Uksssc group c exam solved paper {28 october 2018}

42. चौथा खलीफा, जिसकी हत्या कुफा के मस्जिद में हुई थी, वह था :
(A) अबू बकर
(B) उस्मान
(C) अली
(D) उमर

उत्तर.– C

43. 11 बजे घण्टे तथा मिनट की सुई के बीच का कोण होगा:
(A) 15°
(B) 22 1/2°
(C) 30°
(D) 36°

उत्तर.– C

44. उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखण्ड) में नई औद्योगिक नीति की घोषणा की गई :
(A) 8 जुलाई, 2001 ई0 को
(B) 8 जून, 2002 ई0 को
(C) 8 जून, 2003 ई0 को
(D) 8 जून, 2001 ई0 को

उत्तर.– A

45. कृषि मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2017-18 में भारत का कुल खाद्यान्न उत्पादन था :
(A) 277.49 मिलियन टन
(B) 257.50 मिलियन टन
(C) 287.49 मिलियन टन
(D) 297.50 मिलियन टन

उत्तर.– A

46. उजली या अनेरी होली का सम्बन्ध है :
(A) जौनसारी जनजाति से
(B) भोटिया जनजाति से
(C) थारु जनजाति से
(D) राजी जनजाति से

उत्तर.– C

47. किसने कहा, ‘नीति निर्देशक सिद्धांत, उद्देश्य और आकांक्षाओं की घोषणा मात्र हैं।’ ?
(A) बी0एन0 राव
(B) के0सी0 व्हीयर
(C) पनिक्कर
(D) लास्की

उत्तर.– B

48. ‘लोकताक झील’ किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) उत्तराखण्ड
(D) राजस्थान

उत्तर.– B

49. नेपाल और ईस्ट इण्डिया कम्पनी के बीच युद्ध हुआ थाः
(A) 1816 ई0 में
(B) 1814 ई0 में
(C) 1815 ई0 में
(D) 1817 ई0 में

उत्तर.– B

50. मेसोपोटामिया के हथियार बने थे :
(A) काँसा
(B) लोहा
(C) जस्ता
(D) ताँबा

उत्तर.– A

51. वैदिक कालीन उत्तराखण्ड में किस ‘जन’ का शासन था ?
(A) पुरु
(B) पांचाल
(C) त्रित्सु
(D) अज

उत्तर.– C

52. अंतरिक्षयान ‘जूनों’ का सम्बंध किस ग्रह से है ?
(A) शनि
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) बृहस्पति

उत्तर.– D

53. ‘झाली–माली’ देवी की पूजा पद्धति की पाण्डुलिपि का पता लगाया
(A) राजेन्द्र प्रसाद बलोनी ने
(B) डॉ0 यशवंत सिंह कठोच ने
(C) महेश्वर प्रसाद जोशी ने
(D) बद्री दत्त पाण्डेय ने

उत्तर.– B

54. ‘हमेल’ है :
(A) सिक्कों की बनी गले में पहनने वाली माला
(B) सिक्कों का बना कमर का कमरबंद
(C) एक प्रकार का बाजूबंद
(D) पैरों का आभूषण

उत्तर.– A

55. कटेहर के हिन्दू राजा खडग (खडग सिंह) का ‘महताओं के देश कुमाऊँ में भागने का उल्लेख किस ग्रंथ में आया है ?
(A) तारीख-ए-मुबारक शाही
(B) मानोदय
(C) रामायण – प्रदीप
(D) किन्नर देश

उत्तर.– A

56. डी0एन0एस0 का पूरा नाम है :
(A) डाटा नेमिंग सर्विस
(B) डोमेन नेम सिस्टम
(C) डाटा न्यूमेरिक सिस्टम
(D) डीसेन्ट्रलाइज्ड नेमिंग सिस्टम

उत्तर.– B

57. पं0 गोविंद बल्लभ पंत का जन्म हुआ।
(A) सन् 1886 ई0 में
(B) सन् 1887 ई0 में
(C) सन् 1888 ई0 में
(D) सन् 1889 ई0 में

उत्तर.– B

58. निम्नलिखित में से, प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन सी आकृति आयेगी ?

a
उत्तर.– C

59. टिहरी के परमार वंश के 55वें राजा का नाम है :
(A) महीपति
(B) प्रद्युम्न शाह
(C) बलभद्र शाह
(D) सुदर्शन शाह

उत्तर.– D

60. ब्रेक-इवेन बिन्दु है :
(A) वह स्थिति जब फर्म लाभ कमा रही हो।
(B) वह स्थिति जब फर्म को हानि हो रही हो।
(C) वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो और न हानि हो
(D) इसका लाभ-हानि से कोई सम्बन्ध नहीं है।

उत्तर.– C


61. ‘ए लिंग्विस्टिक स्टडी ऑफ जौनसारी’ प्रसिद्ध रचना है :
(A) लीलाधर जगूड़ी की
(B) शिवानंद नौटियाल की
(C) राजेन्द्र धस्माना की।
(D) उमादत्त शर्मा ‘सतीश’ की

उत्तर.– D