Uttarakhand आबकारी / Aabkari Sipahi 2012 Paper with Answer

21. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है –
(A) कवित्री
(B) कवियित्री
(C) कवियत्री
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : D

22. ‘तलवे चाटना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बेहद खुशामद करना
(B) बहुत अधिक कार्य करना
(C) बहुत कठिन कार्य करता
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

23. ‘पानी पानी होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बाढ़ आना
(B) अत्यंत लज्जित होना
(C) बहुत अधिक पानी होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

24. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) बंदूकें एक बहुत ही उपयोगी शस्त्र है
(B) बन्दूक एक बहुत ही उपयोगी अस्त्र है
(C) उपयोगी शस्त्र केवल बन्दूकें हैं
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

25. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) रेलवे के कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी
(B) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तारी
(C) रेलवे ने कई गिरफ्तारी की
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

26. ‘जाति मीमांसा’ के लेखक है
(A) बी आर अंबेडकर
(B) ज्योतिबा फुले
(C) श्री नारायण गुरु
(D) एन. डी. तिवारी

ANS : C

27. अकबर ने “फरजन्द” की उपाधि किसे दी –
(A) मिर्जा अब्दुर्र रहीम खानखाना
(B) बीरबल
(C) राजा मान सिंह
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

28. महावीर ने किस भाषा में अपना प्रवचन दिया –
(A) मगधी
(B) सूरसेनी
(C) अर्ध-मगधी
(D) पालि

ANS : C

29. ‘विष्टि’ शब्द का अर्थ है –
(A) उपज में राज्य का भाग
(B) संकटकालीन कर
(C) बलात श्रम
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

30. भारत ने ओलम्पिक खेलों में सर्वप्रथम किस वर्ष भाग लिया
(A) 1900
(B) 1904
(C) 1908
(D) 1924

ANS : A

31. ‘पेनाल्टी कार्नर” किस खेल से सम्बन्धित है
(A) क्रिकेट
(C) हाँकी
(C) वालीबाल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

32. ‘लिबेरो’ खेल से सम्बन्धित है
(A) वालीबाल
(B) पोलो
(C) बैडमिण्टन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

33. सूर्य का प्रकाश किसका स्रोत है
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

ANS : D

34. वह सामान्य रोग जिससे हड़प्पावासी पीड़ित हो जाते थे –
(A) जोड़ो का दर्द
(B) पीलिया
(C) मलेरिया
(D) मधुमेह

ANS : A

35. निम्न राष्ट्रीय उद्यानों एवं सम्बन्धित स्थानों में कौन सा सुमेलित नहीं है
(A) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान – उत्तरकाशी
(B) नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान – चमोली
(C) कार्बेट राष्ट्रीय पार्क – नैनीताल
(D) गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क – चमोली

ANS : D

36. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए
सूची-I (पर्वत शिखर) सूची-II (ऊँचाई)
(a) नन्दादेवी (1) 6904 मी.
(b) कामेट (2)6945 मी.
(c) पंचाचुली (3) 7817 मी.
(d) केदारनाथ (4) 7756 मी.
कूट
a b c d
(A) 2 3 4 2
(B) 3 4 1 2
(C) 1 2 3 4
(D) 4 3 2 1

ANS : B

37. जिम कार्बेट नेशनल पार्क म्यूजियम कहाँ स्थित है
(A) रामनगर
(B) रानीखेत
(C) कालाढूंगी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

38. शिव प्रसाद डबराल ‘चारण’ कौन थे-
(A) इतिहासकार
(B) पत्रकार
(C) खिलाड़ी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

39. किस वर्ष को साइमन कमीशन का गठन हुआ था –
(A) 1925
(B) 1927
(C) 1928
(D) 1930

ANS : B

40. “शराब न पियें, न पिलायें और न ही उसका उत्पादन करें।” निम्नलिखित में से किसका कथन था –
(A) महात्मा गाँधी
(B) पेरियार रामास्वामी
(C) श्री नारायण गुरु
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

41. मंदिरों का शहर नाम से कौन-सा शहर जाना जाता है
(A) हरिद्वार
(B) वाराणसी
(C) तिरुपति
(D) सोमनाथ

ANS : B

42. भारत में आर.टी.आई एक्ट कब लागू हुआ
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2009

ANS : A

43. उत्तराखंड की दूसरी राजभाषा कौन-सी है
(A) हिंदी
(B) अंग्रेजी
(C) गढ़वाली
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : D

44. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में एक नाली जमीन की माप कितने वर्ग मीटर के बराबर होती है
(A) 100
(B) 200
(C) 500
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

45. उत्तराखंड में राजकीय डिजाइनिंग केंद्र कहां स्थित है
(A) हल्द्वानी
(B) काशीपुर
(C) लोहाघाट
(D) नैनीताल

ANS : B

46. हरेला क्या है –
(A) त्योहार
(B) फल
(C) सब्जी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

47. निम्न में कौन-सा औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल द्वारा विकसित नहीं है
(A) पंतनगर
(B) कोटद्वार
(C) काशीपुर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

48. उत्तराखंड के IIM (भारतीय प्रबंधन संस्थान कहां स्थित है
(A) उधमसिंह नगर
(B) नैनीताल
(C) पौड़ी
(D) हरिद्वार

ANS : A

49. शंकराचार्य का ज्योतिषपीठ कहां स्थित है
(A) जोशीमठ
(B) काशीपुर
(C) हरिद्वार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

50. भारतीय किसान सभा 1936 में प्रथम अध्यक्ष कौन था
(A) रामचंद्र बाबा
(B) सहजानंद सरस्वती
(C) एन. जी. रंगा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

51. ललित कला अकादमी की स्थापना किस वर्ष हुई –
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1956
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

52. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस विशेष अधिवेशन में असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव पारित हुआ
(A) अमृतसर
(B) कलकत्ता
(C) हरिपुरा
(D) इलाहाबाद

ANS : B

53. गाँधी जी ने उत्तराखण्ड के किस स्थान को भारत का स्वीटजरलैंड कहा था –
(A) कोसानी
(B) मसूरी
(C) औली
(D) नैनीताल

ANS : A

54. “गढ़वाल भाषा और उसका साहित्य” पुस्तक किसने लिखी
(A) हरिदत्त भट्ट
(B) डॉ. योगेश धस्माना
(C) शेखर पाठक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

55. कार्बेट राष्ट्रीय पार्क भारत का कौन सा राष्ट्रीय पार्क है-
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

56. उत्तराखण्ड में 5 सितम्बर को शहीद दिवस कहाँ मनाया जाता है –
(A) सल्ट (अल्मोड़ा)
(B) बाजपुर (ऊधम सिंह नगर)
(C) मसूरी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

57. उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में उत्तरायणी मेला कब मनाया जाता है –
(A) 14 जनवरी
(B) 01 जनवरी
(C) 13 अप्रैल
(D) 26 जनवरी

ANS : A

58. “टिंचरी माई” का वास्तविक नाम क्या है
(A) सीता देवी
(B) गीता देवी
(C) ठगुली देवी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

59. कौन सा रोग प्रवजन द्वारा प्रभावित नहीं होता है
(A) तपेदिक
(B) एच.आई.वी.
(C) मलेरिया
(D) कैंसर

ANS : D

60. बोलने में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है
(A) विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून
(B) विश्व स्वास्थ्य दिवस – 7 अप्रैल
(C) विश्व जनसंख्या दिवस – 15 जुलाई
(D) विश्व एड्स दिवस – 1 दिसंबर

ANS : C

61. एकमात्र गैस कौन सी है जो सूर्य की खतरनाक अल्ट्रावायलेट विकिरण को अवशोषित कर सकती है –
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) नाइट्रोजन

ANS : C

62. किसने भारतीय लोक सेवाओं को भारतीय संविधान का स्टील फ्रेम कहा है-
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(C) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

63. कौन-सा स्वतंत्र राज्य लोगों की सहमति से भारतीय संघ में सम्मिलित हुआ
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) सिक्किम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उत्तर प्रदेश

ANS : B

64. स्थानीय निकायों के चुनावों में राजनैतिक दलों के प्रवेश का विरोध किया –
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) सरदार बल्लब भाई पटेल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

65. “बुखाल मेला” उत्तराखंड के किस जनपद में आयोजित होता है
(A) अल्मोड़ा
(B) चंपावत
(C) पौड़ी गढ़वाल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

66. “रानीखेत बीमारी” संबंधित है
(A) गायों से
(B) मुर्गियों से
(C) कुत्तों से
(D) बिल्लियों से

ANS : B

67. उत्तराखंड राज्य में निम्न में से कौन-सा हाथ का आभूषण है
(A) मुर्खीर
(B) गुंठी
(C) पोंटा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

68. कत्यूरी राजवंश का अंतिम राजा था
(A) ब्रहमदेव
(B) कल्याण चंद्र
(C) अजय पाल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

69. ध्रुव तारा किस दिशा में दिखाई देता है
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) उत्तर

ANS : D

70. उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है
(A) पिथौरागढ़
(B) अल्मोड़ा
(C) नैनीताल
(D) उत्तरकाशी

ANS : B

71. चमोली जिले का मुख्यालय स्थित है
(A) जोशीमठ
(B) कर्णप्रयाग
(C) नंदप्रयाग
(D) गोपेश्वर

ANS : D

72. किस भारतीय राज्य में कोई भी अनुसूचित जनजाति समुदाय नहीं है
(A) सिक्किम
(B) गुजरात
(C) हरियाणा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

73. कालिदास का जन्म स्थल किस स्थान को माना जाता है
(A) कालसी – देहरादून
(B) कबिल्टा – कालीमठ
(C) कपकोट – बागेश्वर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

74. पोस्टर का ABC है
(A) अट्रेक्टिव, ब्रीफ, क्लियर
(B) अटेंशन, ब्रीफ, क्लैरिटी
(C) अट्रेक्टिव, बोल्ड क्लियर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

75. जल कण जिस तापमान पर संघनित होता हैं, वह है –
(A) तुलनात्मक आद्रता
(B) संघनन बिंदु
(C) ओस बिंदु
(D) वाष्पीकरण बिंदु

ANS : C

76. सागर के सतही जल का औसत तापमान होता है
(A) 22 डिग्री सेंटीग्रेट
(B) 15 डिग्री सेंटीग्रेट
(C) 26.7 डिग्री सेंटीग्रेट
(D) 18.6 डिग्री सेंटीग्रेट

ANS : C

77. अधिकतम लवणता कहां पाई जाती है
(A) बाल्टिक समुद्र
(B) ओखोटस्क समुद्र
(C) मध्य सागर
(D) लाल सागर

ANS : D

78. अभ्रक का मुख्य उत्पादक कौन सा देश है
(A) भारत
(B) यू.एस.ए.
(C) ब्राजील
(D) चीन

ANS : A

79. निम्नलिखित देशों में से किसमे जनसंख्या घनत्व सबसे ज्यादा है
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका

ANS : C

80. निम्न में कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) ताप्ती
(D) गंगा

ANS : C

81. निम्न में से कौन सी संस्था सामाजिक आंकेक्षण के लिए उत्तरदाई है
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

82. गढ़वाल मंडल में कुल कितने जनपद है
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 5

ANS : C

83. निम्न में से किस राज्य में 2001 – 2011 के दौरान दशकीय वृद्धि का उच्चतम प्रतिशत है –
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

ANS : A

84. रोजगार गारंटी योजना सर्वप्रथम कहां आरंभ की गई –
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

ANS : C

85. भारत में कृषि के कम उत्पादक के कारण है
(A) अपर्याप्त सिंचाई सुविधाएं
(B) मानसून पर अत्यधिक निर्भर रहना
(C) नई प्रोद्योगिकी का अभाव
(D) उपरोक्त सभी

ANS : D

86. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSM) आरंभ करने के वर्षों को चुनिए
(A) 2001 – 2
(B) 2004 – 5
(C) 2010 – 11
(D) 2007 – 08

ANS : D

87. बिजली के वाटर हीटर प्रचालन का सिद्धांत क्या है
(A) संवहन
(B) विकिरण
(C) चालन
(D) प्रेरण

ANS : D

88. ग्रीन मफलर (Green Mufler) किस प्रकार के प्रदूषण के विरुद्ध प्रयोग किया जाता है
(A) वायु
(B) ध्वनि
(C) जल
(D) मर्दा

ANS : B

89. जल प्रदूषण कारक कौन है
(A) धुआ
(B) औद्योगिक वर्ज्य पदार्थ
(C) डिटर्जेंट
(D) अमोनिया

ANS : B

90. पेशावर कांड कब घटित हुआ
(A) 20 अप्रैल 1930
(B) 23 अप्रैल 1930
(C) 25 अप्रैल 1930
(D) 20 मई 1930

ANS : B

91. टनकपुर का पुराना नाम क्या था
(A) ग्रास्टिनगंज
(B) कार्बेटगंज
(C) कर्जनगंज
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : A

92. उत्तराखंड के मा. मुख्य न्यायाधीश कौन है
(A) जस्टिस वी. के. गुप्ता
(B) जस्टिस यू. के. सिंह
(C) जस्टिस बारिन घोष
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : C

93. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कौन हैं –
(A) पंडित एन.डी. तिवारी
(B) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(C) रमेश पोखरियाल निशंक
(D) उपरोक्त में हुई

ANS : B

94. कौन सी नदी उत्तराखंड के रास्ते से होकर नहीं बहती है
(A) झेलम
(B) व्यास
(C) रावी
(D) उपरोक्त में सभी

ANS : D

95. उत्तराखंड में किस जनपद की न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है
(A) रुद्रप्रयाग
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) उधमसिंह नगर

ANS : A

96. दस राजाओं का युद्ध निम्न किस नदी के तट पर लड़ा गया था
(A) सरस्वती
(B) सिन्धु
(C) परुष्णी
(D) व्यास

ANS : C

97. निम्न में से किसने भू-राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार को वैध कर दिया-
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) शेरशाह
(C) मलिक अम्बर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS : B

98. भारत में युद्ध में तोप और बंदूक का प्रयोग प्रथमतया किया था
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) बाबर
(D) अकबर

ANS : C

99. कंप्यूटर में ए.एल.यू का अर्थ है
(A) अमेरिकन लॉजिक यूनिट
(B) अल्टरनेट लोकल यूनिट
(C) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(D) एडवांस लॉजिक यूनिट

ANS : C

100. कार्बन मोनोऑक्साइड एक प्रमुख प्रदूषक है
(A) जल का
(B) हवा का
(C) ध्वनी का
(D) मृदा का

ANS : B


You Can Also Read These Articles :