ई0सी0जी0 टेक्नीशियन (E.C.G. Technician) UKSSSC Solved Paper 2017

81. किसी तत्व X के सल्फेट का रासायनिक सूत्र है X2(SO4)3 है, तो तत्व X के नाइट्राइड का सूत्र होगा –
(A) X2N
(B) XN2
(C) XN
(D) X2N3

ANS : C

82. आकाश का नीला रंग होना समझा जा सकता है –
(A) प्रकाश के विवर्तन से
(B) प्रकाश के अपवर्तन से
(C) प्रकाश के प्रकीर्णन से
(D) प्रकाश के परावर्तन से

ANS : C

83. ‘सिस्टोस्कोपी’ प्रत्यक्ष जाँच के लिए है –
(A) यकृत की
(B) गुर्दा की
(C) डिम्बवाही नली की
(D) मूत्राशय की

ANS : D

84. निम्नलिखित में किसके अधिकतम संख्या में परमाणु हैं ?
(A) H2O के 18 ग्राम
(B) O2 के 18 ग्राम
(C) CO2 के 18 ग्राम
(D) CH4 के 18 ग्राम

ANS : D

85. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस, प्रत्येक की फोकस दूरियाँ – 15सेमी0 हैं। दर्पण तथा लेंस सम्भवतः हैं –
(A) दोनों अवतल
(B) दोनों उत्तल
(C) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(D) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

ANS : A

Karak/कारक(Case) और उसके प्रकार

86. एक पदार्थ जो कैथोड किरणें पड़ने पर रोशनी देता है –
(A) स्वर्ण
(B) चाँदी
(C) एल्युमीनियम ऑक्साइड
(D) जिंक सल्फाइड

ANS : D

87. अनीमिया की पहचान की जाती है –
(A) लाल रक्त कणिकाओं की संख्या कम होने से
(B) लाल रक्त कणिकाओं की संख्या बढ़ने से
(C) श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या कम होने से
(D) श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या बढ़ने से

ANS : A

88. जल की वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा है –
(A) 2.25×106 J./Kg.
(B) 3.34×106 J./Kg.
(C) 22.5×104 J./Kg.
(D) 33.4×105 J./Kg.

ANS : A

89. सर्वाधिक ऊर्जा युक्त विद्युत – चुंबकीय तरंगे हैं –
(A) माइक्रो तरंगे
(B) एक्स – किरणें
(C) गामा किरणें
(D) पराबैंगनी किरणें

ANS : C

90. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से, किस स्थान पर ‘इण्डियन वेटेनरी एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट’ की स्थापना की गयी ?
(A) मुक्तेश्वर
(B) पौड़ी गढ़वाल
(C) गोपेश्वर
(D) देहरादून

ANS : A

ग्राम विकास अधिकारी {VDO} परीक्षा 2014 UBTER पोस्ट कोड – 248 हल प्रश्न पत्र

91. निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक परिवर्तन नहीं है ?
(A) जल को उबालने से प्राप्त जल वाष्प
(B) बर्फ को पिघलने से प्राप्त जल
(C) नमक को जल में विलेय करना
(D) द्रवित पेट्रोलियम गैस का जलना

ANS : D

92. पृष्ठ तनाव का विमीय सूत्र क्या है ?
(A) [ MT-2 ]
(B) [ MLT-2 ]
(C) [ M0P LT-2 ]
(D) [ M L-1 T-2 ]

ANS : A

93. मौसमी फ्लू किसके कारण से होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) फंगस
(D) कृमि

ANS : A

94. जल में अस्थाई कठोरता का कारण है –
(A) सोडियम व मैग्नीशियम के क्लोराइड्स
(B) कैल्शियम व पोटेशियम के सल्फेट्स
(C) कैल्शियम व मैग्नीशियम के हाइड्रोजन कार्बोनेटस
(D) सोडियम व पोटेशियम के हाइड्रोजन कार्बोनेटस

ANS : C

95. ए0सी0 को डी0सी0 में परिवर्तित कर सकते हैं –
(A) ट्रांसफार्मर द्वारा
(B) ट्रांजिस्टर द्वारा
(C) रैक्टिफायर द्वारा
(D) डायोड द्वारा

ANS : C

वचन (Number)

96. एफ-18 (फ्लोरीन) का अई जीवन काल कितना होता है ?
(A) 112 मिनट
(B) 20 सेकण्ड
(C) 120 सेकण्ड
(D) 110 मिनट

ANS : D

97. निम्न में किसकी कमी से ‘रिकेट्स’ नाम की बीमारी होती है ?
(A) कैल्शियम
(B) विटामिन – सी
(C) विटामिन – डी
(D) आइरन

ANS : C

98. यौगिक CH3-CH2-CHO is का आई0यू0पी0ए0सी0 नाम है –
(A) प्रोपेनल
(B) प्रोपेनन
(C) एथेनॉल
(D) एथेनल

ANS : A

99. एम0आर0आई0 का पूर्ण शाब्दिक रूप क्या है ?
(A) मॉलीक्यूल रिलिवेन्ट इन्फार्मेशन
(B) मॉलक्यूल रीडिंग इन्वेस्टीगेशन
(C) मैगनेटिक रिलेटिड इन्फॉर्मेशन
(D) मैगनेटिक रेजोनेंस इमेजिंग

ANS : D

100. निम्नलिखित में कौन सी हड्डी नहीं है ?
(A) ह्यूमरस
(B) अल्ना
(C) अरेटीनॉइड
(D) मैक्सिला

ANS : C