Sahayak Samaj Kalyan Adhikar / सहायक समाज कल्याण अधिकारी 2017 Paper

81. एक जैसी आकृतियों का समूह होगा –
(1)A (2)M (3)B (4)H (5)W (6)D (7)E (8)N (9)U
(A) 1,3,6 2,8,9 4,7,5
(B) 1,4,8 2,5,7 3,6,9
(C) 1,4,7 2,5,8 3,6,9
(D) 1,4,7 3,5,8 3,6,9

ANS : B

82. 30 मिनट में घड़ी की घंटे वाली सुई कितने अंश घूम जाएगी ?
(A) 10°
(B) 20°
(C) 24°
(D) 15°

ANS : D

83. नीचे दिये गये शब्दों को अर्थपूर्ण रूप से सुव्यवस्थित कीजिए –
(1) स्थान (2) योजना (3) किराया (4) धन (5) इमारत (6) भवन निर्माण
(A) 1, 2, 3, 6, 5, 4
(B) 2, 3, 6, 5, 1, 4
(C) 3, 4, 2, 6, 5, 1
(D) 4, 1, 2, 6, 5, 3

ANS : D

84. नीचे एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें एक संख्या को छोड़कर सम्पूर्ण अनुक्रम एक निश्चित नियम का अनुशरण करता है, आपको उस संख्या का पता लगाना है जो इस नियम का पालन नहीं करती –
258. 130. 66. 34. 18. 8. 6.
(A) 130
(B) 66
(C) 34
(D) 8

ANS : D

85. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘MOTHERS’ को ‘OMVGGPU’ लिखा जाता है तो उसी भाषा में आप ‘BROUGHT’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) DQPTIFV
(B) DQPITFV
(C) DPQTIFV
(D) DPQTIVF

ANS : C

86. दी गई श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात करें –
2, 9, 25, 82, 335, ?
(A) 1326
(B) 1584
(C) 1682
(D) 1985

ANS : C

87. निम्नलिखित विकल्पों में से असंगत विकल्प को छाँटिए –
(A) 20, 16, 18
(B) 18, 14, 16
(C) 16, 12, 14
(D) 14, 11, 13

ANS : D

88. प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर दिए गए विकल्पों में से कौन सी आकृति आएगी ?

New Doc 2018 12 28 2

    New Doc 2018 12 28 1

ANS : C

89. यदि जोड़ के स्थान पर ↓, घटाने के स्थान पर ↑, भाग के स्थान पर ↗, गुणा के स्थान पर ↖, बराबर के स्थान पर ← हो, तो कौन सा विकल्प सही है ?
(A) 24 ↗ 6 ↓ 6 ↖ 4 ↑ 20 ← 0
(B) 24 ← 6 ↑ 6 ↖ 4 ↓ 20
(C) 24 ← 6 ↓ 6 ↗ 4 ↑ 20
(D) 24 ↗ 6 ↑ 6 ↖ 4 ↓ 20 ← 0

ANS : D

90. यदि एक कूट भाषा में RAMAN को ‘5’ PRASHANT को ‘8’ लिखा जाता है, तो TIMTIM को क्या लिखा जायेगा ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 5

ANS : A

91. पाँच जिलों में रामपुर छोटा है श्यामपुर से, धामपुर बड़ा है हरिपुर से, जयपुर बड़ा है श्यामपुर से परन्तु इतना नहीं जितना हरिपुर है। सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
(A) हरिपुर
(B) श्यामपुर
(C) धामपुर
(D) जयपुर

ANS : C

92. यदि 17 मार्च, 1980 ई0 को सोमवार था, तो 12 जुलाई 1980 को कौन सा दिन था ?
(A) रविवार
(B) शनिवार
(C) सोमवार
(D) बृहस्पतिवार

ANS : B

93. निम्नलिखित में से कौन असंगत है ?
(A) 32-41
(B) 62-44
(C) 46-28
(D) 33-56

ANS : D

94. यदि K का अर्थ है ÷, R का अर्थ है ×, T का अर्थ है – और J का अर्थ है +, तब
40 T 120 K 60 R 8 J 12 = ?
(A) 52
(B) 44
(C) 36
(D) 46

ANS : C

95. कौन से दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्न समीकरण सही बनेगा ?
5 + 3 × 8 – 12 ÷ 4 = 3
(A) + व – को
(B) – व ÷ को
(C) + व × को
(D) + व ÷ को

ANS : B

96. निम्नलिखित में ऐसे कितने ‘4’ हैं जिनके एकदम पहले 5 है तथा एकदम बाद 2 या 3 हैं ?
54378542765451245
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 1

ANS : C

97. डाटा प्रोसेसिंग में डी0बी0एम0एस0 का आशय है –
(A) डिस्क बेस्ड मेमोरी सिस्टम
(B) डाटा बेस मैनेजमेन्ट सिस्टम
(C) डायनामिक बाइनरी मेमोरी सिस्टम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

98. ‘.xlsx’ एक्सटेंशन (विस्तार) का प्रयोग ………… फाइल्स के लिये किया जाता है।
(A) विंडोज
(B) एक्सेल
(C) पॉवर प्वाइन्ट
(D) वर्ड

ANS : B

99. एम0एस0-वर्ड डाक्यूमेंट में शब्दों के नीचे लाल रंग की रेखा (लहर) दर्शाती है –
(A) वर्तनी में त्रुटि
(B) व्याकरण में त्रुटि
(C) एड्रेस ब्लाक
(D) मुद्रण त्रुटि

ANS : A

100. निम्न में से कौन सा एन्टीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है ?
(A) क्विकहील
(B) अवास्ट
(C) नारफ्लेक्स
(D) ए0वी0जी0

ANS : C