा किस दिशा में शुरु की ?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

ANS : A

69. विषमयुग्मजी पादप का षमयुग्मजी अप्रभावी जनक के साथ संकरण कहलाता है –
(A) प्रतीप संकरण
(B) एकसंकर संकरण
(C) द्विसंकर संकरण
(D) परीक्षार्थ संकरण

ANS : D

70. बहुगुणिता को कृत्रिम रूप से प्रेरित किया जा सकता है –
(A) कॉल्चिसिन
(B) 0.1M Nacl विलयन
(C) 0.25M शर्करा विलयन
(D) जियाटिन

ANS : A

71. उत्तराखण्ड की विधान सभा में अनुसूचित जनजाति के लिये कितनी सीट आरक्षित हैं ?
(A) 5
(B) 2
(C) 4
(D) 1

ANS : B

72. पौधों को रोग प्रतिरोधक बनाया जा सकता है –
(A) उत्परिवर्तन द्वारा
(B) गुणसूत्रों की संख्या बढ़ाकर
(C) स्वयं की वन्य प्रजाति से संकरण द्वारा
(D) कॉल्चिसिन द्वारा

ANS : D

73. A, B का भाई है। B, C की पत्नी है। C, D का पुत्र है। D, E की पत्नी है। E, B का कौन है ?
(A) साला
(B) दामाद
(C) सास
(D) ससुर

ANS : D

74. कॉल्चिसिन प्रभावित करता है –
(A) गुणसूत्र संघनन
(B) डी.एन.ए. प्रतिकृति
(C) तर्कु तंतु का संघटन
(D) जीन विनिमय

ANS : C

75. चक्रवातीय क्षेत्रों में छत की बनावट कैसी होनी चाहिए ?
(A) तिकोनी
(B) पिरामिड आकार
(C) सपाट
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

76. शुद्ध वंशक्रम वरण द्वारा कौन सी फसलों का नस्ल शुद्धिकरण किया जाता है ?
(A) स्वपरागणित फसलें
(B) परंपरागणित फसलें
(C) कायिक वर्षी फसलें
(D) उपरोक्त सभी

ANS : A

77. ‘कालसी अभिलेख’ उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) देहरादून
(C) चमोली
(D) पौड़ी

ANS : B

78. निम्नलिखित में से कौन भैंस का देशी नस्ल है ?
(A) जर्सी
(B) गीर
(C) साहिवाल
(D) मुर्राह

ANS : D

79. भारत के किस राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

ANS : D

80. ADE: FGJ:: KNO:?
(A) PQR
(B) PQT
(C) RQP
(D) TPR

ANS : B

81. उत्तराखण्ड के एक मात्र भारत रत्न कौन हैं ?
(A) पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त
(B) हेमवती नन्दन बहुगुणा
(C) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल
(D) चन्द्र सिंह गढ़वाली

ANS : A

82. निम्नलिखित में से किसको हरी खाद के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(A) गन्ना
(B) प्याज
(C) तम्बाकू
(D) ऊँचा

ANS : D

83. कौन सी नदी पुरोला घाटी के लिए वरदान है ?
(A) पिण्डर
(B) कमल नदी
(C) मंदाकिनी नदी
(D) रामगंगा नदी

ANS : B

84. ‘मारमागांव बंदरगाह’ भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) गोवा
(B) कर्नाटक
(C) चेन्नई
(D) तमिलनाडू

ANS : A

85. ICAR के निर्माण का वर्ष है –
(A) 1905
(B) 1925
(C) 1929
(D) 1889

ANS : C

86. उत्तराखण्ड में आर्डिनेन्स फैक्ट्री कहाँ है ?
(A) मसूरी
(B) नैनीताल
(C) देहरादून
(D) अल्मोड़ा

ANS : C

87. टाइगर फाल कहाँ है?
(A) चकराता
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) पिथौरागढ़

ANS : A

88. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरु किया गया –
(A) 2 अक्टूबर 1950
(B) 2 अक्टूबर 1951
(C) 2 अक्टूबर 1952
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS :C

89. उत्तराखण्ड विधान सभा हेतु प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
(A) 12 फरवरी 2002
(B) 13 फरवरी 2002
(C) 14 फरवरी 2002
(D) 15 फरवरी 2002

ANS : C

90. गाँधी जी के “डांडी मार्च में उत्तराखण्ड से किसने प्रतिभाग किया था ?
(A) मुकुन्दीलाल
(B) विक्टर मोहन जोशी
(C) ज्योतिराम काण्डपाल
(D) खुशीराम

ANS : C

91. महत्वपर्ण ग्रीन हाउस गैस जो मख्य रूप से धान की खेती से उत्पन्न होती है –
(A) CH4
(B) CO2
(C) N2O
(D) उपरोक्त में सभी

ANS : A

92. ‘प्रजामण्डल’ की स्थापना देहरादून में उद्देश्यों को लेकर की गई थी –
(A) ब्रिटिश शासन से मुक्ति के लिए
(B) गोरखा शासन की मुक्ति के लिए
(C) सामाजिक सुधारों के लिए लोगों को संगठित करना
(D) जनता को टिहरी राज्य के कुशासन से मुक्ति के लिए

ANS : D

93. उत्तराखण्ड में शासन करने वाला प्रथम ऐतिहासिक राजवंश कौन था ?
(A) कुणीन्द
(B) परमार
(C) कत्यूरी
(D) गोरखा

ANS : C

94. डैगर निमेटोड है –
(A) एनाग्यूना
(B) लोन्गीडोरस
(C) जिफिनीमा
(D) ट्राईकोडोरस

ANS : C

95. उत्तरकाशी का प्राचीन नाम क्या था ?
(A) सौम्यकाशी
(B) केदार क्षेत्र
(C) बाड़ाहाट
(D) श्री क्षेत्र

ANS : C

96. ‘टिहरी रियासत’ (स्टेट) का भारतीय संघ में विलिनीकरण का वर्ष है –
(A) 1920
(B) 1932
(C) 1949
(D) 1955

ANS : C

97. गेहूँ में ईयर कोकल रोग किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) विषाणु
(D) निमेटोड

ANS : D

98. किसे ‘गढ़-केसरी’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) गोविन्द बल्लभ पन्त
(B) मुकुन्दीलाल
(C) अनसूइया प्रसाद बहुगुणा
(D) जोध सिंह नेगी

ANS : C

99. वायु के वेग को मापने का यंत्र है –
(A) पोटोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) एनीमोमीटर

ANS : D

100. कत्यूरी शासकों की राजधानी थी –
(A) श्रीनगर
(B) अल्मोड़ा
(C) कार्तिकेयपुर
(D) मोरध्वज

ANS : C

Download

2 thoughts on “Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Paper”

Leave a Comment