Uttarakhand Ke Paramparik Paridhan Evam Abhushan ( परिधान एवं आभूषण )

उत्तराखण्ड की स्त्रियों द्वारा पहने जाने वाले प्रमुख आभूषण

Uttarakhand Ke Paramparik Paridhan Evam Abhushan

उत्तराखण्ड राज्य में स्त्रियों द्वारा धारण किये जाने वाले प्रमुख पारम्परिक आभूषण इस प्रकार हैं-

आभूषणधारण अंगविशेषता
सीसफूल, बंदी (बांदी), सुहाग बिन्दीमाथे मेंसौभाग्य का प्रतीक
मुर्खली (मुर्खी)कान में
बुजनी/तुग्यलकान में
मुदुड़े/मुनाड़कान में
फुलीनाक मेंकुआंरी
नथुलीनाक मेंविवाहित
बुलांक/फुल्लीनाक मेंविवाहित
तिलहरीगले मेंसोना
चन्द्रहार/लाकेटगले मेंसोना/विवाहित
हंसुला (सूत)गले मेंसोने का
गुलबंद (रामनवमी)गले मेंसोने या चाँदी का
चरे या चरयोगले मेंसोने या चाँदी का
स्युण-सांगलगले मेंचाँदी का
कमर ज्यौडिकमर मेंचाँदी का
तगड़ी (तिगड़ी)कमर मेंचाँदी का
धगुला/खंडवेहाथ मेंसोने या चाँदी का
पौंछी (पहुंची)कलाई में
गोंखलेबाजू मेंचाँदी
गुंठी/ठ्वाकहाथ मेंसोने या चाँदी का
पौंटापैर में
झावर (झिंवारा)पैर मेंचाँदी का
अमिर्तीतारपैर मेंचाँदी का
इमरतीपैर मेंचाँदी का
प्वल्या (विछुवा)पैर की अंगुलीचाँदी/सुहागिन

उत्तराखण्ड की स्त्रियों और पुरुषों द्वारा पहने जाने वाले प्रमुख पारम्परिक परिधान

  • गढ़वाली पुरुषों के परिधान – धोती, चूड़ीदार पायजमा, कुर्ती, मिरजई, सफ़ेद टोपी, पगड़ी, बास्कट (मोरी), गुलबंद आदि।
  • गढ़वाली स्त्रियों के परिधान – आंगड़ी, गाती, धोती, पिछौड़ा आदि।
  • गढ़वाली बच्चों के परिधान – झुगली, घाघरा, कोट, चूड़ीदार पाजामा, सन्तराथ आदि।
  • कुमाऊँनी पुरुषों के परिधान – धोती, पाजामा,सुराव, कोट, कुर्ता, भोटू (बास्कट), कमीज, मिरजै, टांक (साफा), टोपी आदि।
  • कुमाऊँनी स्त्रियों के परिधान – घगरी (घाघरा या लहंगा), आंगड़ा या आंगड़ी, खानू आंगड़ि (चोली), धोती, पिछोड़ आदि।
  • कुमाऊँनी बच्चों के परिधान – झुगली (लंबी फ्रॉक), झुगल कोट, संतराथ (स्लैक्स) आदि।