Sahayak Samaj Kalyan Adhikar / सहायक समाज कल्याण अधिकारी 2017 Paper

21. अमर शहीद केसरी चन्द को अंग्रेजों द्वारा फाँसी दी गई –
(A) 03 मई, 1945 ई0 को
(B) 03 मई, 1941 ई0 को
(C) 03 मई, 1938 ई0 को
(D) 03 मई, 1942 ई0 को

ANS : A

22. भारतीय इतिहास में अलकनंदा का दूसरा नाम क्या है?
(A) हिरण्यवती
(B) भिलंगना
(C) बाणगंगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

23. उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम की स्थापना कब की गई ?
(A) जनवरी, 2005 ई0
(B) जनवरी, 2006 ई0
(C) जनवरी, 2008 ई०
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

24. कुमाऊँ क्षेत्र का प्रथम ब्रिटिश आयुक्त था –
(A) ट्रेल
(B) बैटन
(C) ए. गार्डनर
(D) लाशिंगटन

ANS : C

25. श्री गुरू राम राय जी का देहरादून आगमन हुआ –
(A) सन् 1725 ई0 में
(B) सन् 1728 ई0 में
(C) सन् 1690 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : D (1699)

26. किसे चन्द वंश का ‘तुगलक’ कहा जाता है ?
(A) ज्ञान चन्द को
(B) देव चन्द को
(C) अजीत चन्द को
(D) सोम चन्द को

ANS : B

27. ‘हिमालयन आर्ट’ पुस्तक किसकी रचना है ?
(A) डॉo कुमार स्वामी
(B) जी.सी. फ्रेंच
(C) किशन लाल वैद्य
(D) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल

ANS : B

28. कौन कत्यूरी राजाओं की ‘कुल देवी’ के रूप में पूजी जाती थी ?
(A) कामाख्या
(B) सरस्वती
(C) लक्ष्मी
(D) नंदा देवी

ANS : D

29. हिमालयी समाज, संस्कृति तथा पर्यावरण पर आधारित पत्रिका ‘पहाड़’ कहाँ से प्रकाशित होती है ?
(A) चमोली
(B) चम्पावत
(C) नैनीताल
(D) देहरादून

ANS : C

30. डी.डी. शर्मा को जाना जाता है –
(A) हिमालयी बोलियों के विशेषज्ञ के तौर पर
(B) हिमालयी वनस्पतियों के विशेषज्ञ के तौर पर
(C) संविधानविद् के तौर पर
(D) सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर

ANS : A

31. प्रसून जोशी ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है ?
(A) विज्ञान तथा तकनीकी
(B) फिल्म तथा मनोरंजन
(C) क्रीड़ा
(D) पत्रकारिता

ANS : B

32. कौन सी फिल्म तिग्मांशु धूलिया के द्वारा निर्देशित की गयी थी ?
(A) भाग मिल्खा भाग
(B) बाहुबली
(C) सलाम बॉम्बे
(D) पान सिंह तोमर

ANS : D

33. वर्तमान में, निम्न में से कौन उत्तराखण्ड विधान सभा में ऑग्ल भारतीय समुदाय का नामांकित सदस्य हैं ?
(A) रोजर मिलन
(B) आर0वी0 गार्डनर
(C) जार्ज इवान ग्रेगोरीमैन
(D) एस0 मिल्टन

ANS : C

34. बालगंगा निम्न में से किस की सहायक नदी है ?
(A) भागीरथी
(B) भिलंगना
(C) मन्दाकिनी
(D) पिण्डर

ANS : B

35. वर्ष 1939 ई0 में टिहरी राज्य प्रजामण्डल की स्थापना किस स्थान पर हुई ?
(A) टिहरी
(B) चम्बा
(C) ऋषिकेश
(D) देहरादून

ANS : D

36. ‘प्रेम सभा’ की स्थापना किसने की ?
(A) गोविन्द बल्लभ पंत
(B) मोहन सिंह मेहता
(C) शोबन सिंह
(D) विश्वेश्वर दत्त

ANS : A

37. चण्डी प्रसाद भट्ट को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार किस वर्ष प्राप्त हुआ ?
(A) 1981 ई0 में
(B) 1982 ई0 में
(C) 1984 ई0 में
(D) 1985 ई0 में

ANS : B

38. पिथौरागढ़ जिले के मालपा में बादल फटने की घटना कब घटित हुई ?
(A) 17 – 18 अगस्त 2002 ई0
(B) 17 – 18 अगस्त 1996 ई0
(C) 17 – 18 अगस्त 1998 ई0
(D) 17 – 18 अगस्त 1999 ई0

ANS : C

39. हुड़किया बोल किस अवसर पर गाया जाता है ?
(A) विवाह समारोह के अवसर पर
(B) रोपाई-गुड़ाई के अवसर पर
(C) खेती की कटाई के अवसर पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

40. ‘हिन्दू विवाह अधिनियम’ कब पारित हुआ ?
(A) 1952 ई0 में
(B) 1955 ई0 में
(C) 1958 ई0 में
(D) 1961 ई0 में

ANS : B