सहायक मधुविकास निरीक्षक/मौन प्रदर्शक Post code – 43 Solved paper

82. 1.325 g/cc B.D. और 2.65 g/cc P.D. के साथ मृदा की कुल रंध्रमयता ……. है,
(B.D.: Bulk Density P.D.: Particle Density)
(A) 20%
(B) 10%
(C) 50%
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

83. ट्राइटिकेल…….. के बीच संकट है –
(A) गेहूँ और राई
(B) गेहूँ और चावल
(C) बालें और ओट
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

84. सूखे बर्फ ……. से बनते हैं –
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) जल और लवण
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

85. गूगल के प्रथम भारतीय प्रमुख कार्यकारी अधिकारी कौन है ?
(A) इन्द्रा नूई
(B) सुन्दर पपनोई
(C) सुन्दर पिचई
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

86. “लाल टिब्बा’ कहाँ स्थित है –
(A) पौड़ी
(B) मसूरी
(C) नैनीताल
(D) अल्मोड़ा

ANS : B

87. सही युग्म का चयन कीजिये –
(A) उत्तराखण्ड में राज्य सभा की सीटें हैं – 03
(B) उत्तराखण्ड में लोक सभा की सीटें हैं – 05
(C) तहसील विकास नगर स्थित है – देहरादून में
(D) उपरोक्त सभी सही हैं

ANS : D

88. कवि सुमित्रानन्दन पन्त का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) कौसानी
(B) देहरादून
(C) पौड़ी
(D) हरिद्वार

ANS : A

89. ‘न तीन में न तेरह में’ का अर्थ है –
(A) बहुत उपयोगी होना
(B) नष्ट कर देना
(C) बुद्धिमान होना
(D) किसी काम का न होना

ANS : D

90. ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ लोकोक्ति का अर्थ है –
(A) हृदय पवित्र तो सब कुछ ठीक
(B) गंगा नहाना
(C) तीर्थ करना
(D) चोरी कर गंगा नहाना

ANS : A

91. ‘जहाँ तक हो सके’ के लिए एक शब्द होगा –
(A) समयबद्ध
(B) यथासंभव
(C) समय के बाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ANS : B

92. ‘जो व्याख्या करता हो’ के लिए एक शब्द है –
(A) व्याख्यान
(B) आचार्य
(C) व्याख्याता
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

93. ज्येष्ठ’ का विलोम शब्द है –
(A) कनिष्ठ
(B) पूर्व
(C) भूत
(D) अग्रज

ANS : A

94. सकारात्मक’ का विलोम शब्द है –
(A) आशात्मक
(B) नकारात्मक
(C) संभावात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

95. ‘राजा’ के पर्यायवाची शब्द हैं –
(A) नरेश
(B) नरेन्द्र
(C) भूपाल
(D) उपरोक्त सभी

ANS : D

96. ‘मेघ’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) बादल
(B) पयोधर
(C) प्रसू
(D) घन

ANS : C

97. ‘मृगनयनी’ में कौन सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

98. ‘लम्बोदर’ में कौन सा समास है?
(A) बहुब्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

99. ‘महोदय’ में कौन सी सन्धि है?
(A) दीर्घ
(B) गुण
(C) वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

100. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।
(A) अन्तर्ध्यान
(B) अन्तर्धान
(C) अन्तरध्यान
(D) अन्तःध्यान

ANS : A