Sahayak Samaj Kalyan Adhikar / सहायक समाज कल्याण अधिकारी 2017 Paper

41. गॉव और नगर उदाहरण है –
(A) समुदाय
(B) समिति
(C) संस्था
(D) संगठन

ANS : A

42. किस वेद में सर्वप्रथम वर्षों की उत्पत्ति का उल्लेख किया गया है ?
(A) यजुर्वेद
(B) सामवेद
(C) अथर्ववेद
(D) ऋगवेद

ANS : D

43. उत्तराखण्ड में किंगरी-बिंगरी क्या है ?
(A) नदी
(B) पहाड़
(C) दरी
(D) स्थान

ANS : C

44. ‘श्याम ताल’ कहाँ स्थित है ?
(A) अल्मोड़ा में
(B) चम्पावत में
(C) नैनीताल में
(D) चमोली में

ANS : B

45. ‘पलेठी का सूर्य मन्दिर स्थित है –
(A) हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल में
(B) कोसी–कटारमल, अल्मोड़ा में
(C) गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ में
(D) जोशीमठ, चमोली में

ANS : A

46. कुमाऊँ विश्वविद्यालय की स्थापना हुई –
(A) 1982 ई0 में
(B) 1977 ई0 में
(C) 1974 ई0 में
(D) 1973 ई0 में

ANS : D

47. देहरादून जिला ‘मेरठ मण्डल’ से ‘गढ़वाल मण्डल’ में सम्मिलित हुआ –
(A) 1975 ई0 में
(B) 1974 ई0 में
(C) 1947 ई0 में
(D) 1960 ई0 में

ANS : A

48. ‘लीपुलेख’ दर्रा स्थित है –
(A) उत्तरकाशी जिले में
(B) चमोली जिले में
(C) पिथौरागढ़ जिले में
(D) बागेश्वर जिले में

ANS : C

49. सन् 1857 ई0 में ‘क्रान्तिवीर’ नामक संगठन की स्थापना किसने की थी ?
(A) श्री देव सुमन
(B) हर्ष देव ओली
(C) देव सिंह दानू
(D) कालू माहरा

ANS : D

50. उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड स्थापित है –
(A) देहरादून में
(B) बागेश्वर में
(C) अल्मोड़ा में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

51. घोड़ाखाल स्थित गोलू मंदिर का निर्माण किसने कराया था?
(A) रूद्र चंद
(B) लक्ष्मी चंद
(C) बाज बहादुर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

52. ‘व्यास गुफा’ स्थित है –
(A) बद्रीनाथ में
(B) केदारनाथ में
(C) यमनोत्री में
(D) गंगोत्री में

ANS : B

53. केदारनाथ मंदिर दर्शाता है –
(A) देवताओं की चित्रकला
(B) काष्ठ कलाकारी
(C) मोम कलाकारी
(D) मंदिर भवन-निर्माण कला

ANS : D

54. उत्तराखण्ड में ‘वन्य जीव संरक्षण प्रशिक्षण केन्द्र’ कहाँ है?
(A) अल्मोड़ा
(B) कालागढ़
(C) नैनीताल
(D) चमोली

ANS : B

55. उत्तराखण्ड राज्य के किस जनपद की सीमा राज्य के सात जनपदों के साथ है ?
(A) चमोली
(B) अल्मोड़ा
(C) पौड़ी गढ़वाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

56. किन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा लेफ्टिनेंट के ओहदे से सम्मानित किया गया था ?
(A) भवानी शाह
(B) प्रताप शाह
(C) मानवेन्द्र शाह
(D) नरेन्द्र शाह

ANS : D

57. हरिद्वार में ‘गुरुकुल’ के संस्थापक कौन थे ?
(A) स्वामी दयानंद सरस्वती
(B) स्वामी बिरजानंद
(C) लाला मुंशीराम
(D) स्वामी राम

ANS : C

58. कालसी अभिलेख किस वंश से संबंधित है ?
(A) कत्यूरी
(B) पंवार
(C) कुषाण
(D) मौर्य

ANS : D

59. चकराता में सैनिक छावनी की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1857 ई0
(B) 1862 ई०
(C) 1866 ई०
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

60. उत्तरकाशी का पौराणिक नाम क्या है ?
(A) वाराणसी
(B) सौम्यकाशी
(C) देवकाशी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B