- नन्दप्रयाग में नन्दाकिनी नदी किस नदी में मिलती है-
(A) मंदाकिनी में
(B) भागीरथी में
(C) सरयू में
(D) अलकनन्दा में
- देवप्रयाग में भागीरथी नदी किस नदी में मिलती है-
(A) नन्दाकिनी नदी
(B) मन्दाकिनी नदी
(C) अलकनन्दा नदी
(D) रामगंगा नदी
- उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है
(A) नैनीताल
(B) हरिद्वार
(C) देहरादून
(D) ऋषिकेश
- निम्नलिखित में से कौन सा/से ग्लेशियर उत्तराखण्ड है-
(A) गंगोत्री ग्लेशियर
(B) पिण्डारी ग्लेशियर
(C) बन्दरपुंछ ग्लेशियर
(D) उपरोक्त सभी
- गढ़वाल में किस रानी को ‘नाककटी रानी’ के नाम से जाना जाता है-
(A) गुलेरिया रानी
(B) नेपालिया रानी
(C) गौरा रानी
(D) कर्णावती रानी
- उत्तराखण्ड में किस झील को “मायावी झील” के नाम से जानते हैं-
(A) सातताल
(B) नैनीताल
(C) रूपकुण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
- प्रसिद्ध मायावती आश्रम किस जनपद में स्थित है-
(A) अल्मोड़ा में
(B) चम्पावत में
(C) पिथौरागढ़ में
(D) टिहरी गढ़वाल में
- प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह किस जनपद में स्थित है-
(A) अल्मोड़ा में
(B) बागेश्वर में
(C) चमोली में
(D) उत्तरकाशी में
- एक वैद्युत चालक में वैद्युत आवेश के प्रवाह की दर को …….. कहते हैं।
(A) वैद्युत आवेश
(B) वैद्युत धारा
(C) वैद्युत परिपथ
(D) वैद्युत सैल
- लकड़ी के कोयले के जलने पर कौन सी गैस उत्पन्न होती है?
(A) CO
(B) CO2
(C) H2S
(D) O2
- एक आयताकार स्वील का परिमाप 154 मीटर है। इसकी लम्बाई, इसकी चौड़ाई के दुगुने से 2 मीटर अधिक है। स्वीमिंग पूल की लम्बाई क्या है?
(A) 25 मीटर
(B) 52 मीटर
(C) 44 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
- दिये गये चित्र में कोण x° का मान ज्ञात कीजिए
(A) 120°
(B) 130°
(C) 140°
(D) इनमें से कोई नहीं
- निम्नलिखित में से कौन से जीवाश्म ईधन है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) कोल (कोयला)
(C) पेट्रोलियम
(D) उपरोक्त सभी
- निम्नलिखित में से कौन सा एक रबी फसल का उदाहरण नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) चना
(D) सरसों
- दिए गये समीकरण से x का मान ज्ञात कीजिए
(x+1)/(2x +3)=3/8
(A) 1/2
(B) 2
(C) 3/2
(D) इनमें से कोई नहीं
- यदि A का 15%, B के 20% के बराबर है तो A का 25%, B के कितने प्रतिशत के बराबर होगा?
(A) 30%
(B) 33.1/3%
(C) 35%
(D) इनमें से कोई नहीं
- सन् 2000 में भारत में कौन सा राज्य अस्तित्व में आया?
(A) उत्तरांचल
(B) तमिलनाडु
(C) उड़ीसा
(D) असम
- मैकमोहन रेखा जिनके मध्य स्थित है वे हैं
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) भारत और चीन
(D) भारत और भूटान
- क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान है-
(A) 1st
(B) 5th
(C) 2nd
(D) 7th
- भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान में गवर्नर कौन हैं-
(A) शिव अरोरा
(B) उमाकान्त त्रिपाठी
(C) शक्तिकान्त दास
(D) इनमें से कोई नहीं























































No Comments