ग्राम विकास अधिकारी / Gram Vikas Adhikari {VDO} परीक्षा 2012 Paper

21. निम्न में से गंगा की कौन-सी सहायक नदी उत्तर वाहिनी है?
(a) कोसी
(b) घाघरा
(c) गण्डक
(d) सोन

ANS : D

22. आटाकामा रेगिस्तान कहाँ पर है?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(C) उत्तरी अमेरिका
(d) दक्षिण अमेरिका

ANS : D

23. शंकुधारी वन जहाँ मुख्यतः पाए जाते हैं, वे हैं :
(a) उष्ण क्षेत्र
(b) शीतोष्ण क्षेत्र
(c) सागर तटीय क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

24. रेशम कीट जिन पर पनपता है, वे हैं :
(a) रीठे की पत्तियाँ
(b) वेडू की पत्तियाँ
(C) आडू की पत्तियाँ
(d) शहतूत की पत्तियाँ

ANS : D

25. प्रक्षालन मशीन की कार्यप्रणाली का सिद्धान्त है :
(a) अपोहन
(b) प्रतिक्रम परासरण
(c) अपकेन्द्रीकरण
(d) विसरण

ANS : C

Uttarakhand Aabkari (Excise) Sipahi /आबकारी सिपाही 2012 Solved Paper

26. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान जहाँ स्थित है, वह स्थान है :
(a) देहरादून
(b) उत्तरकाशी
(c) नैनीताल
(d) पिथौरागढ़

ANS : B

27. सबसे अधिक हिन्दू अधिकारियों को नियुक्त करने वाला मुगल सम्राट था :
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ

ANS : C

28. पानीपत का तृतीय युद्ध किस-किस के मध्य लड़ा गया था?
(a) हेमू और अकबर
(b) हुमायूँ और शेरशाह
(c) मराठा और अहमदशाह अब्दाली
(d) नादिरशाह और मुगलों के मध्य

ANS : C

29. दक्षिण अफ्रीका में निवास के समय महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक/मासिक पत्रिका कौन-सी थी?
(a) अफ्रीकन्स
(b) इण्डियन ओपीनियन
(c) इण्डिया गजट
(d) नवजीवन

ANS : B

30. बद्रीनाथ धाम उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है?
(a) हरिद्वार
(b) चमोली
(c) रुद्रप्रयाग।
(d) उत्तरकाशी

ANS : B

पर्यवेक्षक (खाद्य प्रसंस्करण समूह – 3) Post Code – 41 Solved Paper 2016

31. अष्टाध्यायी किसने लिखी थी?
(a) वेदव्यास
(b) पाणिनी
(c) सुखदेवा
(d) वाल्मीकि

ANS : B

32. राममोहन राय को ‘राजा’ का नाम किसके द्वारा दिया गया ?
(a) लॉर्ड विलियम बेन्टिंग
(b) अकबर ।।
(c) ब्रह्म समाज के सर्मथकों द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

33. लड़की और लड़के की शादी की न्यूनतम आयु क्रमशः शारदा एक्ट द्वारा निर्धारित थी :
(a) 12 और 16
(b) 14 और 18
(c) 15 और 21
(d) 16 और 22

ANS : B

34. जब लन्दन में ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी बनाई गई थी, तल भारत में निम्न में से कौन सम्राट था?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

ANS : A

35. निम्न में कौन, 1925 में केन्द्रीय लेजिसलेटिव असेम्बली को राष्ट्रीय नेता चुना गया था?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) सी आर दास
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) विठ्ठलभाई पटेल

ANS : D

वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (First Shift)

36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएँ तथा कूट से सही उत्तर चुनिए
कथन (A) उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की भूमिका महत्त्वपूर्ण हो सकती है।
कारण (R) उत्तराखण्ड में अनेक पर्यटन स्थल है।
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और B दोनों सही है पर R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) A सही है किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है किन्तु R सही है।

ANS : A

37. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन-सा है?
(a) गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क
(b) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(c) नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क
(d) गोविन्द राष्ट्रीय पार्क

ANS : A

38. चन्द्रग्रहण होता है जब
(a) पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है।
(b) सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है।
(C) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य आ जाता है।
(d) सूर्य और चन्द्रमा एक ही स्थान पर होते हैं।

ANS : B

39. सम्राट जहाँगीर को कहाँ दफन किया गया था?
(a) आगरा में
(b) दिल्ली में
(c) लाहौर में
(d) श्रीनगर में

ANS : C

40. हिमालयन-गजेटियर के प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक कौन थे?
(a) पी बैरन
(b) जिम कार्बट
(c) ई एटकिन्सन
(d) जे विल्सन

ANS : C

वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (Second Shift)