UBTER हल प्रश्न पत्र होमगार्ड प्लाटून कमांडर GROUP CODE- 276

41. उत्तराखण्ड के प्रथम निर्वाचित (चुनाव द्वारा) मुख्यमंत्री कौन थे :
(A) नित्यानन्द स्वामी
(B) हरीश रावत
(C)नारायण दत्त तिवारी
(D) डॉ. रमेश पोखिरियाल ‘निशंक’

ANS : C

 

42. उत्तराखण्ड में ‘भारतीय प्रबन्धन संस्थान’ …… में स्थित है।
(A) काशीपुर (ऊधम सिंह नगर)
(B) नैनीताल
(C) पिथौरागढ़
(D) पौड़ी

ANS : A

 

43. निम्नलिखित में से कौन सी कार कम्पनी ने छोटी कार ‘नैनो’ लांच किया था ?
(A) जी. ई. मोटर
(B) अशोक लीलैण्ड
(C) हिन्दुस्तान मोटर
(D) टाटा मोटर लिमिटेड

ANS : D

 

44. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही है ?
(A) एयरटेल – अनिल अम्बानी
(B) रिलायन्स जियो – धीरुभाई अम्बानी
(C) विप्रो – आर. कृष्णमूर्ति
(D) नैनो कार – रतन टाटा

ANS : D

 

45. भारत में विदेशी निवेश को सामान्यतया …….. के नाम से जाना जाता है।
(A) CCII
(B) SFI
(C) FDI
(D) MDI

ANS : C

 

वन आरक्षी / Forest Guard 2020 Solved Paper 2020 (Second Shift)

 

46. निम्नलिखित में से कौन सी भारत की राष्ट्रीय नदी है ?
(A) यमुना
(B) नर्मदा
(C) गंगा
(D) ब्रह्मपुत्र

ANS : C

 

47. भारत से कौन सी मूवी आस्कर 2016 के लिए चयन किया गया था ?
(A) कोर्ट
(B) पी.के.
(C) बजरंगी भाईजान
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

 

48. “सारे जहाँ से अच्छा” गीत किसने कम्पोज किया था ?
(A) रविन्द्रनाथ टैगोर
(B) बंकिम चन्द्र
(C) जयदेव
(D) मुहम्मद इकबाल

ANS : D

 

49. “द लेडी विथ द लैम्प’ के नाम किसे पुकारते हैं :
(A) फ्लोरेन्स नाइटिंगल
(B) सरोजनी नायडू
(C) मार्गेट थैचर
(D) विटनी हयूसटन

ANS : A

 

50. किस शहर में “खुदा बक्श ओरियेन्टल पब्लिक पुस्तकालय” स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता

ANS : B

 

Loksabha/लोकसभा चुनाव 2019 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

 

51. निम्नलिखित नृत्यों में से कौन सा एक क्लासिक नृत्य नहीं है ?
(A) मणिपुरी
(B) कथकली
(C) ओडिसी
(D) गरबा

ANS : D

 

52. सुलभ इन्टरनेशनल एक संगठन है जो कि ………… प्रदान (उपलब्ध) करता है।
(A) ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाये
(B) निम्न मूल्य रिहायसी
(C)सस्ते दर पर अच्छा स्वच्छता
(D) सस्ते दर पर खाद्यान्न

ANS : C

 

53. कोटेश्वर बाँध किस नदी पर बन रहा है :
(A) मन्दाकिनी
(B) रामगंगा
(C) भागीरथी
(D) काली

ANS : C

 

54. नानक सागर स्थित है :
(A) ऊधम सिंह नगर
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) पौड़ी।

ANS : A

 

55. सही युग्म का चयन कीजिए :
       स्थान      जनपद
(A) हरबर्टपुर – देहरादून
(B) बेरीनाग – पिथौरागढ़
(C) थराली – चमोली
(D) उपरोक्त सभी युग्म सत्य है।

ANS : D

 

Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper

 

56. उत्तराखण्ड सरकार में वित्त मंत्री हैं :
(A) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(B) प्रकाश पन्त
(C) प्रेमचन्द्र अग्रवाल
(D) हरक सिंह रावत

ANS : B

 

57. गलत युग्म का चयन कीजिए :
          मन्दिर               जनपद
(A) नीलकण्ठ मन्दिर – हरिद्वार
(B) मन्सा देवी मन्दिर – हरिद्वार
(C) नैनादेवी मन्दिर – नैनीताल
(D) केदारनाथ मन्दिर – रुद्रप्रयाग

ANS : A

 

58. विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात (वाटरफाल) कहाँ पर स्थित है ?
(A) अर्जेन्टीना
(B) कनाडा
(C) श्रीलंका
(D) वेनेजुएला

ANS : D

 

59. प्रसिद्ध राक गार्डेन ………. में स्थित है।
(A) चण्डीगढ़
(B) जयपुर
(C) भोपाल
(D) बंगलौर

ANS : A

 

60. सिरका का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) नाइट्रिक एसिड
(B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(C) एसिटिक एसिड
(D) साइट्रिक एसिड

ANS : C

 

Survey Assistant/सर्वेक्षण सहायक -2014 Post Code – 60 Solved Paper