UKSSSC Kanishtha Sahayak / Computer Operator Backlog 2017 Paper

UKSSSC Kanishtha Sahayak  Computer Operator (Backlog) 2017 Paper

कनिष्ठ सहायक / कम्प्यूटर आपरेटर (बैकलॉग) / Kanishtha Sahayak / Computer Operator Backlog 2017 Solved Paper


उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पद नाम : कनिष्ठ सहायक / कम्प्यूटर आपरेटर (बैकलॉग) / Kanishtha Sahayak / Computer Operator Backlog  हेतु लिखित परीक्षा 2017 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वाराcविज्ञापित, पद नाम : कनिष्ठ सहायक / कम्प्यूटर आपरेटर (बैकलॉग) / Kanishtha Sahayak / Computer Operator Backlog, पद कोड – 61 हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 09 जनवरी, 2017 को आयोजित की गयी।

UKSSSC द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक / कम्प्यूटर आपरेटर (बैकलॉग) / Kanishtha Sahayak / Computer Operator Backlog हेतु लिखित परीक्षा 2017 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)

पद नाम :  कनिष्ठ सहायक / कम्प्यूटर आपरेटर (बैकलॉग) / Kanishtha Sahayak / Computer Operator Backlog
पद कोड : 61
परीक्षा तिथि : 09 जनवरी, 2017
कुल प्रश्न : 100


1. निम्न काव्य पंक्तियों में कौन सा रस है?

“सुनुहुँ राम जेहि शिवधनु तोरा, सहसबाहु सम सो रिपु मोरा
सो बिलगाउ बिहाइ समाजा, न त मारे जहिये सब राजा।”

(A) रौद्र रस
(B) करुण रस
(C) वीर रस
(D) भक्ति रस

ANS : C

2. निम्नांकित में से कौन-सा रचनाकार उत्तराखण्ड का है?

(A) उमाशंकर जोशी
(B) मन्नू भंडारी
(C) वासुदेव सिंह
(D) शेखर जोशी

ANS : D

3. निम्नलिखित में विदेशज शब्द है –

(A) मोर
(B) चिड़िया
(C) जूता
(D) आलपीन

ANS : D

4. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है?

(A) अभिषेक
(B) अभीषेक
(C) अभिषेख
(D) अभीषेख

ANS : A

5. ‘उत्कृष्ट’ शब्द का विलोम है –

(A) अपकर्ष
(B) निकृष्ट
(C) विकर्ष
(D) विकृत

ANS : B

6. ‘सूर्योदय’ शब्द का सन्धि-विग्रह है –

(A) सूर्य + उदय
(B) सूर्यो + दय
(C) सूर्य + ओदय
(D) सूर्या + उदय

ANS : A

7. ‘और’ से पहले किस चिह्न का प्रयोग नहीं होता?

(A) पूर्ण विराम
(B) अल्प विराम
(C) प्रश्नवाचक
(D) उपर्युक्त सभी

ANS : D

8. वाक्य में क्षणभर ठहराव के लिये प्रयुक्त चिह्न है –

(A) अल्प विराम
(B) अर्द्ध विराम
(C) अपूर्ण विराम
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

9. ‘उसने कहा था कहानी के रचनाकार हैं –

(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(B) बंग महिला
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) निराला

ANS : A

10. राजभाषा सम्बन्धी संवैधानिक अनुच्छेद है –

(A) 343 से 351 तक
(B) 340 से 348 तक
(C) 341 से 353 तक
(D) 342 से 354 तक

ANS : A

11. राम भक्त कवियों के काव्य में कौन-सी भाषा प्रयुक्त हुई है?

(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) A और B दोनों
(D) भोजपुरी

ANS : C

12. छन्द के विषय में कहा गया है –

(A) छन्द वेद के चरण हैं।
(B) छन्द काव्य-बुद्धि है।
(C) छन्द काव्यात्मा है।
(D) छन्द काव्य कल्पना है।

ANS : A

13. निम्नांकित में एक शब्दालंकार नहीं है –

(A) अनुप्रास
(B) उपमा
(C) यमक
(D) वक्रोक्ति

ANS : B

14. ‘कंगाली में आटा गीला’ का अर्थ है –

(A) वस्तु कम, ग्राहक अधिक
(B) अभाव की स्थिति में और हानि होना
(C) दिल घबराना
(D) नष्ट भ्रष्ट कर देना

ANS : B

15. ‘किये हुए को मानने वाला’ वाक्यांश के लिये एक शब्द –

(A) कृतज्ञ
(B) कृतघ्न
(C) आभारी
(D) ऋणी

ANS : A

16. मोहन नहीं आने वाला है। यह वाक्य किस प्रकार का है?

(A) आज्ञावाचक
(B) संदेहवाचक
(C) स्वीकारात्मक
(D) नकारार्थक

ANS : D

17. ‘प’ वर्ग का उच्चारण होता है –

(A) दंत से
(B) ओष्ठ से
(C) मूर्धा से
(D) कंठ से

ANS : B

18. स्वर के कितने भेद हैं?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

ANS : B

19. ‘उल्लास’ का सही विच्छेद चुनिए ।

(A) उत् + लास
(B) उत + लास
(C) उल् + लास
(D) उल्ल + लास

ANS : A

20. ‘यथाविधि’ का सही उत्तर बताइए –

(A) नियम के अनुसार
(B) विधि के अनुसार
(C) नियम के तहत
(D) नियम अविरुद्ध

ANS : B

21. In 16 minutes the minute hand gains over the hour hand by
16 मिनट में मिनट की सुई घंटे की सुई की अपेक्षा कितनी आगे आ जायेगी –

(A) 16°
(B) 80°
(C) 96°
(D) 88°

ANS : D

22. Today is Thursday. The day after 59 days will be?
आज गुरुवार है तो 59 दिन बाद कौन सा दिन होगा?

(A) Sunday / रविवार
(B) Tuesday / मंगलवार
(C) Wednesday / बुधवार
(D) Monday / सोमवार

ANS : D

23. What will come in place of question mark (?)?
प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर निम्न विकल्पों में से क्या आयेगा?

4 : 64 : : 6 : ?

(A) 216
(B) 222
(C) 196
(D) 225

ANS : A

24. What will come in place of question mark (?)?
प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर निम्न विकल्पों में से क्या आयेगा?

image

(A) V
(B) U
(C) 2
(D) T

ANS : A

25. Love : Hate :: Friend : ?
प्रेम : घृणा : : मित्र : ?

(A) Trustful / विश्वासी
(B) Companion / साथी
(C) Adorer / भक्त
(D) Enemy / शत्रु

ANS : D

26. If FILE’ is written as ‘4690’ how would ‘LIFE’ be written in that code language?
यदि ‘FILE’ को ‘4690’ लिखा जाए तो ‘LIFE’ को उस सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?

(A) 9604
(B) 6904
(C) 6940
(D) 9640

ANS : D

27. 1  : 1  : :  25  :  ?

(A) 26
(B) 125
(C) 240
(D) 625

ANS : D

28. “NQ” is related to “SV” “DI” is related to?
“NQ” उसी प्रकार सम्बन्धित है “SV” से जिस प्रकार “DI” सम्बन्धित है?

(A) FK
(B) JM
(C) IL
(D) HK

ANS : A

29. Find the incorrect number in the given series –
निम्नलिखित श्रेणी में एक संख्या गलत है, उसे ज्ञात करें –

1, 1,3,3,5,7,7,9

(A) 9
(B) 3
(C) 5
(D) 1

ANS : A

30. Which one of the following should come in place of?
निम्न में से प्रश्नचिह्न के स्थान पर क्या आना चाहिए?

17:52 :: 1 : ?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 51

ANS : B

31. Choose out the odd one?
विषम को चुनिए?

(A) Stammer / हकलाना
(B) Whisper / काना-फूसी
(C) Taunt / उपहास
(D) Cry / चिल्लाना

ANS : C

32. Arrange the following in a logical order –
निम्न को तार्किक क्रम में व्यवस्थित कीजिए –

1- Never 2- Sometimes 3-Generally 4- Seldom 5- Always
1- कभी नहीं 2-कभी-कभी 3-प्रायः 4- कदाचित् 5- हमेशा

(A) 5,2, 1,3,4
(B) 5, 2, 4, 3, 1
(C) 5, 3, 2, 1, 4
(D) 5,3,2, 4, 1

ANS : D

33. If ‘a’ means subtraction, ‘b’ means multiply, ‘c’ means addition ‘d’ means division find the value of 85.5a16b0.5c20d0.2 .
यदि a का मतलब -, b का मतलब x, c का मतलब +, d का मतलब ÷ हो तो 85.5a16b0.5c20d0.2 का मान ज्ञात करें।

(A) 176.5
(B) 177.5
(C) 185.5
(D) 186.5

ANS : B

34. Choose out the odd one?
विषम को चुनिए?

(A) Mustard / सरसों
(B) Millet / बाजरा
(C) Rice / चावल
(D) Wheat / गेहूँ

ANS : A

35. In the given series find the incorrect number –
दी गई श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात करो –

3, 10, 21, 45, 93, 189

(A) 21
(B) 10
(C) 93
(D) 45

ANS : B

36. Pain of number different from others –
संख्याओं का एक जोड़ जो अन्य से भिन्न है –

(A) 200 – 8
(B) 144 – 6
(C) 1331 – 11
(D) 121 – 12

ANS : D

37. Devesh said to Navneet “that boy playing hockey is the younger of the two brothers of the daughter of my father’s wife.” How is the boy playing hockey related to Devesh?
देवेश ने नवनीत से कहा कि “वह लड़का जो हॉकी खेल रहा है मेरे पिता की पत्नी की बेटी के दो भाइयों से छोटा है।” हॉकी खेलने वाला लड़का देवेश से किस प्रकार सम्बन्धित है?

(A) Nephew / भांजा
(B) Cousin / चचेरा
(C) Brother / भाई
(D) Brother-in-law / साला

ANS : C

38. From the word “LAPAROSCOPY”. how many independent meaningful words and be made without changing the order of the letter and using each letter only once?
शब्द “LAPAROSCOPY” के अक्षरों के क्रम को अपरिवर्तित रखते हुए एवं प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए इससे कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

ANS : B

39. What will come in place of question mark (?)?
प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर निम्न विकल्पों में से क्या आयेगा?

image 1

(A) 191
(B) 188
(C) 190
(D) 168

ANS : C

40. If “Drama” is related to “Stage” then “Tennis” is related to which of the following?
यदि “ड्रामा” “स्टेज” से सम्बन्धित है तो “टेनिस” निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?

(A) Game / खेल
(B) Court / कोर्ट
(C) Net / नेट
(D) Racket / रैकेट

ANS : B

41. The Home tab of MS-Excel 2007 has –
एम०एस० एक्सेल 2007 के होम टैब में है –

(A) Clipboard / क्लिपबोर्ड
(B) Tables / टेबल्स
(C) Charts / चार्टस
(D) Links / लिंक्स

ANS : A

42. The Home tab of MS-Excel has –
एम0एस0 एक्सेल के होम टैब में है –

(A) Styles / स्टाइल्स
(B) Cells / सेल्स
(C) Alignments / एलाइनमेन्ट
(D) All of the above / उपरोक्त सभी

ANS : D

43. Who was the founder of the Panwar Dynasty in Garhwal?
गढ़वाल में पंवार वंश का संस्थापक कौन था?

(A) Ajay Pal / अजय पाल
(B) Kanak Pal / कनक पाल
(C) Prithawi Pal / पृथ्वी पाल
(D) Shyam Pal / श्याम पाल

ANS : B

44. The Britishers captured Gahwal-Kumaun in –
ब्रिटिशॉ ने गढ़वाल-कुमाऊँ में अधिपत्य स्थापित किया –

(A) April 26, 1815 / अप्रैल 26, 1815
(B) April 27, 1815 / अप्रैल 27, 1815
(C) March 25, 1817 / मार्च 25, 1817
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं

ANS : B

45. Where is the High Court of Uttarakhand located?
उत्तराखण्ड का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?

(A) Dehradun / देहरादून
(B) Almora / अल्मोड़ा
(C) Haridwar / हरिद्वार
(D) Nainital / नैनीताल

ANS : D

46. Which of following meadows/pastures of Chamoli district, is famous for skiing?
चमोली जनपद में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध बुग्याल कौन सा है?

(A) Bagji / बगजी
(B) Dyara / द्यारा
(C) Auli / ओली
(D) Vedni / वेदिनी

ANS : C

47. Who said, “Had I got one more Chandra Singh India would have freed long back”?
“मुझे एक चन्द्रसिंह और मिलता तो भारत कभी का स्वतंत्र हो गया है” उक्त कथन किसका है?

(A) Sardar Ballabh Bhai Patel / सरदार बल्लभ भाई पटेल
(B) Govind Ballabh Pant / गोविन्द बल्लभ पन्त
(C) Mahatma Gandhi / महात्मा गाँधी
(D) Jawahar Lal Nehru / जवाहर लाल नेहरू

ANS : C

48. From which place did the ‘Coolie Begaar’ movement start?
‘कुली बेगार’ आन्दोलन कहाँ शुरु हुआ?

(A) Bageshwer / बागेश्वर
(B) Jageshwer / जागेश्वर
(C) Mukteshwer / मुक्तेश्वर
(D) Tanakpur / टनकपुर

ANS : A

49. Which of the following was the first medical plant to be produced in the state?
राज्य में सर्वप्रथम किस औषधीय पौधे की खेती की गई?

(A) Geranium / जिरेनियम
(B) Belladonna / बैलाडोना
(C) Pyrethrum / पायरेथम
(D) Kutki / कुटकी

ANS : B

50. When was “Bhawali Sanatorium” established?
भवाली सैनेटोरियम’ की स्थापना कब हुई?

(A) 1905
(B) 1907
(C) 1912
(D) 1920

ANS : C

51. The alignment group of Home tab in MS-Excel 2007 has –
एम०एस० एक्सेल 2007 (MS-Excel 2007) के होम टैब के एलाइनमेंट ग्रुप में है –

(A) Wrap the text option / रैप टैक्स्ट आप्शन
(B) Format a selected cell option / फारमैट ए सलेक्टेड सेल आप्शन
(C) Font face of option / फान्ट फेस आप्शन
(D) Font size option / फान्ट साईज आप्शन

ANS : A

52. Which of the following soil in the State of Uttarakhand is good for the growth of sugarcane and rice?
निम्न में से कौन सी मृदा उत्तराखण्ड राज्य में गन्ने एवं धान की पैदावार हेतु उपयुक्त है?

(A) Volcanic soil / ज्वालामुखी मिट्टी
(B) Loam / दोमट मिट्टी
(C) Red soil / लाल मिट्टी
(D) Terai soil / तराई मिट्टी

ANS : D

53. Garhwal Commissionary was created in –
‘गढ़वाल-कमीश्नरी’ सृजित की गई थी –

(A) 1961
(B) 1973
(C) 1975
(D) 1977

ANS : B

54. Dun-Ghati is known as –
‘दून घाटी’ को जाना जाता है –

(A) Dehradun / देहरादून
(B) Haridwar / हरिद्वार
(C) Rishikesh / ऋषिकेश
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं

ANS : A

55. ‘Forest Grievance Committee’ was framed in Uttarakhand?
उत्तराखण्ड में ‘फारेस्ट ग्रीवेन्स कमेटी का गठन हुआ?

(A) 13 April 1921 / 13 अप्रैल 1921
(B) 14 April 1920 / 14 अप्रैल 1920
(C) 20 April 1921 / 20 अप्रैल 1921
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं

ANS : A

56. The biggest Glacier of Uttarakhand is –
उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा ग्लेशियर है –

(A) Dunagiri / दूनागिरी
(B) Doriyari / डोरीयारी
(C) Gangotri/Gomukh Glacier / गंगोत्री/गोमुख ग्लेशियर
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं

ANS : C

57. How many districts are in Kumaun Mandal?
कुमाऊँ मण्डल में कितने जिले हैं?

(A) 07
(B) 05
(C) 06
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं

ANS : C

58. Which of the following is Uttrakhand’s second state language?
उत्तराखण्ड की दूसरी राज्य भाषा है –

(A) Kumauni / कुमाऊँनी
(B) Garhwali / गढ़वाली
(C) Panjabi / पंजाबी
(D) Sanskrit / संस्कृत

ANS : D

59. In which district is ‘Naldamyanti lake” situated?
‘नलदमयन्ती ताल’ किस जनपद में स्थित है?

(A) Nainital / नैनीताल
(B) Almora / अल्मोड़ा
(C) Pauri / पौड़ी
(D) Uttarkashi / उत्तरकाशी

ANS : A

60. “Sem-Mukhem” is famous for –
‘सेम-मुखेम’ प्रसिद्ध है –

(A) Devi Temple/ देवी मन्दिर
(B) Nar Singh Temple / नृसिंह मन्दिर
(C) Nagraja Temple / नागराजा मन्दिर
(D) Shiv Temple / शिव मन्दिर

ANS : C

61. Who was the writer of “Aryon ka Aadi Niwas Madhya Himalaya”?
‘आर्यों का आदि निवास मध्य हिमालय’ के लेखक कौन थे?

(A) Mukundi Lal / मुकुन्दीलाल
(B) Shiv Prasad Dabral / शिव प्रसाद डबराल
(C) Bhajan Singh “SINGH” / भजन सिंह ‘सिंह’
(D) Shekhar Pathak / शेखर पाठक

ANS : C

62. ‘Nanakmatta Gurudwara’ is situated at –
नानकमत्ता गुरुद्वारा स्थित है –

(A) Chamoli / चमोली
(B) Dehradun / देहरादून
(C) Kashipur / काशीपुर
(D) Udham Singh Nagar / ऊधमसिंह नगर

ANS : D

63. “Dola-Palki” movement was led in Uttarakhand by –
उत्तराखण्ड में ‘डोला-पालकी’ आन्दोलन के प्रणेता थे –

(A) Khushiram / खुशीराम
(B) Baldev Arya / बलदेव आर्य
(C) Jayanand Bharti / जयानन्द भारती
(D) Hari Prasad Tamta / हरि प्रसाद टम्टा

ANS : C

64. Which one is office button command in MS-word 2007?
एम०एस० वर्ड 2007 (MS-Word 2007) की ऑफिस बटन कमाण्ड है –

(A) Publish / पब्लिस
(B) Insert / इन्सर्ट
(C) Delete / डिलीट
(D) Home / होम

ANS : A

65. Tehri Hydroelectric Development Corporation’ was established in –
‘टिहरी हाइड्रोइलैक्ट्रिक्स डेवलपमैण्ट कॉरपोरेशन’ की स्थापना हुई –

(A) 1965
(B) 1977
(C) 1980
(D) 1988

ANS : D

66. Confluence of which two rivers happens at Nand Prayag?
नन्दप्रयाग में किन नदियों का संगम है?

(A) Alak nanda – Vishnu ganga / अलकनन्दा – विष्णु गंगा
(B) Alak nanda – Nandakini / अलकनन्दा – नन्दाकिनी
(C) Alak nanda – Pindar / अलकनन्दा – पिण्डर
(D) Alak nanda – Mandakini / अलकनन्दा – मन्दाकिनी

ANS : B

67. In Ancient literature Kumaun Region was known as –
प्राचीन साहित्य में कुमाऊँ क्षेत्र को जाना जाता था –

(A) Kedar Khand / केदारखण्ड
(B) Manas Khand / मानसखण्ड
(C) Dev Bhoomi / देवभूमि
(D) Punya Bhoomi / पुण्य भूमि

ANS : B

68. Shortcut command to open a document in MS-word is –
एम०एस वर्ड (MS-Word) में दस्तावेज खोलने की शार्टकट कमाण्ड है –

(A) Ctrl+ N
(B) Shift + O
(C) Alt + O
(D) Ctrl+ O

ANS : D

69. The last king of Tehri Riyasat was –
टिहरी रियासत के अन्तिम राजा थे –

(A) Sudarshan Shah / सुदर्शन शाह
(B) Narendra Shah / नरेन्द्र शाह
(C) Kirti Shah / कीर्ति शाह
(D) Manvendra Shah / मानवेन्द्र शाह

ANS : D

70. Indian Government constituted Kendriya Vaniki Parishad in –
भारत सरकार ने केन्द्रीय वानिकी परिषद का गठन किया –

(A) 1948
(B) 1949
(C) 1947
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं

ANS : A

71. Which dance is similar to the Garba dance of Gujarat and the Bihu dance of Assam?
कौन सा नृत्य गुजरात के गरबा नृत्य एवं आसाम के बीहू नृत्य के समान है?

(A) Thariya / थरिया
(B) Chofla / चोफला
(C) Choliya / छोलिया
(D) Harul / हरुल

ANS : B

72. The review tab in MS-Word 2007 has –
एम0एस0 वर्ड 2007 (MS-Word 2007) में रिव्यू टैब में है –

(A) Comments / कमेन्ट्स
(B) Proofing / प्रूफिंग
(C) Compare / कम्पेयर
(D) All of the above / उपरोक्त सभी

ANS : D

73. Which of the following mineral is found in Uttarakhand?
इनमें से कौन सा खनिज उत्तराखण्ड में पाया जाता है?

(A) Limestone / चूना पत्थर
(B) Zypsum / जिप्सम
(C) Graphite / ग्रेफाइट
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : D

74. Padamshree Shivani (Gaura Pant) was a –
पदमश्री शिवानी ‘गौरा पन्त’ थी –

(A) Write / लेखिका
(B) Historian / इतिहासकार
(C) Philosopher / दार्शनिक
(D) Scientist / वैज्ञानिक

ANS : A

75. When was Sumitra Nandan Pant awarded by Gyan Peeth?
‘सुमित्रा नन्दन पंत’ को ज्ञानपीठ पुरस्कार कब दिया गया?

(A) 1965
(B) 1968
(C) 1973
(D) 1975

ANS : B

76. Shortcut command for undo is –
अनडू (Undo) के लिए शार्टकट कमाण्ड है –

(A) CTRL + U
(B) CTRL + D
(C) CTRL + Z
(D) CTRL + A

ANS : C

77. What is the women literary rate in Uttarakhand?
उत्तराखण्ड में महिला साक्षरता की दर क्या है?

(A) 88.33%
(B) 70.70%
(C) 79.63%
(D) 71.20%

ANS : B

78. In MS-Word ­­_____ is used to generate multiple copies of letters with different addresses.
एम0एस0-वर्ड में विभिन्न पतों वाले एक पत्र की कई प्रतियाँ बनाने के लिये उपयोग किया जाता है –

(A) Multiple merge / मल्टीपल मर्ज
(B) multiple copy / मल्टीपल कॉपीज
(C) Mail merge / मेल मर्ज
(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं

ANS : C

79. Shortcut command to print a document is –
डॉक्यूमेन्ट को प्रिन्ट करने की शॉर्टकट कमाण्ड है –

(A) CTRL + D
(B) ALT + P
(C) SHIFT + P
(D) CTRL + P

ANS : D

80. In MS-Word 2007 Page Setup is used to set –
एम०एस० वर्ड 2007 (MS-Word 2007) में पेज सेटअप का उपयोग किया जाता है –

(A) Margins / मार्जिन सेट करने के लिए
(B) Columns / कालम सेट करने के लिए
(C) Page size / पेज साइज सेट करने के लिए
(D) All of the above / उपरोक्त सभी

ANS : D

81. Where was Guru Nanak born?
गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) In Patna / पटना में
(B) In Talwandi / तलवंडी में
(C) In Pakpattan / पाकपट्टन में
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं

ANS : B

82. The reign of Akbar is known as –
अकबर का शासन काल जाना जाता है –

(A) Age of generosity / उदारता का युग
(B) Age of tolerance / सहिष्णुता का युग
(C) Both A and B / दोनों A एवं B
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं

ANS : C

83. Where was the capital of Maurya Empire?
मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?

(A) Taxila / तक्षशिला
(B) Ujjain / उज्जैन
(C) Swarngiri / स्वर्णगिरि
(D) Patliputra / पाटलिपुत्र

ANS : D

84. What is the other name of the Indus Valley civilization?
सिन्धु घाटी सभ्यता का दूसरा नाम क्या है?

(A) Harappan Culture / हड़प्पा संस्कृति
(B) Mohenjodaro Culture / मोहनजोदड़ो संस्कृति
(C) Mesopatamian Civilization / मेसोपोटामिया की सभ्यता
(D) Egyptian Civilization / मिश्र की सभ्यता

ANS : A

85. Who wrote ‘Ashtadhyayi’?
‘अष्टाध्यायी’ किसने लिखी थी?

(A) Kalidasa / कालिदास
(B) Vyasa / व्यास
(C) Panini / पाणिनी
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं

ANS : C

86. When did Wellesley come to India?
वैलेजली भारत कब आया?

(A) 1796
(B) 1797
(C) 1798
(D) 1799

ANS : C

87. Which is the biggest bay of India?
भारत की सबसे बड़ी खाड़ी कौन सी है?

(A) Bay of Khambat / खम्मात की खाड़ी
(B) Bay of Mannar / मन्नार की खाड़ी
(C) Bay of Kutch / कच्छ की खाड़ी
(D) Bay of Bengal / बंगाल की खाड़ी

ANS : C

88. Which of the following line passes in the middle of India?
भारत के मध्य से निम्न में से कौन सी रेखा गुजरती है?

(A) Tropic of Capricorn / मकर रेखा
(B) Equator / विषुवत रेखा
(C) International date line / अंर्तराष्ट्रीय तिथि रेखा
(D) Tropic of Cancer / कर्क रेखा

ANS : D

89. Magnitude of energy released by an earthquake is calculated by using which of the following?
भूकम्प के द्वारा उत्सर्जित ऊर्जा क्षमता का मापन निम्न में से किसके द्वारा किया जाता है?

(A) Earthquake scale / भूकम्प पैमाना
(B) Richler scale / रिचर पैमाना
(C) Seismic scale / सिसमिक पैमाना
(D) Temblor scale / टेम्बलर पैमाना

ANS : B

90. The point within the earth where earthquakes originate is known as –
पृथ्वी के भीतर का वह बिन्दु जहां भूकम्प की उत्पत्ति होती है किस नाम से जाना जाता है?

(A) Comma / कोमा
(B) Origin / उत्पत्ति
(C) Focus / फोकस
(D) Epicentre / अभिकेन्द्र

ANS : C

91. Place directly above focus on earth surface is known as –
भूकम्प मूल के सीधे ऊपर पृथ्वी की सतह पर स्थित स्थान कहा जाता है – (A) (B) (C) (D)

(A) Strike / स्ट्राइक
(B) Epicentre / अभिकेन्द्र
(C) Comma / कोमा
(D) Origin / उत्पत्ति

ANS : B

92. Amount of energy released by an earthquake is also known as –
भूकम्प द्वारा सर्जित ऊर्जा की मात्रा किस नाम से जानी जाती है?

(A) Wave / तरंग
(B) Scale / स्केल
(C) Magnitude / मैग्नीट्यूट
(D) Unit / यूनिट

ANS : C

93. In which direction does the earth rotate around its axis?
पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूर्णन करती है?

(A) North to South / उत्तर से दक्षिण
(B) East to West / पूर्व से पश्चिम
(C) West to East / पश्चिम से पूर्व
(D) Randomly / प्रतिचयनता

ANS : C

94. The slogan of Census 2011 was –
जनगणना 2011 का नारा था-

(A) Our census our right / हमारी जनगणना हमारा अधिकार
(B) Our census our future / हमारी जनगणना हमारा भविष्य
(C) Our census our aim / हमारी जनगणना हमारा उद्देश्य
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं

ANS : B

95. Green houses Gases includes –
ग्रीन हाउस गैसें सम्मिलित करती हैं –

(A) Carbon dioxide / कार्बन डाइ ऑक्साइड
(B) Methane / मिथेन
(C) Nitrous oxide / नाइट्रस ऑक्साइड
(D) All of the these / उपरोक्त सभी

ANS : D

96. The film ‘Dangal’ is based on the life of-
‘दंगल’ फिल्म जीवन पर आधारित है –

(A) Yuvraj Dhesi / युवराज देसाई
(B) Sakshi Malik / साक्षी मलिक
(C) Mahavir Singh Phogat / महावीर सिंह फोगट
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं

ANS : C

97. In India, when was the Election Commission started using the E.V.M.?
भारत में चुनाव आयोग ने कब ई0वी0एम0 (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का प्रयोग आरम्भ किया?

(A) 1999
(B) 1992
(C) 1995
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं

ANS : A

98. Who is the security adviser of the Prime Minister of India?
भारत के प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार कौन हैं?

(A) Shiv Singh Negi / शिव सिंह नेगी
(B) Vinod Rawat / विनोद रावत
(C) Ajit Dobhall / अजीत डोभाल
(D) K.C. Pant / के0सी0 पन्त

ANS : C

99. Who was awarded the “National Adventure Award” in 1994?
1994 में किसे ‘राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?

(A) Suman Kutiyal / सुमन कुटियाल
(B) Dr. Harshwanti Bisht / डॉ0 हर्षवन्ती बिष्ट
(C) Chandraprabha Aitwal / चन्द्रप्रभा एतवाल
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं

ANS : C

100. Which university is regarded as the harbinger of the Green Revolution in India?
भारत में किस विश्वविद्यालय को हरित क्रान्ति का अग्रदूत माना जाता है?

(A) Indira Gandhi Agricultural University Raipur / इन्दिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
(B) G.B. Pant University of Agricultural & Technology, Pantnagar / गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर
(C) Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University, Hisar / चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार, हरियाणा
(D) None of the above / इनमें से कोई नहीं

ANS : B

Leave a Comment