सहायक मधुविकास निरीक्षक/मौन प्रदर्शक Post code – 43 Solved paper

22. राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई का अनुपात लम्बाई के साथ होता है :
(A) 1 : 2
(B) 2 : 3
(C) 3 : 9
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

23. सेना दिवस मनाया जाता है :
(A) 12 जनवरी को
(B) 4 जनवरी को
(C) 15 जनवरी को
(D) 25 जनवरी को

ANS : C

24. निम्न में से भारत में सबसे बड़ा नियोक्ता कौन है :
(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(B) इण्डियन ऐअर फोर्स
(C) इण्डियन रेलवे
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

25. शल्क कंद रूपान्तर है :
(A) तने का
(B) पत्ती का
(C) जड़ का
(D) पुष्प का

ANS : D

26. कटोरिया (Cyathium) जीन्स में पाया जाता है :
(A) क्रोटोन
(B) फाइकस
(C) यूफोरबिया
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

27. मूंगफली का बीज होता है :
(A) जिओकार्पिक
(B) फोटोकार्पिक
(C) एम्फीकार्पिक
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

28. शकरकन्द किसका रूपान्तरण है :
(A) पत्ती का
(B) मूल का
(C) तने का
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

29. कौन-सा मूल का उत्पाद नहीं है :
(A) चुकन्दर
(B) गाजर
(C) आलू
(D) मूली

ANS : C

30. एक जड़ रहित आवृतबीजी है :
(A) कस्कुटा
(B) बैलेनोस्पोरा
(C) युट्रीकुलेरिया
(D) उपरोक्त सभी

ANS : D

31. मकड़ी किसकी मदद से जाल का निर्माण करती है :
(A) पाद
(B) मुख
(C) स्पिनरेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

32. निम्न में से कौन पादहीन उभयचर है :
(A) सेलामेण्डर
(B) इक्थियोफिस
(C) एम्फिऑक्संस
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

33. रेप्टाइल का वर्गीकरण का आधार है :
(A) वेक्यूटीज
(B) स्केल्स
(C) मस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

34. किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम है :
(A) नाजा नाजा
(B) नाजा हन्ना
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

35. दाँत के स्थान पर बेलीन किसमें पाया जाता है :
(A) ब्लू व्हेल
(B) शार्क
(C) डालफिन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

36. अण्डे देने वाला स्तनधारी है :
(A) डायडेल्फिस
(B) मेकाका
(C) आर्निथोन्किस
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

37. मायावती आश्रम स्थित है :
(A) चमोली
(B) टिहरी
(C) चम्पावत के समीप
(D) पौड़ी

ANS : C

38. निम्नलिखित में से किस जनपद में सबसे कम (02) विधानसभा की सीटें हैं :
(A) चम्पावत
(B) रूद्रप्रयाग
(C) बागेश्वर
(D) उपरोक्त सभी

ANS : D

39. ‘घण्टाकर्ण’ का मन्दिर स्थित है :
(A) माणा (बद्रीनाथ)
(B) कर्णप्रयाग
(C) विष्णुप्रयाग
(D) कालसी (देहरादून)

ANS : A

40. “मराठा एवं अहमदशाह अब्दाली’ की लड़ाई को जाना जाता है :
(A) प्लासी का युद्ध
(B) पानीपत का तृतीय युद्ध
(C) पानीपत का सातवाँ युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B


41. बंगाल का पार्टीशन (1905) का सम्बन्ध है :
(A) लार्ड कर्जन
(B) लार्ड माउन्टबेटन
(C) लार्ड हिली
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A