UKSSSC Group C Exam Solved Paper {25 NOVEMBER 2018}


UKSSSC Group C Exam Solved Paper with Answer 25 NOVEMBER 2018


पद नाम और उनके पद कोड – संरक्षक-कम-डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (15.1), वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक ग्रेड-2  (80.1,80.4), अपर निजी सचिव (120), सहायक समीक्षा अधिकारी (121), कम्प्युटर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (122), पर्यवेक्षक (भिक्षुक गृह) (123), समाज कल्याण अधिकारी (124), सहायक अध्यापक (प्राथमिक) (भिक्षुक गृह) (125),सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (126), अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी (127), संवीक्षक (128), अनुवादक (129), सहायक अधीक्षिका (130) हेतु परीक्षा
परीक्षा की तिथि – 25 NOVEMBER 2018
कुल प्रश्न – 100


1. लिपि का अर्थ है :

(A) वर्ण लिखने की कला
(B) भाषा का अर्थपूर्ण रूप
(C) वर्ण माला का लिखित रूप
(D) ध्वनि चिन्हों का लिखित रूप

ANS : D

2. निम्न दिए गए विकल्पों में से ‘देशज’ शब्द है :

(A) सच
(B) ढिंग
(C) पत्ता
(D) स्नेह

ANS : B

3. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘हिकारत’ शब्द का अर्थ है :

(A) अपेक्षा
(B) उपेक्षा
(C) सापेक्ष
(D) निरपेक्ष

ANS : B

4. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘मूर्धन्य’ वर्ण है :

(A) द
(B) ट
(C) स
(D) घ

ANS : B

5. पाहुन ज्यों आए हों गाँव में शहर के।
मेघ आए बड़े बन-ठन के सँवर के॥

(A) रूपक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) यमक
(D) उपमा

ANS : B

Samvida Conductor/संविदा परिचालक Solved Paper

6. ‘नए पत्ते’ के रचनाकार है :

(A) मंगलेश डबराल
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(C) मुक्तिबोध
(D) सुमित्रानन्दन पन्त

ANS : B

7. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘निश्चियवाचक’ सर्वनाम है :

(A) यह
(B) कुछ
(C) कौन
(D) क्या

ANS : A

8. व्याकरणिक दृष्टि से शब्दों को उनके प्रकार्य के आधार पर कितने वर्गों में बाँटा जाता है ?

(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 5

ANS : C

9. निम्न दिये गये विकल्पों में से जिस वाक्य में ‘दही’ का लिंग-निर्णय होता हो, वह है :

(A) दही खट्टा है।
(B) दही खट्टी है।
(C) मैं दही खाती हूँ।
(D) मैं दही खाता हूँ।

ANS : A

10. सुमित्रानन्दन पन्त को सम्मानित किया गया था :

(A) साहित्य अकादमी पुरस्कार से
(B) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

Dark Room Assistant / डार्क रूम सहायक Post-Code-201 Solved Paper

11. ‘उदन्त मार्तण्ड’ नामक समाचार पत्र के प्रथम संपादक थे :

(A) पं॰ जुगल किशोर
(B) पं॰ बड़ीलाल शर्मा
(C) राजा राममोहन राय
(D) पं॰ बालकृष्ण भट्ट

ANS : A

12. कारक चिन्हों को कहते हैं :

(A) प्रत्यय
(B) उपसर्ग
(C) परसर्ग
(D) अक्षर

ANS : C

13. बहुमुखी प्रतिभा का धनी व्यक्ति, जिसने प्रेस, रेडियो, टीवी, वृत्त-चित्र, फिल्मों, विज्ञापन-सम्प्रेषण का ऐसा कोई माध्यम नहीं जिसके लिए उन्होने सफलतापूर्वक लेखन कार्य न किया हो, वह व्यक्ति निम्न दिए गए विकल्पों में से है :

(A) मनोहर श्याम जोशी
(B) प्रेमचंद
(C) शिवानी
(D) राहुल सांकृत्यायन

ANS : A

14. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘खण्डन’ का विलोम है :

(A) मंडन
(B) प्रस्फुटन
(C) विघटन
(D) एकीकरण

ANS : A

15.निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘प्रत्येक’ शब्द की संधि है :

(A) दीर्घ संधि
(B) वृद्धि संधि
(C) यण संधि
(D) गुण संधि

ANS : C

Loksabha/लोकसभा चुनाव 2019 से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

16. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘पुर्तगाली’ शब्द है :

(A) चोगा
(B) माचिस
(C) रूबल
(D) पादरी

ANS : D

17.निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘अविकारी’ शब्द है :

(A) लड़का
(B) यहाँ
(C) अच्छा
(D) वह

ANS : B

18. ‘मृगांक’ शब्द का पर्यायवाची है :

(A) सिंह
(B) बन्दर
(C) चंद्रमा
(D) शेषनाग

ANS : C

19.’दाँत काटी रोटी होना’ मुहावरे का अर्थ है :

(A) अपना अधिकार होना
(B) प्रिय वस्तु होना
(C) पक्की दोस्ती होना
(D) अत्यधिक महत्वपूर्ण होना

ANS : C

20. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘महाप्राण’ व्यंजन है :

(A) च
(B) ज
(C) प
(D) छ

ANS : D

Uttarakhand District Co-operative Bank 2015 Solved Paper

21. स्थानीय बोली में थारु परिवार जाना जाता है :

(A) संग
(B) रौत्युड़ा
(C) रोम्बा
(D) कुन्बा

ANS : A

22. निम्न दिये गए विकल्पों में से, नीचे दी गई श्रेणी में अगली संख्या होगी :
15, 13, 26, 28, 14, 12, 24, 26, 13, __

(A) 11
(B) 10
(C) 12
(D) 13

ANS : A

23. पिथौरागढ़ का उत्तर-पूर्वी भुखण्ड, प्राचीनकाल में कहलाता था :

(A) बीसा
(B) काली कुमाऊँ
(C) डोटी
(D) सीरा राज्य

ANS : B

24. निम्न दिये गए विकल्पों में से, कौन सा एक लक्षण भारतीय गणतन्त्र के संविधान का संघीय लक्षण नहीं है :

(A) राज्यपाल की नियुक्ति
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) लिखित संविधान
(D) द्विसदनात्मक व्यवस्था

ANS : A

25. प्रदीप शाह के शासन काल मेज्न गढ़वाल ने काफी समृद्धि प्राप्त की, वह सिंहासन पर बैठे :

(A) 1708 ई॰ में
(B) 1717 ई॰ में
(C) 1772 ई॰ में
(D) 1712 ई॰ में

ANS : B

Uttarakhand Aabkari (Excise) Sipahi /आबकारी सिपाही 2012 Solved Paper

26. निम्न दिये गए विकल्पों में से विषम शब्द है :

(A) सूखा रोग
(B) स्कर्वी
(C) इन्फ़्लुएंजा
(D) रतौंधी

ANS : C

27. जौनसार क्षेत्र में, कितने ‘सयाणा’ क्षेत्रों का एक ‘सदर सयाणा’ होता है ?

(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

28. ‘सौभाग्य योजना’ का उत्तराखण्ड में शुभारम्भ किया गया :

(A) 9 मार्च 2018
(B) 25 सितम्बर 2017
(C) 11 अक्टूबर 2017
(D) 26 जनवरी 2018

ANS : A

29. निम्नलिखित में से, प्रख्यात गढ़वाली रचना ‘भूमियाल’ रचित है :

(A) लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली द्वारा
(B) अबोध बन्धु बहुगुणा द्वारा
(C) गुणानन्द ‘पथिक’ द्वारा
(D) नित्यानन्द मैठाणी द्वारा

ANS : B

30. मर्मागाओ पत्तन स्थित है :

(A) गोवा
(B) कर्नाटक
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता

ANS : A

UKSSSC सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) – 2016 Post Code 02 हल प्रश्न-पत्र

31. अल्मोड़ा में होमरुल आन्दोलन शुरू हुआ :

(A) 1915 ई॰ में
(B) 1914 ई॰ में
(C) 1900 ई॰ में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

32. प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर संख्या होगी :

UKSSSC Group C Exam Solved Paper

(A) 10
(B) 14
(C) 12
(D) 16

ANS : C

33. 1917 ई॰ में अल्मोड़ा में आयोजित कुमाऊँ परिषद के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता की गई :

(A) जयदत्त जोशी द्वारा
(B) मोहन जोशी द्वारा
(C) इन्द्रलाल साह द्वारा
(D) चन्द्रलाल सह द्वारा

ANS : A

34. अमेरिका के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सेना का कमांडर था :

(A) लार्ड कर्ज़न
(B) लार्ड रिपन
(C) लार्ड वेलेजली
(D) चार्ल्स कार्नवालिस

ANS : D

35. चंद राज्य में नकद प्राप्त किया जाने वाला भू-कर कहलाता था :

(A) कटक
(B) चूल्ह कर
(C) सिरती
(D) मुंड कर

ANS : C

Nursery/Assistant Teacher 2017 Post Code-285 Solved Paper

36. ई॰एन॰आई॰ए॰सी॰ का पूरा नाम है :

(A) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर ऑटोमेटिक कम्प्यूटर
(B) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर एंड केलकुलेटर
(C) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर एंड कम्प्यूटर
(D) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर ऑटोमेटिक केलकुलेटर

ANS : C

37. एक निश्चित कूट में 1245 को 3 से, 3458 को 5 से और 4569 को 6 से कूटित किया जाता है, तो 5689 को कूटित किया जायेगा :

(A) 2
(B) 8
(C) 9
(D) 7

ANS : D

38. निम्नलिखित में से ‘गढ़वाल दर्शन’ नामक पुस्तक के लेखक है :

(A) डॉ॰ यशवन्त सिंह कठोच
(B) डॉ॰ राम सिंह
(C) डॉ॰ शिवनन्द नौटियाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

39. मदमहेश्वर में भगवान शिव की प्रतिमा के किस भाग की पूजा की जाती है ?

(A) बाहु
(B) नाभि
(C) मुख
(D) जटा

ANS : B

40. भारत में एम॰आर॰टी॰पी॰ कानून को निरस्त करने का सुझाव निम्न में से किस समिति ने दिया है ?

(A) रंगराजन समिति
(B) राघवन समिति
(C) राकेश मोहन समिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

Sahayak Samaj Kalyan Adhikar / सहायक समाज कल्याण अधिकारी 2017 Solved Paper

41. टिहरी रियासत में ‘पौणी टूटी’ किस प्रकार का कर था ?

(A) आयात-निर्यात कर
(B) मनोरंजन कर
(C) भूमि कर या राजस्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

42. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की अनुशंसा करता है :

(A) नाफेड
(B) सी॰ए॰सी॰पी॰
(C) नाबार्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

43. झुमड़ा है :

(A) युवागृह
(B) आभूषण
(C) सामाजिक प्रथा
(D) थारुओं का नृत्यगीत

ANS : D

44. निम्नलिखित में से ‘द पापुलेशन बम’ के लेखक है :

(A) पॉल आर॰ एहरलिच
(B) मिडोस
(C) माल्थन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

45. ‘अलविदा कुमाऊँ – (कुमाऊँ से गोरखों की वापसी)’ नामक पुस्तक के लेखक है :

(A) डॉ॰ शेखर पाठक
(B) डॉ॰ यशवन्त सिंह कठोच
(C) डॉ॰ शिव प्रसाद डबराल
(D) प्रो॰ एल॰ एल॰ वर्मा

ANS : D

सहायक विकास अधिकारी Post Code – 99.1 Solved Paper

46. 1815 ई॰ में भारत का पहला सर्वेयर जनरल किसे नियुक्त किया गया था ?

(A) जॉन मार्शल
(B) कॉलिन मैकेन्ज़ी
(C) अलेक्जेंडर ग्रीनला
(D) दया राम साहनी

ANS :B

47. अल्मोड़ा जनपद के चनौदा में ‘गांधी आश्रम’ की स्थापना किसने की ?

(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) शांतिलाल त्रिवेदी ने
(C) कालू मेहरा ने
(D) गोविन्द बल्लभ पन्त ने

ANS : B

48. एम॰एस॰ एक्सेल में चयनित पंक्तियों को छिपाने के लिए शॉर्टकट कुंजी है :

(A) Ctrl + 3
(B) Ctrl + 0
(C) Ctrl + 5
(D) Ctrl + 9

ANS : D

49. सरकार ने भोत्य जनजाति को अनुसूचित जनजाति (एस॰टी॰) में अधिसूचित किया :

(A) 1967 ई॰ में
(B) 1966 ई॰ में
(C) 1965 ई॰ में
(D) 1968 ई॰ में

ANS : A

50. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिये :
I. A,B से अधिक अंक अर्जित करता है
II. B,C से कम अंक अर्जित करता है
III. C,A से अधिक अंक अर्जित करता है
IV. D,A से अधिक अंक लेकिन C से कम अंक अर्जित करता है
उपर्युक्त के आधार पर कौन सबसे अधिक अंक अर्जित करता है ?

(A) A
(B) C
(C) B
(D) D

ANS : B

Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper

51.रांसी स्टेडियम स्थित है :

(A) पौड़ी गढ़वाल जिले में
(B) टिहरी गढ़वाल जिले में
(C) नैनीताल जिले में
(D) पिथौरागढ़ जिले में

ANS : A

52. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘MATCH’ को ‘NCWGM’ और ‘BOX’ को ‘CQA’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘NOTEBOOK’ को लिखा जाएगा :

(A) OQWIGUVS
(B) OQWIGVUS
(C) OQWGIUVS
(D) OQWIGUSV

ANS : A

53. हिमालय पर्वत श्रृंखला की उत्पत्ति भारतीय भूखण्ड के किसके साथ टकराने के परिणाम स्वरूप हुई ?
(A) उत्तराखण्ड भूखण्ड से
(B) साइबेरियन भूखण्ड से
(C) यूरेशियाई भूखण्ड से
(D) अरेबियन भूखण्ड से

ANS : C

54. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश का कार्यकाल होता है :

(A) 9 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 5 वर्ष

ANS : A

55. 1815 ई॰ में से सगौली की संधि में उत्तराखण्ड अँग्रेजी शासन के अंतर्गत आया। वर्तमान में सगौली अवस्थित है :

(A) उत्तर प्रदेश राज्य में
(B) उत्तराखण्ड राज्य में
(C) पश्चिम बंगाल राज्य में
(D) बिहार राज्य में

ANS : D

Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Post Code-04 Solved Paper

56. भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड की स्थापना की गई :

(A) 1988 ई॰ में
(B) 1990 ई॰ में
(C) 1987 ई॰ में
(D) 1986 ई॰ में

ANS : A

57. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के भवन करवाया गया था :

(A) एच॰जी॰ वाल्टन
(B) जी॰आर॰जी॰ विलियमसन
(C) एडविन टी॰ एटकिन्सन
(D) सन्टोनी मैकडोनाल्ड द्वारा

ANS : D

58. भारत का वह राज्य जिसमें गोरान घाट दर्रा स्थित है :

(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक

ANS : A

59. वन पंचायत (सामुदायिक वन) की व्यवस्था को ब्रिटिश शासकों द्वारा विधिक रूप से समर्थन दिया गया :

(A) 1930 ई॰ में
(B) 1932 ई॰ में
(C) 1931 ई॰ में
(D) 1932 ई॰ में

ANS : C

60. मौर्य साम्राज्य के पाँच प्रमुख राजनीतिक केन्द्र थे :

(A) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, कौशम्बी, तोसलि, सुवर्णगिरी
(B) इन्द्रप्रस्थ, तक्षशिला, उज्जयिनी, तोसलि, सुवर्णगिरी
(C) वैशाली, पाटलिपुत्र, तक्षशिला, उज्जयिनी, सुवर्णगिरी
(D) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, उज्जयिनी, तोसलि, सुवर्णगिरी

ANS : D
  1. कालिदास की किस रचना में हिमालय को ‘औषधिप्रस्थ’ से उल्लेखित किया गया है ?

(A) मेघदूत
(B) कुमारसम्भव
(C) अभिज्ञान शाकुन्तलम
(D) मालविकाग्निमित्रम

ANS : B
  1. एंड्रायड है :

(A) एक एप्लिकेशन प्रोग्राम
(B) एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(C) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

63. नीचे दिये गए विकल्पों में से, श्री बद्रीनाथ धाम का प्रमुख मंदिर है :

(A) योग बद्री
(B) राज बद्री
(C) कपाल बद्री
(D) वृद्ध बद्री

ANS : B
  1. यदि 3*5=2509, 4*6=3616 और 5*7=4925, तो 6*8=?

(A) 6436
(B) 6430
(C) 3664
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

65. निम्न दिये गए विकल्पो में से, उत्तराखण्ड का वृष्टि छाया क्षेत्र है :

(A) उच्च हिमालय
(B) तराई-भाभर
(C) लघु हिमालय
(D) ट्रान्स हिमालय

ANS : D

66. मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा पत्र में कितने अनुच्छेद है ?

(A) 30
(B) 11
(C) 35
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

67. ‘पलेठी का सूर्य मन्दिर’ अवस्थित है :

(A) कीर्तिनगर विकास खंड में
(B) देवप्रयाग विकास खंड में
(C) जाखणीधार विकास खंड में
(D) नरेन्द्रनगर विकास खंड में

ANS : B

68. भारत में ‘लीड बैंक योजना’ की शुरुआत हुई :

(A) 1969 ई॰ में
(B) 1959 ई॰ में
(C) 1979 ई॰ में
(D) 1989 ई॰ में

ANS : A

69. ‘सभा सार’ पुस्तक के लेखक है :

(A) मानवेंद्र शाह
(B) सुदर्शन शाह
(C) कीर्ति शाह
(D) नरेंद्र शाह

ANS : B

70. इंदिरा गाँधी नहर प्रारम्भ होती है :

(A) फरक्का बैराज से
(B) जोबरा बैराज से
(C) हरिके बैराज से
(D) कोटा बैराज से

ANS : C
  1. निम्नलिखित विकल्पों में से बगडवाल नृत्य किया जाता है :

(A) माणा घाटी में
(B) पश्चिमी दून घाटी में
(C) नीति घाटी में
(D) गुंजी घाटी में

ANS : C
  1. सल्तनत काल में दाग और चेहरा प्रथा की शुरुआत की थी :

(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक ने
(B) इल्तुतमीश ने
(C) बलबन ने
(D) अलाउद्दीन खिलजी ने

ANS : D

73. वह प्राकृतिक हादसा, जिसमें प्रसिद्ध नृत्यांगना प्रोतिमा बेदी की मृत्यु हुई :

(A) मालपा भूस्खलन में
(B) केदारनाथ की बाढ़ में
(C) उत्तरकाशी भूकम्प में
(D) नीलकंठ (यमकेश्वर) में बादल फटने से

ANS : A
  1. प्रति वर्ष ‘अर्थ आवर’ मनाया जाता है, इसका आरम्भ हुआ :

(A) ऑस्ट्रेलिया से
(B) न्यूजीलैड से
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका से
(D) जापान से

ANS : A

75. राजी जनजाति के निवास स्थान को कहते है :

(A) रौत्यूड़ा
(B) पाणा
(C) रोम्बा
(D) थर

ANS : A

76. यदि Z=78, ACT=72, तो BAT=?

(A) 46
(B) 52
(C) 69
(D) 92

ANS : C

77. चम्पावत के बालेश्वर मन्दिर से प्राप्त अभिलेख किस शासक से संबन्धित हैं ?

(A) सुहल देव
(B) याहद देव
(C) चन्द्र देव
(D) क्राचल्ल देव

ANS : D

78. भारत में ‘जनहित याचिका’ की शुरुवात हुई :

(A) 1980 ई॰ में
(B) 1975 ई॰ में
(C) 1986 ई॰ में
(D) 1990 ई॰ में

ANS : C

79. हर्सिल क्षेत्र में सेब की ‘विल्सन’ प्रजाति विकसित की गई :

(A) जॉन विल्सन द्वारा
(B) एडमिन विल्सन द्वारा
(C) फ़्रेडरिक विल्सन द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

80. ‘मिशन इंद्रधनुष’ संबन्धित है :

(A) कृषि क्षेत्र से
(B) टिकाकरण से
(C) वर्षा से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B
  1. कसार देवी मन्दिर स्थित है :

(A) नन्दा देवी चोटी पर
(B) सुदर्शन पर्वत पर
(C) देवतोली चोटी पर
(D) कश्यप चोटी पर

ANS : D
  1. ‘नीरू-मीरु’ कार्यक्रम का संबंध है :

(A) वन संरक्षक से
(B) भू-संरक्षक से
(C) ऊर्जा संरक्षक से
(D) जल संरक्षक से

ANS : C

83. उत्तराखण्ड पर प्रथम गोरखा आक्रमण कब हुआ ?

(A) 1803 ई॰ में
(B) 1800 ई॰ में
(C) 1791 ई॰ में
(D) 1793 ई॰ में

ANS : C
  1. किसने कहा था ? ‘आजादी लगभग हमारी पहुँच में है इसे कसकर पकड़ लेना है।’

(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) शौकत अली

ANS : B

85. अमोघभूमि शासक था :

(A) यौधेय वंश का
(B) कुणिन्द वंश का
(C) कुषाण वंश का
(D) पाल वंश का

ANS : B

86. किस द्वीप को अब ‘कलाम द्वीप’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) व्हीलर द्वीप
(B) नारकोन्डम द्वीप
(C) बैरन द्वीप
(D) माजुली द्वीप

ANS : A

87. निम्न दिये गये विकल्पों में से, ‘शक्ति पत्रिका’ का प्रकाशन किया गया :

(A) शिव प्रसाद डबराल द्वारा
(B) मोहन जोशी द्वारा
(C) बद्री दत्त पाण्डे द्वारा
(D) मौलाराम द्वारा

ANS : C

88. 25 पैसे व 50 पैसे के 380 सिक्कों का मूल्य रु॰ 130 है। 50 पैसे के सिक्कों की संख्या होगी :

(A) 110
(B) 120
(C) 180
(D) 140

ANS : D

89. तराई-भाभर में पटवारी और कानूनगो की नियुक्ति के नियम, सर्वप्रथम निर्धारित किये गए :

(A) 1896 ई॰ में
(B) 1898 ई॰ में
(C) 1897 ई॰ में
(D) 1899 ई॰ में

ANS : C

90. संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रथम नाभिकीय परीक्षण किया गया :

(A) 15 जुलाई, 1945 ई॰ को
(B) 16 जुलाई, 1945 ई॰ को
(C) 14 जुलाई, 1945 ई॰ को
(D) 17 जुलाई, 1945 ई॰ को

ANS : B
  1. गढ़वाल व कुमाऊँ के पर्वतीय क्षेत्र में हाथ से बने कागज के प्रयोग का वर्णन किया :

(A) जॉनसन ने
(B) शेरिंग ने
(C) ट्रेल ने
(D) वाल्टन ने

ANS : D
  1. वर्ष 2017-18 में उत्तराखण्ड राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जी॰डी॰पी॰) में क्षेत्रों के योगदान का घटते क्रम में सही अनुक्रम है :</li

(A) प्राथमिक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र
(C) द्वितीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र
(D) तृतीयक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र

ANS : B

93. फड़का नौली एवं पेटशाल के शिलाश्रय की खोज की गई :

(A) मौलाराम द्वारा
(B) डॉ॰ यशोधर मठपाल द्वारा
(C) डॉ॰ शिवानन्द नौटियाल द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B
  1. विश्व का सबसे उच्च ज्वारभाटा आता है :

(A) बंगाल की खाड़ी में
(B) बिस्के की खाड़ी में
(C) नेपल्स की खाड़ी में
(D) फन्डी की खाड़ी में

ANS : D

95.भारत में, जी॰एस॰टी॰ पारित करने वाले राज्यों में से उत्तराखण्ड का स्थान है :

(A) पाँचवां
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) छठा

ANS : A

96.हड़प्पा सभ्यता में बाजरे के दाने गुजरात के स्थलों से प्राप्त हुए थे। वे स्थल हैं :

(A) कालीबंगन व लोथल
(B) लोथल व रंगपुर
(C) नागेश्वर व रंगपुर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS :

97. भेलछड़ा प्रपात स्थिर है :

(A) पिथौरागढ़
(B) चम्पावत
(C) चमोली
(D) देहरादून

ANS : A

98. टी॰ए॰एल॰ मैन्यूफैक्चरिंग सोल्युशंस द्वारा विकसित भारत का प्रथम औद्योगिक रोबोट है :

(A) ब्रेवो
(B) ब्राबो
(C) ब्रेव
(D) ब्रेवू

ANS : B

99. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘हारुल नृत्य’ की विषय-वस्तु है :

(A) पांडवों के जीवन पर आधारित
(B) बसंत ऋतु का उत्साह
(C) कृष्ण-लीला पर आधारित
(D) विवाहित कन्याओं के घर लौटने पर

ANS : A

100. एक स्कूल की घंटी 7 बार बजने में 12 सेकन्ड का समय लगाती है। इसे 3 बार बचने में समय लगेगा :

(A) 6 सेकन्ड
(B) 5 सेकन्ड
(C) 4 सेकन्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C
ANS : A

34. अमेरिका के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सेना का कमांडर था :

(A) लार्ड कर्ज़न
(B) लार्ड रिपन
(C) लार्ड वेलेजली
(D) चार्ल्स कार्नवालिस

ANS : D

35. चंद राज्य में नकद प्राप्त किया जाने वाला भू-कर कहलाता था :

(A) कटक
(B) चूल्ह कर
(C) सिरती
(D) मुंड कर

ANS : C

Nursery/Assistant Teacher 2017 Post Code-285 Solved Paper

36. ई॰एन॰आई॰ए॰सी॰ का पूरा नाम है :

(A) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर ऑटोमेटिक कम्प्यूटर
(B) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर एंड केलकुलेटर
(C) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर एंड कम्प्यूटर
(D) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर ऑटोमेटिक केलकुलेटर

ANS : C

37. एक निश्चित कूट में 1245 को 3 से, 3458 को 5 से और 4569 को 6 से कूटित किया जाता है, तो 5689 को कूटित किया जायेगा :

(A) 2
(B) 8
(C) 9
(D) 7

ANS : D

38. निम्नलिखित में से ‘गढ़वाल दर्शन’ नामक पुस्तक के लेखक है :

(A) डॉ॰ यशवन्त सिंह कठोच
(B) डॉ॰ राम सिंह
(C) डॉ॰ शिवनन्द नौटियाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

39. मदमहेश्वर में भगवान शिव की प्रतिमा के किस भाग की पूजा की जाती है ?

(A) बाहु
(B) नाभि
(C) मुख
(D) जटा

ANS : B

40. भारत में एम॰आर॰टी॰पी॰ कानून को निरस्त करने का सुझाव निम्न में से किस समिति ने दिया है ?

(A) रंगराजन समिति
(B) राघवन समिति
(C) राकेश मोहन समिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

Sahayak Samaj Kalyan Adhikar / सहायक समाज कल्याण अधिकारी 2017 Solved Paper

41. टिहरी रियासत में ‘पौणी टूटी’ किस प्रकार का कर था ?

(A) आयात-निर्यात कर
(B) मनोरंजन कर
(C) भूमि कर या राजस्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

42. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की अनुशंसा करता है :

(A) नाफेड
(B) सी॰ए॰सी॰पी॰
(C) नाबार्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B

43. झुमड़ा है :

(A) युवागृह
(B) आभूषण
(C) सामाजिक प्रथा
(D) थारुओं का नृत्यगीत

ANS : D

44. निम्नलिखित में से ‘द पापुलेशन बम’ के लेखक है :

(A) पॉल आर॰ एहरलिच
(B) मिडोस
(C) माल्थन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

45. ‘अलविदा कुमाऊँ – (कुमाऊँ से गोरखों की वापसी)’ नामक पुस्तक के लेखक है :

(A) डॉ॰ शेखर पाठक
(B) डॉ॰ यशवन्त सिंह कठोच
(C) डॉ॰ शिव प्रसाद डबराल
(D) प्रो॰ एल॰ एल॰ वर्मा

ANS : D

सहायक विकास अधिकारी Post Code – 99.1 Solved Paper

46. 1815 ई॰ में भारत का पहला सर्वेयर जनरल किसे नियुक्त किया गया था ?

(A) जॉन मार्शल
(B) कॉलिन मैकेन्ज़ी
(C) अलेक्जेंडर ग्रीनला
(D) दया राम साहनी

ANS :B

47. अल्मोड़ा जनपद के चनौदा में ‘गांधी आश्रम’ की स्थापना किसने की ?

(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) शांतिलाल त्रिवेदी ने
(C) कालू मेहरा ने
(D) गोविन्द बल्लभ पन्त ने

ANS : B

48. एम॰एस॰ एक्सेल में चयनित पंक्तियों को छिपाने के लिए शॉर्टकट कुंजी है :

(A) Ctrl + 3
(B) Ctrl + 0
(C) Ctrl + 5
(D) Ctrl + 9

ANS : D

49. सरकार ने भोत्य जनजाति को अनुसूचित जनजाति (एस॰टी॰) में अधिसूचित किया :

(A) 1967 ई॰ में
(B) 1966 ई॰ में
(C) 1965 ई॰ में
(D) 1968 ई॰ में

ANS : A

50. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिये :
I. A,B से अधिक अंक अर्जित करता है
II. B,C से कम अंक अर्जित करता है
III. C,A से अधिक अंक अर्जित करता है
IV. D,A से अधिक अंक लेकिन C से कम अंक अर्जित करता है
उपर्युक्त के आधार पर कौन सबसे अधिक अंक अर्जित करता है ?

(A) A
(B) C
(C) B
(D) D

ANS : B

Uttarakhand High Court Group ‘D’ Solved Paper

51.रांसी स्टेडियम स्थित है :

(A) पौड़ी गढ़वाल जिले में
(B) टिहरी गढ़वाल जिले में
(C) नैनीताल जिले में
(D) पिथौरागढ़ जिले में

ANS : A

52. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘MATCH’ को ‘NCWGM’ और ‘BOX’ को ‘CQA’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘NOTEBOOK’ को लिखा जाएगा :

(A) OQWIGUVS
(B) OQWIGVUS
(C) OQWGIUVS
(D) OQWIGUSV

ANS : A

53. हिमालय पर्वत श्रृंखला की उत्पत्ति भारतीय भूखण्ड के किसके साथ टकराने के परिणाम स्वरूप हुई ?
(A) उत्तराखण्ड भूखण्ड से
(B) साइबेरियन भूखण्ड से
(C) यूरेशियाई भूखण्ड से
(D) अरेबियन भूखण्ड से

ANS : C

54. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश का कार्यकाल होता है :

(A) 9 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 5 वर्ष

ANS : A

55. 1815 ई॰ में से सगौली की संधि में उत्तराखण्ड अँग्रेजी शासन के अंतर्गत आया। वर्तमान में सगौली अवस्थित है :

(A) उत्तर प्रदेश राज्य में
(B) उत्तराखण्ड राज्य में
(C) पश्चिम बंगाल राज्य में
(D) बिहार राज्य में

ANS : D

Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Post Code-04 Solved Paper

56. भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड की स्थापना की गई :

(A) 1988 ई॰ में
(B) 1990 ई॰ में
(C) 1987 ई॰ में
(D) 1986 ई॰ में

ANS : A

57. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के भवन करवाया गया था :

(A) एच॰जी॰ वाल्टन
(B) जी॰आर॰जी॰ विलियमसन
(C) एडविन टी॰ एटकिन्सन
(D) सन्टोनी मैकडोनाल्ड द्वारा

ANS : D

58. भारत का वह राज्य जिसमें गोरान घाट दर्रा स्थित है :

(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक

ANS : A

59. वन पंचायत (सामुदायिक वन) की व्यवस्था को ब्रिटिश शासकों द्वारा विधिक रूप से समर्थन दिया गया :

(A) 1930 ई॰ में
(B) 1932 ई॰ में
(C) 1931 ई॰ में
(D) 1932 ई॰ में

ANS : C

60. मौर्य साम्राज्य के पाँच प्रमुख राजनीतिक केन्द्र थे :

(A) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, कौशम्बी, तोसलि, सुवर्णगिरी
(B) इन्द्रप्रस्थ, तक्षशिला, उज्जयिनी, तोसलि, सुवर्णगिरी
(C) वैशाली, पाटलिपुत्र, तक्षशिला, उज्जयिनी, सुवर्णगिरी
(D) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, उज्जयिनी, तोसलि, सुवर्णगिरी

ANS : D
  1. कालिदास की किस रचना में हिमालय को ‘औषधिप्रस्थ’ से उल्लेखित किया गया है ?

(A) मेघदूत
(B) कुमारसम्भव
(C) अभिज्ञान शाकुन्तलम
(D) मालविकाग्निमित्रम

ANS : B
  1. एंड्रायड है :

(A) एक एप्लिकेशन प्रोग्राम
(B) एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(C) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

63. नीचे दिये गए विकल्पों में से, श्री बद्रीनाथ धाम का प्रमुख मंदिर है :

(A) योग बद्री
(B) राज बद्री
(C) कपाल बद्री
(D) वृद्ध बद्री

ANS : B
  1. यदि 3*5=2509, 4*6=3616 और 5*7=4925, तो 6*8=?

(A) 6436
(B) 6430
(C) 3664
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

65. निम्न दिये गए विकल्पो में से, उत्तराखण्ड का वृष्टि छाया क्षेत्र है :

(A) उच्च हिमालय
(B) तराई-भाभर
(C) लघु हिमालय
(D) ट्रान्स हिमालय

ANS : D

66. मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा पत्र में कितने अनुच्छेद है ?

(A) 30
(B) 11
(C) 35
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : A

67. ‘पलेठी का सूर्य मन्दिर’ अवस्थित है :

(A) कीर्तिनगर विकास खंड में
(B) देवप्रयाग विकास खंड में
(C) जाखणीधार विकास खंड में
(D) नरेन्द्रनगर विकास खंड में

ANS : B

68. भारत में ‘लीड बैंक योजना’ की शुरुआत हुई :

(A) 1969 ई॰ में
(B) 1959 ई॰ में
(C) 1979 ई॰ में
(D) 1989 ई॰ में

ANS : A

69. ‘सभा सार’ पुस्तक के लेखक है :

(A) मानवेंद्र शाह
(B) सुदर्शन शाह
(C) कीर्ति शाह
(D) नरेंद्र शाह

ANS : B

70. इंदिरा गाँधी नहर प्रारम्भ होती है :

(A) फरक्का बैराज से
(B) जोबरा बैराज से
(C) हरिके बैराज से
(D) कोटा बैराज से

ANS : C
  1. निम्नलिखित विकल्पों में से बगडवाल नृत्य किया जाता है :

(A) माणा घाटी में
(B) पश्चिमी दून घाटी में
(C) नीति घाटी में
(D) गुंजी घाटी में

ANS : C
  1. सल्तनत काल में दाग और चेहरा प्रथा की शुरुआत की थी :

(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक ने
(B) इल्तुतमीश ने
(C) बलबन ने
(D) अलाउद्दीन खिलजी ने

ANS : D

73. वह प्राकृतिक हादसा, जिसमें प्रसिद्ध नृत्यांगना प्रोतिमा बेदी की मृत्यु हुई :

(A) मालपा भूस्खलन में
(B) केदारनाथ की बाढ़ में
(C) उत्तरकाशी भूकम्प में
(D) नीलकंठ (यमकेश्वर) में बादल फटने से

ANS : A
  1. प्रति वर्ष ‘अर्थ आवर’ मनाया जाता है, इसका आरम्भ हुआ :

(A) ऑस्ट्रेलिया से
(B) न्यूजीलैड से
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका से
(D) जापान से

ANS : A

75. राजी जनजाति के निवास स्थान को कहते है :

(A) रौत्यूड़ा
(B) पाणा
(C) रोम्बा
(D) थर

ANS : A

76. यदि Z=78, ACT=72, तो BAT=?

(A) 46
(B) 52
(C) 69
(D) 92

ANS : C

77. चम्पावत के बालेश्वर मन्दिर से प्राप्त अभिलेख किस शासक से संबन्धित हैं ?

(A) सुहल देव
(B) याहद देव
(C) चन्द्र देव
(D) क्राचल्ल देव

ANS : D

78. भारत में ‘जनहित याचिका’ की शुरुवात हुई :

(A) 1980 ई॰ में
(B) 1975 ई॰ में
(C) 1986 ई॰ में
(D) 1990 ई॰ में

ANS : C

79. हर्सिल क्षेत्र में सेब की ‘विल्सन’ प्रजाति विकसित की गई :

(A) जॉन विल्सन द्वारा
(B) एडमिन विल्सन द्वारा
(C) फ़्रेडरिक विल्सन द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C

80. ‘मिशन इंद्रधनुष’ संबन्धित है :

(A) कृषि क्षेत्र से
(B) टिकाकरण से
(C) वर्षा से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B
  1. कसार देवी मन्दिर स्थित है :

(A) नन्दा देवी चोटी पर
(B) सुदर्शन पर्वत पर
(C) देवतोली चोटी पर
(D) कश्यप चोटी पर

ANS : D
  1. ‘नीरू-मीरु’ कार्यक्रम का संबंध है :

(A) वन संरक्षक से
(B) भू-संरक्षक से
(C) ऊर्जा संरक्षक से
(D) जल संरक्षक से

ANS : C

83. उत्तराखण्ड पर प्रथम गोरखा आक्रमण कब हुआ ?

(A) 1803 ई॰ में
(B) 1800 ई॰ में
(C) 1791 ई॰ में
(D) 1793 ई॰ में

ANS : C
  1. किसने कहा था ? ‘आजादी लगभग हमारी पहुँच में है इसे कसकर पकड़ लेना है।’

(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) शौकत अली

ANS : B

85. अमोघभूमि शासक था :

(A) यौधेय वंश का
(B) कुणिन्द वंश का
(C) कुषाण वंश का
(D) पाल वंश का

ANS : B

86. किस द्वीप को अब ‘कलाम द्वीप’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) व्हीलर द्वीप
(B) नारकोन्डम द्वीप
(C) बैरन द्वीप
(D) माजुली द्वीप

ANS : A

87. निम्न दिये गये विकल्पों में से, ‘शक्ति पत्रिका’ का प्रकाशन किया गया :

(A) शिव प्रसाद डबराल द्वारा
(B) मोहन जोशी द्वारा
(C) बद्री दत्त पाण्डे द्वारा
(D) मौलाराम द्वारा

ANS : C

88. 25 पैसे व 50 पैसे के 380 सिक्कों का मूल्य रु॰ 130 है। 50 पैसे के सिक्कों की संख्या होगी :

(A) 110
(B) 120
(C) 180
(D) 140

ANS : D

89. तराई-भाभर में पटवारी और कानूनगो की नियुक्ति के नियम, सर्वप्रथम निर्धारित किये गए :

(A) 1896 ई॰ में
(B) 1898 ई॰ में
(C) 1897 ई॰ में
(D) 1899 ई॰ में

ANS : C

90. संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रथम नाभिकीय परीक्षण किया गया :

(A) 15 जुलाई, 1945 ई॰ को
(B) 16 जुलाई, 1945 ई॰ को
(C) 14 जुलाई, 1945 ई॰ को
(D) 17 जुलाई, 1945 ई॰ को

ANS : B
  1. गढ़वाल व कुमाऊँ के पर्वतीय क्षेत्र में हाथ से बने कागज के प्रयोग का वर्णन किया :

(A) जॉनसन ने
(B) शेरिंग ने
(C) ट्रेल ने
(D) वाल्टन ने

ANS : D
  1. वर्ष 2017-18 में उत्तराखण्ड राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जी॰डी॰पी॰) में क्षेत्रों के योगदान का घटते क्रम में सही अनुक्रम है :</li

(A) प्राथमिक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र
(C) द्वितीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र
(D) तृतीयक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र

ANS : B

93. फड़का नौली एवं पेटशाल के शिलाश्रय की खोज की गई :

(A) मौलाराम द्वारा
(B) डॉ॰ यशोधर मठपाल द्वारा
(C) डॉ॰ शिवानन्द नौटियाल द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : B
  1. विश्व का सबसे उच्च ज्वारभाटा आता है :

(A) बंगाल की खाड़ी में
(B) बिस्के की खाड़ी में
(C) नेपल्स की खाड़ी में
(D) फन्डी की खाड़ी में

ANS : D

95.भारत में, जी॰एस॰टी॰ पारित करने वाले राज्यों में से उत्तराखण्ड का स्थान है :

(A) पाँचवां
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) छठा

ANS : A

96.हड़प्पा सभ्यता में बाजरे के दाने गुजरात के स्थलों से प्राप्त हुए थे। वे स्थल हैं :

(A) कालीबंगन व लोथल
(B) लोथल व रंगपुर
(C) नागेश्वर व रंगपुर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS :

97. भेलछड़ा प्रपात स्थिर है :

(A) पिथौरागढ़
(B) चम्पावत
(C) चमोली
(D) देहरादून

ANS : A

98. टी॰ए॰एल॰ मैन्यूफैक्चरिंग सोल्युशंस द्वारा विकसित भारत का प्रथम औद्योगिक रोबोट है :

(A) ब्रेवो
(B) ब्राबो
(C) ब्रेव
(D) ब्रेवू

ANS : B

99. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘हारुल नृत्य’ की विषय-वस्तु है :

(A) पांडवों के जीवन पर आधारित
(B) बसंत ऋतु का उत्साह
(C) कृष्ण-लीला पर आधारित
(D) विवाहित कन्याओं के घर लौटने पर

ANS : A

100. एक स्कूल की घंटी 7 बार बजने में 12 सेकन्ड का समय लगाती है। इसे 3 बार बचने में समय लगेगा :

(A) 6 सेकन्ड
(B) 5 सेकन्ड
(C) 4 सेकन्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS : C