ग्राम विकास अधिकारी / Gram Vikas Adhikari {VDO} परीक्षा 2012 Paper

81. ‘छाती भर का पत्थर’ मुहावरे का अर्थ है ।
(a) अभिभूत कर लेने वाला
(b) जिन्दगी भर का रोग
(c) अहसनीय दुःख
(d) जिसे चीज की चिन्ता सदा रहे

ANS : C

82. ‘कच्चे घड़े पानी भरना’ मुहावरे का अर्थ है।
(a) कमजोर से मदद की अपेक्षा रखना
(b) कठिन काम करना
(c) ठीक ढंग से काम करना
(d) मूर्खतापूर्ण कार्य करना

ANS : D

83. कान्ति’ का पर्यायवाची है।
(a) शोभा
(b) उथल-पुथल
(c) कालापन
(d) क्रान्ति

ANS : A

84. जस दुल्हा तस बनी बराता’ लोकोक्ति का अर्थ है
(a) सभी साथी एक ही जैसे
(b) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है ।
(C) सुन्दर वस्तु के साथ सुन्दर वस्तु का मेल होना
(d) बेढंगा होना

ANS : A

85. निम्न में से असंगत/बेमेल शब्द का चयन कीजिए।
(a) शारीरिक
(b) दैहिक
(c) मानसिक
(4) आधि

ANS : D

86. निम्न में से असंगत/बेमेल शब्द का चयन कीजिए।
(a) लेखक
(b) पाठक
(c) संवाददाता
(d) प्रकाशक

ANS : C

87. शुद्ध वर्तनी/शब्द का चयन कीजिए।
(a) त्रिदोश
(b) तिरदोष
(c) त्रिदोष
(d) नृदोष

ANS : C

88. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए ।
(a) अन्वेषण
(b) अनवेषण
(c) अन्वेशण
(d) अन्वेश्ण

ANS : A

89. निम्न वाक्य में अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।
विद्यार्थियों ने (a)/ प्राचार्य को (b)/एक गेंदे की माला पहनाई (c)/कोई त्रुटि नहीं (d)

ANS : C

90. निम्न वाक्य में अशुद्ध भाग का चयन कीजिए
जो लोग गिरगिट जैसा रंग परिवर्तित करते है (a)/ आप चाहते है । कि मै उन पर (b)/ भरोसा करके धोखा खाऊँ (c) / कोई त्रुटि नहीं (d)

ANS : A

91. जिसके पास कुछ न हो’ के लिए एक शब्द क्या है?
(a) अंकिचन
(b) निरामिष
(c) उऋण
(d) कर्जदार

ANS : A

92. हिन्दी वर्णमाला में अयोगवाह वर्ण कौन-से हैं?
(a) अ, आ
(b) इ, ई
(c) ऊ, उ
(d) अं अः

ANS : D

93. किसी के पास रखी दूसरे की वस्तु के लिए एक शब्द क्या है?
(a) परवर्ती
(b) बपौती
(c) थाती
(d) वर्तिका

ANS : C

94. श, ष, स, ह कौन-से व्यंजन कहलाते हैं?
(a) स्प्रंकपी
(b) स्पर्शी
(c)संघर्षी।
(d) स्पर्श-संघर्षी

ANS : C

95. वृत’ धातु में ‘एमूल’ प्रत्यय लगने पर शब्द रूप क्या होगा?
(a) वृत
(b) व्रातं
(c) वर्त
(d) व्रतं

ANS : A

96. “आचार’ का विलोम शब्द है ।
(a) स्वभाव
(b) विचार
(c) अनाचार
(d) आदत

ANS : C

97. ईश्वरेच्छा’ में कौन-सी सन्धि है ?
(a) दीर्घ सन्धि
(b) गुंण सन्धि
(c) विसर्ग सन्धि
(d) वृद्धि सन्धि

ANS : B

98. उत्तराखण्ड के प्रथम महाधिवक्ता थे
(a) हुकुम सिंह
(b) अनिरुद्ध विष्ट
(c) मेहरबान सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

99. एशिया का प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किया गया
(a) कलकत्ता
(b) रुड़की
(c) मद्रास
(d) बैंगलोर

ANS : B

100. उत्तराखण्ड राज्य का लगभग कितने प्रतिशत भाग पर्वतीय है?
(a) 88
(b)80
(c) 70
(d) 50

ANS : B