UKSSSC Computer Operator Cum Programmer 2017 पद कोड-10, 44 Paper

UKSSSC Computer Operator Cum Programmer

UKSSSC Computer Operator Cum Programmer / कम्प्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर 05 November 2017 को आयोजित परीक्षा का हल प्रश्नपत्र


पद नाम – कम्प्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर / UKSSSC Computer Operator Cum Programmer
पद कोड – 10,44
कुल प्रश्न – 100


1. 1 बाइट के बराबर है :

(A) 4 बिट्स के
(B) 8 बिट्स के
(C) 6 बिट्स के
(D) 32 बिट्स के

ANS : B

2. ऑपरेटर “&” के उपयोग किया जाता है :

(A) बिटवाइस AND
(B) बिटवाइस OR
(C) लॉजिकल AND
(D) लॉजिकल OR

ANS : A

3. ……………. युक्तियाँ मानव के समझने योग्य डाटा एवं प्रोग्राम को कम्प्यूटर द्वारा प्रसंस्कृत करने के स्वरूप में परिवर्तित करती है ?

(A) प्रिंटिंग
(B) आउटपुट
(C) सोलिड स्टेट
(D) इनपुट

ANS : D

4. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक कम्प्यूटर नेटवर्क को जोड़ता है ?

(A) गेटवे
(B) पाथवे
(C) यू0पी0एस0
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

5. टी0सी0पी0/आई0पी0 प्रोटोकॉल कितने स्तरों को सम्बोधित करते हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

ANS : D

UKSSSC Group C Exam Solved Paper {25 NOVEMBER 2018}

6. निम्न प्रोग्राम का आउटपुट क्या है ?

In + a = 4, b = -4
Print f(“%d”, a=b);

(A) प्रिंट 4
(B) प्रिंट 0
(C) प्रिंट नॉन ज़ीरो वैल्यू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

7.किसी variable की डिफ़ाल्ट स्टोरेज क्लास होती है ?

(A) ऑटो
(B) स्टेटिक
(C) रजिस्टर
(D) एक्सटर्न

ANS : A

8. कौन-सा पेरिफेरल पोर्ट लेजर प्रिंटर को सबसे तेज गति प्रदान करता है ?

(A) RS-232
(B) Parallel
(C) Serial
(D) SCSI

ANS : B

9. बरनर्स-ली ने इंटरनेट पर डाटा साझा करने के लिए क्या विकसित किया था ?\

(A) HTML & HTTP
(B) HTML & TCP
(C) HTML & FTP
(D) HTML & IP

ANS : A

10. प्रोग्रामिंग लैग्वेज ‘सी’ निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ?

(A) आब्जेक्ट आरियेंटेड लैंग्वेज
(B) स्ट्रक्चर्ड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(C) आब्जेक्ट बेस्ड लैंग्वेज
(D) कम्पोनेंट बेस्ड लैंग्वेज

ANS : B

11. निम्नलिखित में से कौन सा फायरवॉल का प्रकार है ?

(A) पैकेट फिल्टरिंग फायरवॉल
(B) डुयल होल्ड गेट-वे फायरवॉल
(C) स्क्रीन होस्ट फायरवॉल
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : D

12. एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाना कहलाता है :

(A) ब्राउज़िंग
(B) डाउनलोडिंग
(C) अपलोडिंग
(D) अटैचमेंट

ANS : A

13. एक ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा जो स्थायी रूप से मुख्य मेमोरी में रहता है :

(A) जॉब सिड्यूलिंग मॉड्यूल
(B) ट्रांस्लेटर
(C) कर्नल
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : C

14. एक रजिस्टर चर राशि का जीवनकाल …………… तक होता है।

(A) कुछ फलनों की सीमाओं तक
(B) फलन के समापन तक
(C) मुख्य फलन की सीमा तक
(D) प्रारम्भ से अंत तक पूर्ण प्रोग्राम तक

ANS : B

15. (101101)2 का डेसीमल नम्बर में रूपान्तरण है :

(A) (45)10
(B) (43)10
(C) (40)10
(D) (47)10

ANS : A

16. निम्नलिखित मैं से कौन-सी स्विचिंग टैक्निक इंटरऐक्टिव ट्रेफिक के लिए उपयुक्त है ?

(A) सर्किट स्विचिंग
(B) मैसेज स्विचिंग
(C) पैकेट स्विचिंग
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : C

17. …………. प्रोग्राम बड़ी फ़ाइल को छोटी फ़ाइल में कम्प्रेस करता है।

(A) विन शृंक
(B) विन स्टाइल
(C) विन जिप
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

ANS : C

18. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति दो पैकेट को एक ही समय में आरके मीडियम के ऊपर ट्रांसमीट करने के लिए प्रयुक्त होती हैं ?

(A) कंटेन्शन
(B) कालीजन
(C) सिंक्रोनस
(D) एसिंक्रोनस

ANS : B

19. ROM को कहते हैं :

(A) रीड ओनली मोड
(B) रीड वन मेमोरी
(C) रीड ओनली मेमोरी
(D) रीड वंस मेमोरी

ANS : C

20. इनमें से कौन-सा कम्यूनिकेशन टूल नहीं है ?

(A) ई-मेल
(B) टेलनेट
(C) यूज़नेट
(D) वेरोनिका

ANS : D

21. IP एड्रेस कितने क्लासेस में विभाजित होते है ?

(A) 8
(B) 3
(C) 6
(D) 5

ANS : D

22. एक रेस्टोरेन्ट में एक वेतर निम्न में से कौन-सी भूमिका निभाता है ?

(A) क्लाइंट
(B) सर्वर
(C) पीयर
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : B

23. इनमें से कौन-सी टोपोलॉंजी प्रसारण प्रकार की नहीं है ?

(A) स्टार
(B) बस
(C) रिंग
(D) ट्री

ANS : C

24. उस हार्डवेयर को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर से डिजिटल सिग्नल को एनालॉग में बदलता है और टेलिफोन लाइंस द्वारा भेज सकता है ?

(A) रेड वायर
(B) ब्लू कार्ड
(C) मॉड़म
(D) टावर

ANS : C

25. www सर्विस वेब सर्वर और वेब ब्राउज़र के बीच सम्पर्क स्थापित करने के लिए …………….. प्रोटोकाल इस्तेमाल करती है।

(A) HTTP
(B) FTP
(C) SMTP
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

26. ANSI ‘C’ मानक के अनुसार एक चा र राशि की अधिकतम लम्बाई हो डाकती है :

(A) 31 करैक्टर
(B) असीमित करैक्टर
(C) 8 करैक्टर
(D) 15 करैक्टर

ANS : A

27. ODBC का पूरा नाम है :

(A) Object Database Connectivity
(B) Oral Database Connectivity
(C) Open Database Connectivity
(D) Oracle Database Connectivity

ANS : C

28. TFTP का पूरा नाम है :

(A) Trivial File Transfer Protocol
(B) Text File Transfer Protocol
(C) File Transfer Protocol
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

29. S-VHS एक है :

(A) ध्वनि यंत्र
(B) आडिओ प्रारूप
(C) विडियो प्रारूप
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

30. निम्न में से कौन-सा कार्य एक वर्कशीट बनाने से संबन्धित नहीं है ?

(A) वर्क बुक को सेव करना
(B) वर्क शीट को संशोधन करना
(C) टेक्स्ट और डाटा इनपुट करना
(D) वर्क शीट को कॉपी करना

ANS : D

31. कम्प्यूटर के डाटा को स्टोर करने की कौन-सी अधिकतम इकाई है ?

(A) TB
(B) Zetta Byte
(C) MB
(D) Geop Byte

ANS : D

32.निम्न में से कौन-से तत्वों/सहजगुणों का संबंधपरक डेटाबेस में शून्य मान नहीं हो सकता है ?

(A) कुंजियों का
(B) चर राशियों का
(C) सम्बन्धों का
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : A

33. एक इकाई के रूप में माने जाने वाले संबन्धित रिकॉर्ड की संख्या को कहा जाता है :

(A) डेटाबेस
(B) फाइल्स
(C) DBMS
(D) इन्फॉर्मेशन

ANS : B

34. सबसे धीमी प्रसारित गति होती है :

(A) टिवस्टेड पेयर वायर
(B) कोऐक्सीयल केबल
(C) फाइबर ऑप्टिक केबल
(D) माइक्रोवेव

ANS : A

35. कैश मेमोरी निम्न में से किस सिद्धांत पर कार्य करती है ?

(A) डाटा का क्षेत्र
(B) मेमोरी का क्षेत्र
(C) संदर्भ का क्षेत्र
(D) संदर्भ और मेमोरी का क्षेत्र

ANS : C

36. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता किस टेक्स्ट के ऊपरी एवं निचली मार्जिन को व्यवस्थित करता है जिसके द्वारा टेक्स्ट ऊर्ध्वाकार दिशा केडबल्यू सापेक्ष केन्द्रित होता है ?

(A) वर्टिकल जस्टीफ़ाइंग
(B) वर्टिकल एडजस्टिंग
(C) ड्यूल सेन्ट्रिंग
(D) हारिजेंटल सेन्ट्रिंग

ANS : A

37. मैग्नेटिक टेप्स, फ्लॉपी डिस्क, ऑप्टिकल डिस्क, फ्लैश मेमोरी और हार्ड डिस्क किसका उदाहरण हैं ?

(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) फ्लैश मेमोरी
(C) कैश मेमोरी
(D) सहायक मेमोरी

ANS : D

38. कौन-सा फंक्शन मेमोरी की मांग करने के साथ पहले से एलोकेटिड बाइट्स को शून्य कर डेटा है ?

(A) मैलोक ()
(B) कालोक ()
(C) रीअलोक ()
(D) फ्री ()

ANS :B

39. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम है :

(A) सिंगल यूजर, सिंगल टास्किंग
(B) सिंगल यूजर, मल्टी टास्किंग
(C) मल्टी यूजर, सिंगल टास्किंग
(D) मल्टी यूजर, मल्टी टास्किंग

ANS : D

40. आभासी कोड एक …………… है।

(A) प्रोग्राम का शुद्ध संस्करण
(B) भाषा मुक्त कोड
(C) संकलन प्रक्रम का परिणाम
(D) विशेष भाषा से निर्मित किया गया कोड

ANS : B

41. विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की …………… कहलाता है।

(A) एडिटिंग
(B) क्रिएटिंग
(C) एडजस्टिंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

42. जब सम्पर्क स्थापित करने का समय अधिक और डाटा का साइज़ कम हो तो डाटा हस्तांतरण के लिए उपयुक्त अधिमान तरीका निम्न में से कौन-सा है ?

(A) परिपथ स्विचिंग
(B) पैकेट स्विचिंग
(C) टाइम डिविजन मल्टीप्लेक्सिंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

43. निम्न में से कौन डोमेन नेम नहीं है ?

(A) .edu
(B) .gov
(C) .org
(D) .txt

ANS : D

44. एक स्टेटिक वेबसाइट को यह भी कहा जाता है :

(A) 5-पेज वेबसाइट
(B) क्लासिक वेबसाइट
(C) ब्रोसर वेबसाइट
(D) वेब एप्लीकेशन

ANS : B

45. इनमें से कौन-सा नेटवर्क एक सीमित भौगोलिक क्षेत्र में स्थित कम्प्यूटरस को आपस में जोड़ने के लिए प्रयुक्त होता है ?

(A) MAN
(B) WAN
(C) LAN
(D) Internet

ANS : C

46. ‘सी’ भाषा के अनुसार निम्न में से कौन-सा रियल कान्स्टेन्ट का सही निरूपण नहीं है ?

(A) 15e0.3
(B) 150 E+2
(C) 1.5 e4
(D) 15 E+3

ANS : A

47. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘सी’ का अंकगणितीय ऑपरेटर नहीं है ?

(A) +
(B) –
(C) *
(D) &

ANS : D

48. MS-Word में फॉन्ट साइज बढ़ाने के लिए प्रयुक्त होने वाला शॉर्ट-कट है :

(A) Ctrl + ]
(B) Ctrl + D
(C) Ctrl + Shift
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

49. किसी रिलेशन को विशिष्ट रूप से पहचानने के लिए किस एट्रीब्यूट सेट का प्रयोग किया जाता है ?

(A) प्राइमरी-की
(B) सुपर-की
(C) केंन्डिडेट-की
(D) कम्पोजिट-की

ANS : B

50. निम्न में से कौन-सा ऑडियो प्ररू[ माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा विकसित किया गया ?

(A) AIFF
(B) MIDI
(C) Real Audio
(D) WAV

ANS : D

51. यूजर डिफ़ाइंड डाटा टाइप को प्राप्त किया जा सकता है :

(A) स्ट्रक्ट
(B) इनम
(C) टाइप डेफ
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : D

52. MS-Word के पैराग्राफ में सेंटर अलाईमेंट लागू करने के लिए हम दबा सकते है :

(A) Ctrl + S
(B) Ctrl + C
(C) Ctrl + A + C
(D) Ctrl + E

ANS : D

53. फॉन्ट डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए यह ‘की’ दबाते हैं :

(A) Ctrl + Shift + D
(B) Ctrl + Shift + O
(C) Ctrl + Shift + F
(D) Ctrl + Shift + X

ANS : C

54. निम्नलिखित में से कौन-सा माडुलेशन और डीमाडुलेशन के लिए प्रयोग होता है ?

(A) मॉड़म
(B) प्रोटोकाल
(C) गेटवे
(D) मल्टीप्लेक्स

ANS : A

55. ‘सी’ भाषा का जनक कौन है ?

(A) बजर्न स्ट्राउटस्टुप
(B) जेम्स ए गोस्लिंग
(C) डेनिस रिची
(D) डॉ ई एफ कोड

ANS : C

56. निम्न में से एक डाटाबेस जिसे बिन्दु, रेखा एवं बहुभुज सहित आब्जेक्ट्स को स्पेस में भंडारण एवं क्वेरी करने के लिए अनुकूलित किया गया है :

(A) स्पेशल डेटाबेस
(B) RDBMS
(C) स्पाटियल डेटाबेस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

57. DQL का पूरा नाम है :

(A) Digital Query Language
(B) Data Query Language
(C) Dynamic Query Language
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

58.टैग और परीक्षण जो प्रत्यक्ष रूप से पेज पर प्रदर्शित नहीं होते है, उन्हे …………. खण्ड में लिखा जाता है ।

(A) <Head>
(B) <Title>
(C) <Body>
(D) <Html>

ANS : A

59.LAN से जुड़े कम्प्यूटर ……………….

(A) तेज चल सकते है
(B) सूचना/पेरिफ़्रल डिवाइसेस को शेयर कर सकते हैं
(C) ऑनलाइन टास्क कर सकते हैं
(D) ई-मेल कर सकते हैं

ANS : B

60.किसी कम्प्यूटर में एक निब्बल में कितने बिट्स होते है ?

(A) 4
(B) 8
(C) 16
(D) 32

ANS : A

61. माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल स्प्रेडशीट में A2:A4 इंगित करता है।

(A) केवल सेल A3
(B) सेल A2 से सेल A4 तक
(C) केवल सेल A2 और सेल A4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

62. डिफाल्ट लेबल को स्विच स्टेटमेन्ट में किस जगह पर लगाया जा सकता है ?

(A) शुरुआत में
(B) अंत में
(C) मध्य में
(D) कहीं पर भी

ANS : B

63. 192.5.48.3 एड्रेस ……………… के अंतर्गत आता है।

(A) क्लास A
(B) क्लास B
(C) क्लास C
(D) क्लास D

ANS : C

64. निम्न में से कौन-सा डेटाबेस का संशोधन नहीं है ?

(A) डिलीशन
(B) इनसरशन
(C) अपडेटिंग
(D) सोरटिंग

ANS : D

65. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर की प्रथम जनरेशन में क्या प्रयुक्त होता था ?

(A) IC
(B) मेमोरी
(C) वेक्यूम ट्यूब
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

66. स्टैंडर्ड ANSIC के अनुसार की-वर्ड की संख्या :

(A) 32
(B) 36
(C) 40
(D) 50

ANS : A

67. निम्न में से कौन-सा इम्पैक्ट प्रिंटर है ?

(A) इंकजेट प्रिंटर
(B) डेज़ी व्हील प्रिंटर
(C) थर्मल प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर

ANS : B

68. किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क है :

(A) ALU
(B) मेमोरी
(C) CPU
(D) कंट्रोल यूनिट

ANS : C

69. निम्न में से कौन एक डायनमिकली डिस्पेलयिंग फॉन्ट सिस्टम को प्रदान करता है ?

(A) Postscript
(B) HTTPD
(C) Serif
(D) WYSIWYG

ANS : A

70. वह स्थायी मेमोरी, जिसमें कम्प्यूटर के निर्माण के समय संगृहीत प्रोग्रामों को नष्ट नहीं किया जा सकता है ………………… कहलाता है।

(A) RAM
(B) CU
(C) ROM
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

71.OSI मॉडल में नेटवर्क लेयर कार्य करती है-

(A) पैकेट नम्बर प्रदान करना
(B) डाटा प्रस्तुतीकरण
(C) IP एड्रेस प्रदान करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

72. एक रिलेशन माना जाता है –

(A) कॉलम
(B) वन डायमेन्शन टेबल
(C) थ्री डायमेन्शन टेबल
(D) टू डायमेन्शन टेबल

ANS : D

73. निम्न में से कौन सा MS ऑफिस का संस्करण नहीं है ?

(A) ऑफिस XP
(B) ऑफिस Vista
(C) ऑफिस 2007
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

74. त्रुटि का पता लगाने के लिए ……………… हाईयर लेयर प्रोटोकाल (TCP/IP) द्वारा उपयोग किया जाता है।

(A) चेक सम
(B) बिट्स सम
(C) डाटा सम
(D) त्रुटि सम

ANS : A

75. स्वतः एक वास्तविक संख्या को ………………… की तरह उपचारित किया जाता है।

(A) फ्लोट
(B) डबल
(C) लांग डबल
(D) कम्पाइलर पर निर्भर करेगा

ANS : B

76. निम्नलिखित में से कौन सा डेटाबेस का मुख्य अवयव है ?

(A) फील्ड
(B) रिकॉर्ड
(C) डेटाबेस फ़ाइल
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : D

77. माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड में क्लिक आर्ट विकल्प ………………. के अधीन आता है।

(A) टूल बॉक्स
(B) इन्सर्ट बॉक्स
(C) होम मैन्यू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

78. ………………….. का अर्थ है कि डाटा एक डेटाबेस में निहित सटीक और विश्वनीय है।

(A) डाटा इंटीग्रिटी
(B) डाटा रिडनडैंसी
(C) डाटा रिलायबिलिटी
(D) डाटा कंसिस्टेंसी

ANS : A

79. ब्रेक स्टेटमेंट ………………… के लिए प्रयोग होता है।

(A) क्विट द करंट इंटिरेशन
(B) क्विट प्रोग्राम
(C) होम मैन्यू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

80. निम्नलिखित में से कौन-सा ट्रांसमिशन डाटा के कन्टैंट से संबन्धित होता है ?

(A) ऐनेलॉग ट्रांसमिशन
(B) डिजिटल ट्रांसमिशन
(C) ऐनेलॉग व डिजिटल ट्रांसमिशन दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

81. निम्न में से कौन एक कम्प्यूटर नेटवर्क का मूल घटक है?

(A) आपका कम्प्यूटर
(B) इलैक्ट्रानिक डाटा
(C) कनेक्शन
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : D

82. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में जब आप एक फ़ाइल या फोल्डर को डिलीट करते हैं तो वास्तव में वह ……………….. में चला जाता है।

(A) डस्ट बिन
(B) साइकल बिन
(C) रिसाइकल बिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

83. निम्नलिखित में से कौन-सा HTML टैग फ्लैश मूवी को इन्सर्ट करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?

(A) EMBED
(B) HREF
(C) SRC
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

84. ‘वर्ड’ में प्रत्येक पृष्ठ के बॉटम (अन्तिम भाग) में कौन-सा आइटम प्रिंट होता है ?

(A) हैडर
(B) फुट नोट
(C) टाइटल
(D) फूटर

ANS : D

85. MPEG का पूरा रूप है :

(A) Motioning Picturing Expert Group
(B) Moving Picture Expert Group
(C) Matter Of Picture Expert Group
(D) Motion Of Picturing Expert Group

ANS : B

86. ऑडियो और वीडियो संपीड़न में, आवाज प्रति सेकंड 8000 नमूनों में किस दर से फिल्टर की जाती है ?

(A) 5 बिट्स प्रति नमूना
(B) 6 बिट्स प्रति नमूना
(C) 7 बिट्स प्रति नमूना
(D) 8 बिट्स प्रति नमूना

ANS : D

87. ‘सी प्रोग्राम’ को किसकी सहायता से मशीन कोड में परिवर्तित किया जाता है ?

(A) इंटरप्रेटर
(B) कम्पाइलर
(C) एसेम्बलर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

88. निम्न में से कौन-सा MS Power points व्यू नहीं है ?

(A) स्लाइड शो व्यू
(B) स्लाइड व्यू
(C) प्रेजेन्टेशन व्यू
(D) आउटलाइन व्यू

ANS : C

89. रिकर्सिव फंक्शनस निष्पादित होते है :

(A) लोड बैलेंसिंग
(B) फस्ट इन फस्ट आउट ऑर्डर
(C) लास्ट इन फस्ट आउट ऑर्डर
(D) पैरलल फैशन

ANS : C

90. टेबल के कॉलम को कहा जाता है :

(A) Tople
(B) Attribute
(C) Entity
(D) Degree

ANS : B

91. पावर पॉइंट में हेडर एवं फुटर बटन इन्सर्ट टैब के किस वर्ग में स्थित होता है ?

(A) Illustrations group
(B) Object group
(C) Text group
(D) Tables group

ANS : C

92. प्रतीक ‘A’ का डेसिमल संख्या प्रणाली में ASII कूट है :

(A) 90
(B) 97
(C) 66
(D) 65

ANS : D

93. PGP का तात्पर्य है :

(A) प्रेटी गुड प्रोटोकॉल
(B) प्रेटी गुड प्रोग्रामिंग
(C) प्रेटी गुड प्राइवेसी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS :C

94. ‘सीक्रेट की’ इनक्रिप्सन को …………. भी कहा जाता है।

(A) एसिमेट्रिक इनक्रिप्सन
(B) सिमेट्रिक इनक्रिप्सन
(C) सीक्रेट इनक्रिप्सन
(D) प्राइवेट इनक्रिप्सन

ANS : D

95. Grant और Revoke ………………… स्टेटमेंट्स है।

(A) DDL
(B) TCL
(C) DCL
(D) DML

ANS : C

96. ‘इंटरनेट मेल पता’ के दो भाग होते हैं। @ के बाद वाले भाग को क्या कहते है ?

(A) मेलबॉक्स
(B) बॉक्स ऑनली
(C) डोमेन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

97. निम्न में से कौन-सा एक हार्डवेयर नहीं है ?
(A) फ्लैश ड्राईव
(B) VDU टर्मिनल
(C) प्रिंटर
(D) असैम्बलर

ANS : D

98. एक अनुप्रयोग जहां केवल एक ही उपयोगकर्ता एक समय पर डाटाबेस एक्सेस कर सकता है, ……………… का एक उदाहरण है।

(A) सिंगल यूजर डाटाबेस एप्लीकेशन
(B) मल्टी यूजर डाटाबेस एप्लीकेशन
(C) ई-कॉमर्स डाटाबेस एप्लीकेशन
(D) डाटा माइनिंग डाटाबेस एप्लीकेशन

ANS : A

99. निम्न में से किस का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है ?

(A) सी++
(B) विनजीप
(C) पर्ल
(D) HTML

ANS : D

100. निम्न में से कौन-सा ब्राउज़र नहीं है ?

(A) Mozella
(B) Opera
(C) Netscape
(D) IOS

ANS : D