Sahayak Samaj Kalyan Adhikar / सहायक समाज कल्याण अधिकारी 2017 Paper

61. सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआँ कब और कहाँ खोदा गया?
(A) 1889 ई0, भारत में
(B) 1879 ई0, सऊदी अरब में
(C) 1859 ई0, अमेरिका में
(D) 1907 ई0, वेनेजुएला में

ANS : C

62. गंगा की निम्न सहायक नदियों में से कौन सी उत्तरमुखी है ?
(A) गंडक
(B) रामगंगा
(C) घाघरा
(D) सोन

ANS : D

63. भारत में मूल्य सवंर्धित कर (वैट) कब लागू हुआ ?
(A) 1 अप्रैल, 2004
(B) 28 मार्च, 2004
(C) 1 अप्रैल, 2005
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

64. ‘चार-मीनार’ का निर्माण किसने करवाया ?
(A) कुली कुतुबशाह
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ

ANS : A

65. ‘मृच्छकटिक’ के लेखक कौन थे ?
(A) शूद्रक
(B) कालिदास
(C) भास
(D) पाणिनी

ANS : A

66. निम्न में से कौन सा विटामिन-डी में पाया जाता है ?
(A) एस्कार्विक अम्ल
(B) केल्सिफेरॉल
(C) फोलिक अम्ल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

67. बिग बैंग सिद्धान्त का सम्बन्ध है –
(A) ब्रह्मांड की उत्पत्ति से
(B) तारों की उत्पत्ति से
(C) गैसों की उत्पात्ति से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

68. भारत के किस राज्य से कर्क रेखा गुजरती है ?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) उपर्युक्त सभी से

ANS : D

69. विश्व व्यापार संगठन, निम्नलिखित में से किस संगठन का उत्तराधिकारी है ?
(A) जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एण्ड टैरिफ
(B) जनरल अरेन्जमेंट ऑन ट्रेड एण्ड टैरिफ
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) संयुक्त राष्ट्र संघ विकास कार्यक्रम

ANS : A

70. ‘विश्व उपभोक्ता दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 20 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 21 मार्च
(D) 19 मार्च

ANS : B

71. नर्मदा नदी का उद्गम कहाँ से है ?
(A) ऋतपुड़ा
(B) अमर कंटक
(C) ब्रह्मागिरी
(D) पश्चिमी घाट के ढाल

ANS : B

72. ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रुल इन इण्डिया’ नामक पुस्तक के लेखक हैं –
(A) पी0सी0 महालनोविस
(B) जे0ए0 शुम्पीटर
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) जी0के0 गोखले

ANS : C

73. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ ‘इण्डियन एसोसिएशन’ का विलय किस सन् में हुआ था ?
(A) 1881 ई0 में
(B) 1886 ई0 में
(C) 1888 ई0 में
(D) 1890 ई0 में

ANS : B

74. वायुमण्डल की किस परत में समस्त मौसमी घटनायें होती हैं ?
(A) क्षोभ मण्डल
(B) समताप मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) ओजोन मण्डल

ANS : A

75. महान नृत्यांगना सितारा देवी का सम्बन्ध था –
(A) कथक से
(B) भरतनाट्यम से
(C) कथकली से
(D) उपर्युक्त सभी से

ANS : A

76. पौधे के किस भाग से कहवा प्राप्त होता है ?
(A) पत्ती
(B) तना
(C) पुष्प
(D) बीज

ANS : D

77. भारत में जमींदारी व्यवस्था को लागू किया था –
(A) लार्ड कार्नवालिस ने
(B) लार्ड इरविंग ने
(C) लार्ड कर्जन ने
(D) लार्ड डलहौजी ने

ANS : A

78. कैबिनट मिशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) लार्ड माउण्टबेटन
(B) ए0वी0 ऐलेक्जेण्डर
(C) सर पैथिक लारेन्स
(D) क्लीमेण्ट एटली

ANS : C

79. भारत में पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या नीति कब तैयार की गई थी ?
(A) अप्रैल, 1976 ई0 में
(B) मार्च, 1956 ई0 में
(C) अगस्त, 2000 ई0 में
(D) उपुर्यक्त में से कोई नहीं

ANS : A

80. एजेण्डा 21 किससे सम्बन्धित है ?
(A) मानवाधिकार
(B) महिला विकास
(C) आणविक अप्रसार
(D) पर्यावरण

ANS : D