UBTER हल प्रश्न पत्र होमगार्ड प्लाटून कमांडर GROUP CODE- 276

61. निम्नलिखित में से कौन सा एक विटामिन खून का थक्का बनने के लिए जिम्मेदार है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन C
(C) विटामिन E
(D) विटामिन K

ANS : D

 

62. गलत युग्म का चयन कीजिए :
(A) पीलिया – यकृत
(B) पायरिया – हड्डी
(C) ग्लूकोमा – आँख
(D) अस्थमा (दमा) – श्वसन तन्त्र

ANS : B

 

63. मलाला युसफजाई किस देश से सम्बन्धित है ?
(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) यू.एस.ए.
(D) इंग्लैण्ड

ANS : A

 

64. प्रसिद्ध “अक्षरधाम मन्दिर’ किस शहर में स्थित है :
(A) गाँधीनगर
(B) जामनगर
(C) मदुरै
(D) जम्मू

ANS : A

 

65. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है ?
(A) झारखण्ड – राँची
(B) तमिलनाडु – चेन्नई
(C) महाराष्ट्र – नागपुर
(D) मध्य प्रदेश – भोपाल

ANS : C

 

सांख्यिकी सहायक परीक्षा पोस्ट कोड 252 group c UBTER Solved Paper

 

66. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) विजय लक्ष्मी पंडित
(B) सरोजनी नायडू
(C) ऐनी बेसेंट
(D) सुचेता कृपलानी

ANS : C

 

67. कौन से भारतीय ने इंग्लिश चैनल को सर्वप्रथम तैरकर पार किया था ?
(A) फू डोरजी
(B) मिहिर सेन
(C) तेनजिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

 

68. राज्य सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. जाकिर हुसेन
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

 

69. उत्तराखण्ड में ‘कम्पटी फाल’ …… में स्थित है।
(A) देहरादून
(B) उत्तरकाशी
(C) टिहरी गढ़वाल
(D) पौड़ी गढ़वाल

ANS : C

 

70. वर्तमान में उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक कौन हैं :
(A) उत्पाल कुमार सिंह
(B) अशोक कुमार
(C) शत्रुघ्न सिंह
(D) अनिल कुमार रतुड़ी

ANS : D

 

Assistant Agriculture Officer/सहायक कृषि अधिकारी वर्ग(3) 2017 Post Code-04 Solved Paper

 

71. उत्तराखण्ड सरकार में परिवहन मंत्री हैं :
(A) प्रकाश रावत
(B) प्रीतम सिंह
(C) यशपाल आर्य
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : C

 

72. गोविन्द नेशनल पार्क ……… स्थित है।
(A) पिथौरागढ़
(B) उत्तरकाशी
(C) चमोली
(D) पौड़ी।

ANS : B

 

73. बिनोग वाइल्डलाइफ सैन्चुरी स्थित है :
(A) मसूरी
(B) नैनीताल
(C) उत्तरकाशी
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : A

 

74. निम्नलिखित में से कौन सा एक बन्दरगाह विहीन देश है ?
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS : B

 

75. निम्नलिखित में से कौन सा राज्यों का युग्म एक-दूसरे से सटे नहीं हैं ?
(A) राजस्थान, पंजाब
(B) जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश
(D) मेघालय, मणिपुर

ANS : D

 

Nursery/Assistant Teacher 2017 Post Code-285 Solved Paper

 

निर्देश – (प्रश्न संख्या 76 से 80 तक) : नीचे दिये गये पद्यांश का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर पूछे गये प्रश्नों का उत्तर विकल्प के रूप में दें।

वैराग्य छोड़ बॉहों की विभा सँभालो,
चट्टानों की छाती से दूध निकालो।
है रुकी जहाँ भी धार, शिलाएँ तोड़ो,
पीयूष चंद्रमाओं को पकड़ निचोड़ो।।
चढ तुंग शैल-शिखरों पर सोम पियो रे।
योगियों नहीं, विजयी के सदृश जियो रे।
छोडो मत अपनी आन, सीस कट जाये,
मत झुको अनय पर, भले व्योम फट जाये।
दो बार नहीं यमराज कंठ धरता
मरता है जो, एक ही बार मरता है।
नत हुए बिना जो अशनि घात सहती है,
स्वाधीन जगत में वही जात रहती है।

76. कवि किसे छोड़ने की बात कह रहा है ?
(A) वैराग्य
(B) सांसारिक सुख
(C) मोह-माया
(D) बाँहों की शक्ति

ANS : A

 

77. कवि किसके समान जीने को कह रहा है ?
(A) भोगियों की तरह
(B) राजाओं की तरह
(C) योगियों की तरह
(D) विजयी व्यक्तियों की तरह,

ANS : D

 

78. ‘भले व्योम फट जाये’ का अर्थ है :
(A) मूसलाधार वर्षा हो जाये।
(B) आसमान दो टुकड़ों में बँट जाये
(C) कितनी ही मुसीबत आ जाये
(D) आसमान से फूलों की वर्षा हो जाये

ANS : C

 

79. जो बिना झुके मुसीबतों का सामना करते हैं, वे किसका उपभोग करते हैं ?
(A) स्वतंत्रता का
(B) परतंत्रता का
(C) दुःखों का
(D) सुखों का

ANS : A

 

80. निम्नलिखित में से कौन सा व्योम को पर्यायवाची नहीं है ?
(A) आकाश
(B) आसमान
(C) हिमकर
(D) अनन्त

ANS : C

 

Sugarcane supervisor / गन्ना पर्यवेक्षक Post Code – 98 Group C Solved Paper