Rakshak (Sachivalaya Suraksha Samvarg) 2021 Solved Paper

rakshak uttarakhand sachivalay

Uttarakhand Sachivalay Rakshak 2021 Solved Paper

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पद नाम : रक्षक (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) / Rakshak (Sachivalaya Suraksha Samvarg) हेतु लिखित परीक्षा 2021 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 05 फरवरी, 2021 में विज्ञापित, पद नाम : रक्षक (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) / Rakshak (Sachivalaya Suraksha Samvarg) , पद कोड – 451/661, हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 26 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गयी थी ।

UKSSSC द्वारा आयोजित रक्षक (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) / Rakshak (Sachivalaya Suraksha Samvarg) हेतु लिखित परीक्षा 2021 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)

पद नाम :  रक्षक (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) / Rakshak (Sachivalaya Suraksha Samvarg)
पद कोड : 451/661
परीक्षा तिथि :  26 सितम्बर, 2021
कुल प्रश्न : 100

इस प्रश्न पत्र को यदि आप PDF में Download करना चाहते हैं तो पोस्ट के अन्त में देए Download Botton में क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

1. शुद्ध वर्तनी है :

(A) संश्लिस्ट
(B) संश्लिष्ट
(C) संस्लिष्ट
(D) संष्लिष्ठ

ANS : B

2. निम्न में से घोष वर्ण है :

(A) ख
(B) च
(C) म
(D) ठ

ANS : C

3. कारक के भेद होते हैं :

(A) पाँच
(B) छ:
(C) सात
(D) आठ

ANS : D

4. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘इक’ प्रत्यय से संबंधित नहीं है ?

(A) मार्मिक
(B) स्वाभाविक
(C) मालिक
(D) साहित्यिक

ANS : C

5. निम्न में से सामिष शब्द का विलोम है :

(A) आमिष
(B) नैमिष
(C) सदामिष
(D) निरामिष

ANS : D

6. ‘भाषा’ का आरम्भ किससे होता है ?

(A) ध्वनि से
(B) वर्ण से
(C) शब्द से
(D) पद से

ANS : A

7. निम्न में से ‘चिदम्बरा’ प्रमुख काव्य कृति है :

(A) जयशंकर प्रसाद की
(B) महादेवी वर्मा की
(C) माखन लाल चतुर्वेदी की
(D) सुमित्रा नन्दन पन्त की

ANS : D

8. निम्न में से संयुक्त वाक्य है :

(A) मोहन भोजन कर रहा था।
(B) वह रोटी खाकर विद्यालय जाता है।
(C) मालिक ने कहा कि कल की छुट्टी रहेगी।
(D) जल्दी कीजिए अन्यथा बहुत देर हो जाएगी।

ANS : D

9. ‘यह’ शब्द कौन-सा विशेषण है ?

(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) सार्वनामिक

ANS : D

10. ‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है ?

(A) शार्दूल
(B) अहि
(C) हिरन
(D) कुरंग

ANS : A

11. निम्न में से भाववाचक संज्ञा है :

(A) हिमालय
(B) ईमानदारी
(C) दूध
(D) सेना

ANS : B

12. हिंद शब्द का संबंध ‘सिंधु’ से माना गया है, ‘सिंधु’ शब्द किस भाषा का है ?

(A) अरबी का
(B) संस्कृत का
(C) फ़ारसी का
(D) तुर्की का

ANS : B

13. तत्सम शब्द ‘मुष्टि’ के लिए तद्भव शब्द है :

(A) मौत
(B) मुट्ठी
(C) मुक्का
(D) मिट्टी

ANS : B

14. अर्थ के अनुसार वाक्य का प्रकार नहीं है :

(A) विधानार्थक
(B) विस्मयादिबोधक
(C) संदेह सूचक
(D) अर्थबोधक

ANS : D

15. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?

(A) शनि
(B) जंगल
(C) सभा
(D) मेला

ANS : C

16. देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में माना जाता है ?

(A) उत्तराखण्ड में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) गुजरात में
(D) छत्तीसगढ़ में

ANS : C

17. अरण्य रोदन मुहावरे का अर्थ है :

(A) अत्यधिक रोना
(B) छिपकर रोना
(C) रोने का दिखावा करना
(D) व्यर्थ में रोना

ANS : D

18. सपना क्या है ?
नयन-सेज पर सोया हुआ आँख का पानी उक्त में नयन सेज में कौन-सा अलंकार है ?

(A) उत्प्रेक्षा
(B) यमक
(C) रूपक
(D) अनुप्रास

ANS : C

19. कथन को उद्धृत करने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?

(A) योजक चिह्न का
(B) उदधरण चिह्न का
(C) विवरण चिह्न का
(D) कोष्ठक का

ANS : B

20. सांस्कृतिक अस्मिता शब्द में अस्मिता शब्द तात्पर्य है :

(A) जुड़ाव
(B) पहचान
(C) बोलचाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

21. Which state has the largest number of seats reserved for the Scheduled Tribes in the Lok Sabha?
अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों में किस राज्य को लोकसभा में सर्वाधिक सीटें प्राप्त हैं ?

(A) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
(B) Odisha / ओडिशा
(C) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़
(D) Jharkhand / झारखण्ड

ANS : A

22. Which festival is also known as “Sri Panchami” ?
किस त्योहार को ‘श्री पंचमी’ के नाम से भी जाना जाता है ?

(A) Basant Panchami / बसन्त पंचमी
(B) Nag Panchami / नाग पंचमी
(C) Rishi Panchami / ऋषि पंचमी
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : A

23. Which of the following factor is not necessary for the location of industries at any place ?
किसी स्थान पर उद्योगों की अवस्थितिकी हेतु निम्न में से कौन-सा कारक आवश्यक नहीं है ?

(A) Labour / श्रम
(B) Transport / परिवहन
(C) Market / बाजार
(D) Educational Institute / शिक्षण संस्थान

ANS : D

24. Youngest woman of Uttarakhand, who unfurled the national flag in Mount Everest :
उत्तराखण्ड की सबसे कम उम्र की महिला जिसने माउंट एवरेस्ट पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायाः

(A) Tashi / ताशी
(B) Nungshi Malik / नुंगशी मलिक
(C) Bachhendri Pal / बछेन्द्री पाल
(D) Sheetal Raj / शीतल राज

ANS : D

25. The correct mirror image of WHITE is :
WHITE का सही दर्पण प्रतिबिम्ब है :

(A) Ǝ┴IHW
(B) ƎTIHM
(C) ƎTIHW
(D) ETIHW

ANS : C

26. Which ruler of Tehri re-constructed the Vishwanath temple located at Uttarakashi?
किस टिहरी नरेश ने उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया ?

(A) Sudarshan Shah / सुदर्शन शाह ने
(B) Pradyuman Shah / प्रद्युम्न शाह ने
(C) Bhawani Shah / भवानी शाह ने
(D) Manvendera Shah / मानवेन्द्र शाह ने

ANS : A

27. Following words were added in the preamble through 42nd Constitution Amendment Act, 1976 :
42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 के द्वारा संविधान की प्रस्तावना में निम्न शब्द जोड़े गए :

(A) Liberty, Equality, and Fraternity / स्वतंत्रता, समानता और बंधुता
(B) Socialist, Secular, and Integrity / समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और अखंडता
(C) Socialist, Secular, Democratic / समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक
(D) Secular, Democratic, Republic / पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक, गणराज्य

ANS : B

28. Who is the writer of the book titled “Madhya Himalaya Ka Puratatva?
‘मध्य हिमालय का पुरातत्व’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) Dr. Yashwant Singh Katoch / डॉ० यशवन्त सिंह कठौच
(B) N.S. Thapa / एन०एस० थापा
(C) Dr. Yashodhar Mathpal / डॉ० यशोधर मठपाल
(D) Dr. Shekher Pathak / डॉ० शेखर पाठक

ANS : A

29. Thunderstorms are originated by :
तड़ित झंझा उत्पन्न होते हैं :

(A) Stratus clouds / स्तरी मेघों से
(B) Mid-level cumulus clouds/altocumulus clouds / मध्य कपासी मेघों से
(C) Cumulonimbus clouds / कपासी वर्षी मेघों से
(D) Nimbostratus clouds / वर्षास्तरीय मेघों से

ANS : C

30. Chief deity of Raji tribes is:
‘राजी’ जनजाति का मुख्य देवता है :

(A) Chaumunda Devi / चौमुंडा देवी
(B) Mahasu Devta / महासू देवता
(C) Golu Devta / गोलू देवता
(D) Baghnath / बाघनाथ

ANS : D

31. Who among the following supported the proposal of Quit India in 1942 A.D.?
निम्न में से किसने 1942 ई० में ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ का समर्थन किया था ?

(A) Rajendra Prasad / राजेन्द्र प्रसाद
(B) Abul Kalam Azad / अबुल कलाम आजाद
(C) Sardar Ballabh Bhai Patel / सरदार बल्लभ भाई पटेल
(D) Jawahar Lal Nehru / जवाहर लाल नेहरु

ANS : C

32. With what words have the Kirat been addressed in Kedar Khand of Skanda Purana?
‘किरातों’ को स्कन्ध पुराण के केदार खण्ड में किस शब्द से सम्बोधित किया गया है ?

(A) Kole / कोल
(B) Parjia / पर्जिया
(C) Bhill / भिल्ल
(D) Keer / कीर

ANS : C

33. Which number will come in place of question mark in following ?
निम्नलिखित में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
3, 2, 6, 8, 18, 40, ?

(A) 71
(B) 72
(C) 70
(D) 75

ANS : B

3*2 = 6 2*4 = 8
6*3 = 18 8*5 = 40
उसी तरह
18*4 = 72

34. What was Pungari?
‘पुंगाड़ी’ क्या था?

(A) Voluntary Gift / नजराना
(B) Land Tax / भूमि कर
(C) Trade Tax / व्यापार कर
(D) Water Tax / जल कर

ANS : B

35. The earth rotates on its axis :
पृथ्वी अपनी धरी पर घूमती है :

(A) West to east / पश्चिम से पूर्व
(B) East to west / पूर्व से पश्चिम
(C) North to south / उत्तर से दक्षिण
(D) South to north / दक्षिण से

ANS : A

36. Which of the following lake is located in Garhwal area?
निम्नलिखित में से कौन-सी झील गढवाल में स्थित है ?

(A) Sat Tal / सात ताल
(B) Vishnu Tal / विष्णु ताल
(C) Bhim Tal / भीम ताल
(D) Dron Sagar / द्रोण सागर

ANS : B

37. Agriculture activities are associated with :
कृषि क्रियाएँ सम्बन्धित हैं :

(A) Primary Sector / प्राथमिक क्षेत्र से
(B) Secondary Sector / द्वितीयक क्षेत्र से
(C) Tertiary Sector / तृतीयक क्षेत्र से
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : A

38. Among the following where was the ancient capital of Katyuri dynasty ?
निम्न में से कत्यूरी राजवंश की प्राचीनतम राजधानी कहाँ थी ?

(A) Basantpur / बसंतपुर
(B) Katarmal / कटारमल
(C) Kartikeypur (Joshimath) / कार्तिकेयपुर (जोशीमठ)
(D) Govishan / गोविषाण

ANS : C

39. The missing number at the place of question mark will be :
प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर लुप्त संख्या होगीः

qus 39

(A) 20
(B) 26
(C) 41
(D) 28

ANS : C

52X32= 34
62X72=85
42X52=41

40. Which district of Uttarakhand has highest sex-ratio ?
उत्तराखण्ड के किस जनपद का लिंगानुपात सबसे अधिक है ?

(A) Almora / अल्मोड़ा
(B) Nainital / नैनीताल
(C) Dehradun / देहरादून
(D) Haridwar / हरिद्वार

ANS : A

41. Who is the father of green revolution in India ?
भारत में हरित क्रांति के जनक कौन हैं ?

(A) Indira Gandhi / इन्दिरा गाँधी
(B) M.S. Swaminathan / एम०एस० स्वामीनाथन
(C) Morarji Desai / मोरारजी देसाई
(D) T. Balkrishnan / टी० बालकृष्णन

ANS : B

42. Who was appointed as the commander of B Company of Nehru Brigade in Azad Hind Fauj?
आजाद हिन्द फौज में नेहरु ब्रिगेड’ की बी कम्पनी का कमाण्डर किसे नियुक्त किया गया था?

(A) Jnan Singh Bisht / ज्ञान सिंह बिष्ट को
(B) Mahendra Singh Bagri / महेन्द्र सिंह बागड़ी को
(C) Pitra Sharan Raturi / पितृ शरण रतूड़ी को
(D) General Shahnawaz Khan / जनरल शाहनवाज खान को

ANS : A

43. When did Akbar divide his empire into 12 provinces ?
अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में कब बाँटा ?

(A) 1575 A.D. / 1575 ई०
(B) 1564 A.D. / 1564 ई०
(C) 1580 A.D. / 1580 ई०
(D) 1583 A.D. / 1583 ई०

ANS : C

44. Who is the writer of the book “British Kumaon – Garhwal”?
‘ब्रिटिश कुमाऊँ – गढ़वाल’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) Paatiram / पातीराम
(B) Dr. Yashodahr Mathpal / डॉ० यशोधर मठपाल
(C) Dr. Shekhar Pathak / डॉ० शेखर पाठक
(D) Dr. R.S. Tolia / डॉ० आर०एस० टोलिया

ANS : D

45. A para-swimmer who have crossed the English Channel :
एक दिव्यांग तैराक जिसने इंग्लिश चैनल पार किया, है :

(A) Rehman Baidya / रहमान बैद्य
(B) Bajrang Punia / बजरंग पूनिया
(C) Rimo Saha / रिमो साहा
(D) Sajan Prakash / साजन प्रकाश

ANS : C

46. Who among the following Commissioners of Kumaon during British reign was popularly called “King of Kumaon”?
निम्न में से कौन-सा कमिश्नर उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन के दौरान “कुमाऊँ के राजा’ के नाम से जाना जाता था ?

(A) Colonel Goban / कर्नल गोबन
(B) Fisher / फिशर
(C) Sir Henry Ramsay / सर हैनरी रैम्जे
(D) E. Gardener / ई० गार्डनर

ANS : C

47. Which of the following is not a less populated area ?
निम्नलिखित में से कौन एक अल्प जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है ?

(A) Atacama desert / आटाकामा मरुस्थल
(B) Equatorial region / भूमध्य रेखीय प्रदेश
(C) South – East Asia / दक्षिणी-पूर्वी एशिया
(D) Polar region / ध्रुवीय प्रदेश

ANS : C

48. In which year landslide occurred in Malpa ?
मालपा में भूस्खलन किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1995 A.D. / 1995 ई० में
(B) 1996 A.D. / 1996 ई० में
(C) 1997 A.D. / 1997 ई० में
(D) 1998 A.D. / 1998 ई० में

ANS : D

49. If three days before yesterday was Wednesday, what day will be two days after tomorrow?
यदि बीते हए कल से तीन दिन पहले बुधवार था, तो आगामी कल के दो दिन बाद कौन-सा दिन होगा ?

(A) Monday / सोमवार
(B) Tuesday / मंगलवार
(C) Wednesday / बुधवार
(D) Thursday / बृहस्पतिवार

ANS : D

50. When was 50 percent reservation given to women in Panchayats in Uttarakhand ?
उत्तराखण्ड में महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण कब दिया गया ?

(A) 12 March, 2008 A.D. / 12 मार्च 2008 ई० को
(B) 20 March, 2009 A.D. / 20 मार्च 2009 ई० को
(C) 25 March, 2010 A.D. / 25 मार्च, 2010 ई0 को
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

51. In which part of the Indian Constitution, the fundamental rights are enshrined ?
भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?

(A) Part – I / भाग – I
(B) Part – II / भाग – II
(C) Part – III / भाग – III
(D) Part – IV / भाग – IV

ANS : C

52. In Uttarakhand “Chaiti Gathaen” is related to :
उत्तराखण्ड में ‘चैती गाथाएं’ सबधित हैं :

(A) Affection for parent’s home / मायके के प्रति प्रेम
(B) Sadaie / सदेई
(C) Fyunli / फ्यूली
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : D

53. Which one is different from the following ?
निम्न में से भिन्न है :

(A) Operating system / ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) Word / वर्ड
(C) Web browser / वेब ब्राऊजर
(D) Adobe photoshop / अडोब फोटोशॉप

ANS : A

54. Who had established the Happy Club in 1903 A.D.?  
1903 ई० में हैप्पी क्लब की स्थापना किसने की?

(A) Jwaladutt Joshi / ज्वालादत्त जोशी ने
(B) Pt. Govind Ballabh Pant / पं0 गोविंद बल्लभ पंत ने
(C) Badridutt Pandey / बद्रीदत्त पाण्डेय ने
(D) Taradutt Gairola / तारादत्त गैरोला ने

ANS : B

55. Where is the Garur Shiela located ?
गरुड़ शिला कहाँ पर स्थित है ?

(A) Yamunotri / यमुनोत्री में
(B) Badrinath / बद्रीनाथ में
(C) Gangotri / गंगोत्री में
(D) Kedarnath / केदारनाथ में

ANS : B

56. In Uttarakhand area, Revenue Police System was started in :  
उत्तराखण्ड क्षेत्र में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू
(A) 1856A.D. / 1856 ई० में
(B) 1862A.D. / 1862 ई० में
(C) 1874 A.D. / 1874 ई० में
(D) 1892A.D. / 1892 ई० में

ANS : C

57. On 2 January, 2020 A.D., Prime Minister of India inaugurated five science labs of which organisation ?
2 जनवरी, 2020 ई० को भारत के प्रधानमत्री ने किस संगठन की पाँच विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया ?

(A) AECI / ए०ई०सी०आई०
(B) BARC / बी०ए०आर०सी०
(C) ISRO / आई०एस०आर०ओ०
(D) DRDO / डी०आर०डी०ओ०

ANS : D

58. Which place in Uttarakhand, a branch of Home Rule League was established in 1918 A.D. ?
1918 ई० में उतराखण्ड में किस स्थान पर ‘होमरूल लीग’ की एक शाखा स्थापित की गई ?  

(A) Almora / अल्मोड़ा
(B) Dehradun / देहरादून
(C) Haridwar / हरिद्वार
(D) Nainital / नैनीताल

ANS : B

59. The main features of Parliamentary System are :
संसदात्मक व्यवस्था की मुख्य विशेषताएँ हैं :

(A) Difference between the nominal and real executive / नाममात्र व वास्तविक कार्यपालिका में अंतर
(B) Fixed tenures of the legislature and executive / विधायिका व कार्यपालिका का निश्चित कार्यकाल
(C) Separation of powers between the legislature and executive / विधायिका व कार्यपालिका में शक्तियों का पृथक्करण
(D) Responsibility of the Ministers to the Presidents / मन्त्रियों का राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायित्व

ANS : A

60. Muchukand cave is situated nearby to:
मुचुकन्द गुफा स्थित है :  

(A) Badrinath / बद्रीनाथ के समीप
(B) Kedarnath / केदारनाथ के समीप
(C) Gangotri / गंगोत्री के समीप
(D) Yamunotri / यमुनोत्री के समीप

ANS : A

61. Five friends P, Q, R, S, and T are sitting in a row facing north. Here, S is between T and Q and Q is to the immediate left of R. P is to the immediate left of T. Who is in the middle?
पाँच दोस्त P, Q, R, S एवं T उत्तर दिशा की ओर मुँह करके एक पंक्ति में बैठे हैं। यहाँ S. T एवं Q के बीच में है एवं Q, R के तुरंत बायीं ओर है। P, T के एकदम बायीं ओर है। बीच में कौन बैठा है ?

(A) T
(B) S
(C) Q
(D) R

ANS : B

62. When was Pithoragarh district established ?
पिथौरागढ़ जिले की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 24 February, 1960 A.D. / 24 फरवरी, 1960 ई० को
(B) 22 February, 1960 A.D. / 22 फरवरी, 1960 ई० को
(C) 12 February, 1960 A.D. / 12 फरवरी, 1960 ई० को
(D) 23 February, 1960 A.D. / 23 फरवरी, 1960 ई० को

ANS : A

63. The area of India is :
भारत का क्षेत्रफल है :

(A) 32,90,342 Square Km. / 32,90,342 वर्ग किमी०
(B) 30,87,263 Square Km. / 30,87, 263 वर्ग किमी.
(C) 32,92,263 Square Km. / 32,92,263 वर्ग किमी०
(D) 32,87,263 Square Km. / 32,87,263 वर्ग किमी०

ANS : D

64. Who studied graves of Mallari village of Dhaulighati ?
धौलीघाटी में स्थित मलारी गाँव में समाधियों का अध्ययन किसने किया था ?

(A) Shiv Prasad Dabral / शिव प्रसाद डबराल ने
(B) Giriraj Shah / गिरिराज शाह ने
(C) Govind Chatak / गोविन्द चातक ने
(D) Jayanand Bharti / जयानंद भारती ने

ANS : A

65. Which of the following, one set of letters when sequentially placed at the gaps in given letter series shall complete it?
निम्न विकल्पों में से कौन-सा अक्षरों का समूह दी गई अक्षर श्रृंखला में अंतराल पर क्रमिक रूप से रखा जाएगा कि वह इसे पूर्ण करेगा?
Ac__bacb__a __bbacbb__cb

(A) beca
(B) bbca
(C) bcba
(D) cbca

ANS : B

66. In which year the Jail in Almora was built ?
अल्मोड़ा में जेल का निर्माण किस वर्ष किया गया?

(A) 1812 A.D. / 1812 ई० में
(B) 1814 A.D. / 1814 ई० में
(C) 1816 A.D. / 1816 ई० में
(D) 1818 A.D. / 1818 ई० में

ANS : C

67. Who was the first Sultan of Delhi who started collecting revenue by measuring the land?
दिल्ली का वह पहला सुल्तान कौन था जिसने भूमि की पैमाइश कराकर लगान वसूल करना आरम्भ किया ?

(A) Iltutmish / इल्तुतमिश
(B) Alauddin Khilji / अलाउद्दीन खिलजी
(C) Mohammed Tuglaq / मुहम्मद तुगलक
(D) Sikandar Lodi / सिकन्दर लोदी

ANS : B

68. From the following, in which district is the Dhaulinag temple located ?
निम्न में से धौलीनाग मंदिर किस जिले में स्थित है?

(A) Pithoragarh / पिथौरागढ़
(B) Bageshwar / बागेश्वर
(C) Nainital / नैनीताल
(D) Almora / अल्मोड़ा

ANS : B

69. Introducing a man, a woman said, “His mother is the only daughter of my father”. How the man related to the woman?
एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष महिला से किस प्रकार संबंधित है?

(A) Uncle / चाचा  
(B) Father / पिता
(C) Brother / भाई
(D) Son / पुत्र

ANS : D

70. How many types of state taxes were collected during the Chand regime ?
चन्द शासन के समय कितने प्रकार के राज्य कर एकत्रित किए जाते थे ?

(A) 34
(B) 35
(C) 36
(D) 37

ANS : C

71. According to the year 2011 census, what percentage of the India’s population lives in rural areas ?
2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है ?

(A) 55 Percent / 55 प्रतिशत
(B) 60 Percent / 60 प्रतिशत
(C) 68 Percent / 68 प्रतिशत
(D) 72 Percent / 72 प्रतिशत

ANS : C

72. Which one of the following is not an institutional source of Agricultural Credit?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृषि साख का संस्थागत स्रोत नहीं है ?

(A) साहूकार / Moneylenders
(B) वाणिज्यिक बैंक / Commercial Banks
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / Regional Rural Banks
(D) सहकारी साख समितियाँ / Co-operative Credit Societies

ANS : A

73. Which emperors hold the title of “Giriraj Chakra Churamani”?
‘गिरिराज चक्रचूड़ामणि’ की उपाधि धारण करने वाले शासक कौन थे ?

(A) कत्यूरी शासक / Katyuri Kings
(B) चंद शासक / Chand Kings
(C) गोरखा शासक / Gorkha Kings
(D) पंवार शासक / Panwar Kings

ANS : A

74. The number of triangles and quadrilaterals in the figure given below are :
नीचे दी गई आकति में त्रिभुजों और चतुर्भुज का संख्या है :

qus 74

(A) 26 triangles and 8 quadrilaterals / 26 त्रिभुज और 8 चतुर्भुज
(B) 32 triangles and 8 quadrilaterals / 32 त्रिभुज और 8 चतुर्भुज
(C) 27 triangles and 9 quadrilaterals / 27 त्रिभुज और 9 चतुर्भुज
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

According Anskey

75. The folk festival Hiljatra is associated with which district ?
लोक उत्सव ‘हिल जात्रा’ का सम्बन्ध किस जनपद से है ?

(A) Pithoragarh / पिथौरागढ़ से
(B) Rudraprayag / रूद्रप्रयाग से
(C) Bageshwar / बागेश्वर से
(D) Uttarkashi / उत्तरकाशी से

ANS : A

76. Council of Ministers is responsible to :
मंत्री परिषद उत्तरदायी है :

(A) Lok Sabha / लोक सभा के प्रति
(B) Supreme Court / सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
(C) Rajya Sabha / राज्य सभा के प्रति
(D) President / राष्ट्रपति के प्रति

ANS : A

77. The first President of elected Legislative Assembly of Uttaranchal (now Uttarakhand) was :
उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखण्ड) की प्रथम निर्वाचित विधान सभा के अध्यक्ष थे :

(A) Yashpal Arya / यशपाल आर्य
(B) Qazi Moinuddin / काजी मोइनुद्दीन
(C) Prakash Pant / प्रकाश पंत
(D) Harbans Kapoor / हरबंस कपूर

ANS : A

78. Where did Shivaji attacked on Shaista Khan in 1663 A.D.?
1663 ई० में शिवाजी ने शाइस्ता खाँ पर कहाँ आक्रमण किया ?

(A) Shivner / शिवनेर
(B) Puna / पूना
(C) Raigarh / रायगढ़
(D) Agra / आगरा

ANS : B

79. In the “Nanda Raj Jaat” pilgrimage, distance from Kansua to Hom Kund is :
“नन्दा राज जात” तीर्थ यात्रा में काँसुवा से होमकुण्ड की दूरी है :

(A) 180 Km. / 180 किमी०.
(B) 220 Km./ 220 किमी०
(C) 280 Km. / 280 किमी०
(D) None of the above /उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

80. The basic unit of a worksheet in excel is called a:
एक्सेल में वर्कशीट की मूल इकाई को कहा जाता है :

(A) Cell / सेल
(B) Table / टेबल
(C) Box / बॉक्स
(D) Column / कॉलम

ANS : A

81. Who among the following was the scientist in Uttarakhand movement?
उत्तराखण्ड आन्दोलन में शामिल निम्नलिखित से कौन एक वैज्ञानिक था?

(A) Yashodhar Benjwal / यशोधर बेंजवाल
(B) Vipin Tripathi / विपिन त्रिपाठी
(C) Mathura Prasad Bamrara / मथुरा प्रसाद बमराड़ा
(D) Devi Datt Pant / देवी दत्त पंत

ANS : D

82. In context of demographic consequence of migration which of the following statement is/are true?
प्रवास के जनांकिकीय परिमाणों के संदर्भ में लखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) Migration leads to the redistribution of the population within a country / प्रवास से देश के अंदर जनसंख्या का पुनर्वितरण होता है
(B) Rural urban migration is one of the important factors contributing to the population growth of the cities / ग्रामीण नगरीय प्रवास नगरों में जनसंख्या की वृद्धि में योगदान देने वाले महत्वपूर्ण कारक में से एक हैं
(C) Migration has caused imbalance in sex ratio in many states / प्रवास से विभिन्न राज्यों में लिंग अनुपात असंतुलित हो गया है
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी

ANS : D

83. Which river confluences Bhagirathi at Lanka in district Uttarkashi ?
उत्तरकाशी जनपद में लंका नामक स्थान में भागीरथी नदी से किस नदी का मिलन होता है?

(A) Bhilangna / भिलंगना
(B) Patal Ganga / पाताल गंगा
(C) Garur Ganga / गरुड़ गंगा
(D) Janhwi / जान्हवी

ANS : D

84. The full form of ISP is :
आई०एस०पी० का पूर्ण रूप है :

(A) Information System Protocol / इन्फोर्मेशन सिस्टम प्रोटोकॉल
(B) Internet System Protocol / इन्टरनेट सिस्टम प्रोटोकॉल
(C) Internet Service Provider / इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(D) Information Service Provider / इन्फोर्मेशन सर्विस प्रोवाइडर

ANS : C

85. The famous Chandrabadani Temple is situated in which mountain ?
प्रसिद्ध चन्द्रबदनी मन्दिर किस पर्वत पर स्थित

(A) Chandrakoot / चन्द्रकूट
(B) Chitrakoot / चित्रकूट
(C) Chandranam / चन्द्रानम
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

86. In which state of India was Electronic Voting Machine first used ?
भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग सर्वप्रथम किस राज्य में हुआ ?

(A) Goa / गोवा
(B) Punjab / पंजाब
(C) Uttarakhand / उत्तराखण्ड
(D) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश

ANS : A

87. In which year did the chinese traveler Fa-Hien travel to Govishan (Kashipur) ?
चीनी यात्री फा-हियान ने गोविषाण (काशीपुर) की यात्रा किस वर्ष की ?

(A) 626 A.D. / 626 ई० में
(B) 636 A.D. / 636 ई० में
(C) 537A.D. / 537 ई० में
(D) 846 A.D. / 846 ई० में

ANS : B

88. Which of the following iron steel factory was established with the help of United Kingdom?
निम्न लोहा इस्पात संयंत्रो में से किस संयंत्र की स्थापना यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से की गई ?

(A) Bhilai / भिलाई
(B) Raurkela / राउरकेला
(C) Durgapur / दुर्गापुर
(D) Bokaro/ बोकारो

ANS : C

 89. Where was Chandra Kunwar Bartwal born?
चन्द्र कुंवर बाल का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) Malkoti (at present Rudraprayag district) / मालकोटी (वर्तमान रुद्रप्रयाग जिला)
(B) Maldeval (at present Tehri Garhwal district) / मालदेवल (वर्तमान टिहरी गढ़वाल जिला)
(C) Berinag (at present Pithoragarh district) / बेरीनाग (वर्तमान पिथौरागढ़ जिला)
(D) Rudrapur / रूद्रपुर

ANS : A

90. Which of the following diagram gives the relationship among Tall Men, Black Haired, Indians?
निम्न में से कौन-सा आरेख लम्बे पुरुषों, काले बालों वाले, भारतीयों के बीच संबंध प्रदर्शित करता है ?

qus 90
ANS : D

91. In which script are Kunind Currency inscribed?
कुणिन्द मुद्राओं का किस लिपि में अंकन हुआ?

(A) Kharosti / खरोष्टी
(B) Brahmi / ब्राह्मी
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) और (B)
(D) Devnagri / देवनागरी

ANS : C

92. The largest bauxite producing state in India is :
भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है :

(A) Kerela / केरल
(B) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
(C) Jharkhand / झारखण्ड
(D) Odisha / ओडिशा

ANS : D

93. The Tehri dam construction work was started in :
टिहरी बाँध का निर्माण कार्य शुरु हुआ?

(A) 1978A.D. / 1978 ई० में
(B) 1970 A.D. / 1970 ई० में
(C) 1969 A.D. / 1969 ई० में
(D) 1985A.D. / 1985 ई० में.

ANS : A

94. 106th edition of Indian Science Congress was held in :
106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस सम्पन्न हुई:

(A) Indore / इंदौर में
(B) Srinagar / श्रीनगर में
(C) Jalandhar / जालंधर में
(D) Kolkata / कोलकाता में

ANS : C

95. Where is the famous Hathi Parvat or Elephant Peak of Uttarakhand situated?
उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध ‘हाथी पर्वत’ या ‘ऐलीफेंट पीक’ किस स्थान पर स्थित है?

(A) Tehri Garhwal district / टिहरी गढ़वाल जिले में
(B) Bageshwar district / बागेश्वर जिले में
(C) Uttarkashi district / उत्तरकाशी जिले में
(D) Chamoli district / चमोली जिले में

ANS : D

96. Which of the following is the latest indus city discovered in India ?
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में खोजा गया नवीनतम सिन्धु स्थल है?

(A) Malda / मालदा
(B) Dholavira / धोलावीरा
(C) Rangpur / रंगपुर
(D) Kalibanga / कालीबंगा

ANS : B

97. In 1839 A.D., who used the “Lavaris fund” to open a school in Shrinagar?
श्रीनगर में 1839 ई० में ‘लावारिस फण्ड’ का प्रयोग कर किसने स्कूल खोला?

(A) John Strachey / जॉन स्ट्रेची
(B) Mary Badan / मैरी बडन
(C) James Thomson / जेम्स थामसन
(D) Captain Huddleston / कैप्टेन हडलस्टन

ANS : D

98. Which dynasty did not involve in the trilateral struggle?
त्रिपक्षीय संघर्ष में कौन-सा वंश शामिल नहीं था?

(A) Pratihar / प्रतिहार
(B) Parmar / परमार
(C) Rastrakut / राष्ट्रकूट
(D) Pal / पाल

ANS : B

99. When did Mahatma Gandhi come in Almora (Kumaun) ?
अल्मोडा (कमाऊँ) में महात्मा गाँधी का आगमन कब हुआ था?

(A) 1928A.D. / 1928 ई० में
(B) 1927 A.D. / 1927 ई० में
(C) 1930 A.D. / 1930 ई० में
(D) 1929 A.D. / 1929 ई० में

ANS : D

100. In a class Mohit’s position is 18th in ascending order and 13th in descending order. If there are 6 girls in class, how many boys students are there in class?
एक कक्षा में ऊपर से मोहित का क्रमांक 18 है तथा नीचे से क्रमांक 13 है। यदि कक्षा में 6 लड़कियाँ हैं तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लड़के हैं?

(A) 25
(B) 24
(C) 26
(D) Can’t know / ज्ञात नहीं कर सकते

ANS : B

Download

Leave a Comment