पर्यवेक्षक खाद्य प्रसंस्करण (Supervisor Food Processing) Paper 2016

21. निम्न में कौन-सा प्रदेश केन्द्रशासित नहीं है
(A) लक्षद्वीप
(B) पाण्डुचेरी
(C) चढ़ीगढ़
(D) गोवा

ANS : D

22. दूनागिरि धार्मिक स्थान किस प्राचीन देवी-देवता के लिए जाना जाता है –
(A) दुर्गा मन्दिर
(B) सूर्य मन्दिर
(C) हनुमान मन्दिर
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

23. निम्न में से कौन सा/से भारतीय खिलाड़ी तीरन्दाजी से सम्बन्धित है –
(A) दीपिका कुमारी
(B) लक्ष्मीरानी माँझी
(C) अतानु दास
(D) उपरोक्त सभी

ANS : D

24. ‘ग्रासरुट इनोवेशन’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
(A) रमेश गुप्ता
(B) अनिल के० गुप्ता
(C) ओम दत्त जोशी
(D) जे०पी० थपलियाल

ANS : B

25. वर्ष 2016 का राजीव गाँधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार से …….. को सम्मानित किया गया –
(A) बिनोद चौधरी
(B) जयराम रमेश
(C) शुभा मुद्गल
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

UKSSSC सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) – 2016 Post Code 02 हल प्रश्न-पत्र

26. कौन-सा युग्म गलत है –
         खिलाड़ी                खेल
(A) मनप्रीत कौर       – मैराथन
(B) विकास गोडा       – डिस्कस थ्रो
(C) ज्वाला गुट्टा         – बैडमिण्टन
(D) विकास कृष्ण      – बॉक्सिग

ANS : A

27. निम्न में से किस शहर में भारत की प्रथम टाइगर सेल स्थापित की जायेगी –
(A) पन्ना (मध्य प्रदेश)
(B) चेन्नई (तमिलनाडु)
(C) देहरादून (उत्तराखण्ड)
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

28. भारत का प्रथम अंग्रेजी अखबार था –
(A) दि दिल्ली गजट
(B) दि बॉम्बे एक्सप्रेस
(C) दि चेन्नई एक्सप्रेस
(D) दि बंगाल गजट

ANS : D

29. अन्तर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी में प्रथम भारतीय महिला ……. ने योगदान (ज्वाइन) किया –
(A) नीता अम्बानी
(B) दीपिका अरोड़ा
(C) मेरी कॉम
(D) पी०टी० ऊषा

ANS : A

30. ब्रिटेन द्वारा भारत के पूर्वी भाग में कहाँ अपनी प्रथम फैक्ट्री स्थापित की थी –
(A) असम में
(B) उड़ीसा में
(C) मिजोरम में
(D) बिहार में

ANS : B

क्रिया/Verb/Kriya और उसके भेद

31. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम 1904 को किसने पारित किया –
(A) कर्जन ने
(B) माउण्टबेटन ने
(C) मायो ने
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

32. गोपाल बाबू एक प्रसिद्ध …….. है –
(A) खिलाड़ी
(B) वैज्ञानिक
(C) कोच
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : D

33. उत्तराखण्ड में ‘पालकी योजना’ का सम्बन्ध है –
(A) खेल से
(B) कृषि से
(C) स्वास्थ्य सुविधा से
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

34. नन्दाकिनी नदी, अलकनन्दा नदी में किस स्थान पर मिलती है –
(A) कर्णप्रयाग
(B) रुद्रप्रयाग
(C) विष्णुप्रयाग
(D) नन्दप्रयाग

ANS : D

35. ‘लोक मान्य तिलक’ के नाम से कौन जाना जाता है –
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) रबिन्द्रनाथ टैगोर
(C) दादाभाई नरोजी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

Assistant bookmaker / सहायक जिल्दसाज 2016 Post Code-234 Solved Paper

36. कदम कदम बढ़ाये जा।
खुशी के गीत गाये जा।।
उपरोक्त पंक्तियाँ किसने लिखी –
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) लाल बाल पाल
(D) सुभाष चन्द्र बोस

ANS : D

37. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था –
(A) 2 अक्टूबर, 1987
(B) 2 अक्टूबर, 1869
(C) 2 अक्टूबर, 1881
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन कब हुआ था –
(A) 1857
(B) 1908
(C) 1885
(D) 1859

ANS : C

39. जियारानी का मेला ……. में मनाया जाता है –
(A) रानीखेत में
(B) कोटद्वार में
(C) काशीपुर में
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

40. भारत और चीन के मध्य सीमा रेखा (प्रभावी) को ……. के नाम से भी जाना जाता है –
(A) मैकमोहन लाइन
(B) रेडक्लिफ
(C) डूरण्ड लाइन
(D) इनमे से कोई नहीं

ANS : A

वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (First Shift)